iPhone 16 Pro Max Price Drop: अगर आप कम कीमत में iPhone 16 Pro Max स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो अमेजन का नया ऑफर आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
Trending Photos
Apple iPhone 16 Pro Max Discount: अगर आप कम कीमत में iPhone 16 Pro Max स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो अमेजन का नया ऑफर आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है. यह पॉपुलर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Apple के इस महंगे iPhone पर अच्छा-खासा डिस्काउंट दे रहा है, जिससे आप इसे कम कीमत में खरीद सकते हैं. अगर आप अपने फोन को अपग्रेड करने का सोच रहे हैं तो यह आपके लिए सही मौका हो सकता है.
iPhone 16 Pro Max ऐप्पल का हाई-एंड स्मार्टफोन है, जिसमें कंपनी ने कई बेहतरीन फीचर्स ऑफर किए हैं. आईफोन का यह मॉडल कई यूजर्स की पहली पसंद भी रहा है. लेकिन, कीमत ज्यादा होने के चलते सभी के लिए इसे खरीद पाना संभव नहीं होता. ऐसे में अमेजन पर मिलने वाले डिस्काउंट की मदद से आप इस सस्ते में खरीद सकते हैं. आइए आपको इस पर मिलने वाले ऑफर के बारे में बताते हैं.
अमेजन पर iPhone 16 Pro Max पर ऑफर
अमेजन पर iPhone 16 Pro Max की कीमत 1,44,900 रुपये है. लेकिन, यह फोन बिना किसी बैंक डिस्काउंट के 6% की छूट पर मिल रहा है, जिससे इसकी कीमत घटकर 1,35,900 रुपये हो गई है. यह कीमत इसकी असल कीमत से 9,000 रुपये कम है. लेकिन, डिस्काउंट यहीं खत्म नहीं होता. अमेजन इस पर बढ़िया एक्सचेंज ऑफर और बैंक डिस्काउंट भी दे रहा है, जिससे आप इस और कम कीमत में खरीद सकते हैं.
एक्सचेंज ऑफर और बैंक डिस्काउंट
इस हैंडसेट पर 27,350 तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. हालांकि, एक्सचेंज होने वाले फोन की कीमत उसकी कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करती है. आपको फोन की डिटेल्स डालकर एक्सचेंज वैल्यू चेक करनी होगी. कीमत को और भी कम करने के लिए आप बैंक ऑफर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने वाले ग्राहकों को 3,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा.
यह भी पढ़ें - फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर ठीक से नहीं कर रहा काम? जानें इसे ठीक करने का तरीका
iPhone 16 Pro Max के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच की LTPO सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है, जो 2868 x 1320 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. इस फोन में Apple का A18 Pro चिप लगा है और यह ऐप्पल इंटेलीजेंस फीचर्स को भी सपोर्ट करता है.
यह भी पढ़ें - बूढ़े होकर कैसे दिखेंगे आप? AI दिखाएगा भविष्य की झलक! जानें कैसे
फोटोग्राफी के लिए फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरे दिए गए हैं, जिसमें 48MP का मेन कैमरा, 12MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस जो 5x ऑप्टिकल जूम के साथ आता है और 48MP का अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 4685mAh की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है.