सावधान! इन 20 ऐप्स को फटाफट कर दें डिलीट, नहीं तो खाली हो सकता है आपका अकाउंट
Advertisement
trendingNow12792753

सावधान! इन 20 ऐप्स को फटाफट कर दें डिलीट, नहीं तो खाली हो सकता है आपका अकाउंट

Malicious Apps: साइबर सुरक्षा कंपनी CRIL ने एक नई रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बताया गया है कि Google Play Store पर 20 खतरनाक ऐप्स मौजूद हैं. आइए आपको इन ऐप्स के बारे में बताते हैं. 

सावधान! इन 20 ऐप्स को फटाफट कर दें डिलीट, नहीं तो खाली हो सकता है आपका अकाउंट

Hacking Apps: साइबर सुरक्षा कंपनी CRIL ने एक नई रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बताया गया है कि Google Play Store पर 20 खतरनाक ऐप्स मौजूद हैं. ये ऐप्स स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ा खतरा हैं. ये ऐप खुद को क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट बताते हैं और यूजर्स की जरूरी जानकारी, जैसे वॉलेट रिकवरी फ्रेज (एक तरह का पासवर्ड), चुराने की कोशिश करते हैं. अगर आपने इनमें से कोई भी ऐप इंस्टॉल किया है, तो तुरंत उसे हटा दें ताकि आप फिशिंग हमलों और नुकसान से बच सकें.

यूजर्स के लिए खतरा
अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं, तो सावधान हो जाइए. भारत में करोड़ों यूजर्स इस समय एक बड़े फिशिंग खतरे का सामना कर रहे हैं. साइबर रीसर्च एंड इंटेलीजेंस लैब्स (CRIL) की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक गूगल प्ले स्टोर पर 20 से ज्यादा ऐसे खतरनाक ऐप्स मिले हैं जो आपकी निजी और पैसों से जुड़ी जानकारी को चुरा सकते हैं.

क्रिप्टो वॉलेट ऐप्स 
ये नकली क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट ऐप्स खास तौर पर वॉलेट रिकवरी फ्रेज चुराने के लिए बनाए गए हैं. वॉलेट रिकवरी फ्रेज आपके DeFi वॉलेट तक पहुंचने की एक जरूरी चाबी होती है. SushiSwap, PancakeSwap, Raydium, Hyperliquid और Suiet Wallet जैसे ऐप्स इस धोखाधड़ी का हिस्सा हैं. जैसे ही कोई यूजर इन ऐप्स को डाउनलोड करता है, ये उनसे 12 शब्दों वाला रिकवरी फ्रेज डालने के लिए कहते हैं. एक बार जब यूजर यह फ्रेज डाल देता है, तो स्कैमर इसे चुरा लेते हैं और यूजर के वॉलेट तक एक्सेस बना लेते हैं.

कैसे काम करते हैं ये ऐप्स?
साइबर अपराधी इन हानिकारक ऐप्स को ऐसे डेवलपर अकाउंट्स का इस्तेमाल करके अपलोड कर रहे हैं जो पहले गेमिंग और वीडियो एडिटिंग टूल्स से जुड़े थे. ये ऐप्स अपनी प्राइवेसी पॉलिसी के अंदर फिशिंग URL छिपाते हैं, जिससे यूजर्स संवेदनशील जानकारी डालने के लिए धोखा खाते हैं. यह धोखाधड़ी और भी ज्यादा विश्वसनीय लगती है क्योंकि ये ऐप्स असली क्रिप्टो वॉलेट ऐप्स के डिजाइन और काम करने के तरीके की नकल करते हैं.

यह भी पढ़ें - सावधान! इन 20 ऐप्स को फटाफट कर दें डिलीट, नहीं तो खाली हो जाएगा आपका अकाउंट

इन ऐप्स को फोन से डिलीट करें 
अगर आपके डिवाइस में इनमें से कोई भी ऐप इंस्टॉल है, तो तुरंत उसे हटा दें ताकि आपके क्रिप्टो फंड्स और निजी डेटा चोरी होने से बच सकें. इन ऐप्स में शामिल हैं.

Suiet Wallet
BullX Crypto
SushiSwap
Raydium
Hyperliquid
OpenOcean Exchange
Pancake Swap
Meteora Exchange
Harvest Finance Blog

यह भी पढ़ें - पुराना फोन चीख-चीखकर कहता है अब तो बदल लो, इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज

सुरक्षित रहने के लिए सुझाव

1. किसी भी क्रिप्टो ऐप को अनाधिकारिक जगहों (थर्ड पार्टी) से डाउनलोड करने से बचें।
2. कभी भी अपना 12-शब्दों वाला रिकवरी फ्रेज किसी अपरिचित ऐप में न डालें.
3. इंस्टॉल करने से पहले हमेशा डेवलपर का नाम जांचें और रिव्यू जरूर पढ़ें.

Trending news

;