एक सरकारी App की मदद से फोन में स्पैम कॉल्स को आने से रोका जा सकता है. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करने की जरूरत होगी.
Trending Photos
TRAI DND App: स्पैम कॉल्स वे अनचाही, कॉल्स होती हैं, जो आमतौर पर किसी प्रमोशन, स्कैम, या मार्केटिंग के मकसद से की जाती हैं. इन कॉल्स की यूजर को कोई जरूरत नहीं होती है. कई बार स्पैम कॉल्स ऐसे टाइम पर आती है जब आराम का समय होता है. ऐसे में इन कॉल्स की वजह से नींद भी डिस्टर्ब हो सकती है. आप एक सरकारी App के जरिए स्पैम कॉल्स पर रोक लगा सकते हैं.
TRAI DND App से रुकेंगे स्पैम कॉल्स
स्पैम कॉल्स से छुटकारा पाने के लिए टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की ओर से डेवलप आपकी मदद कर सकता है. ये App है TRAI DND App. इस App के बारे में हाल ही में प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की ओर से भी जानकारी शेयर की गई है.स्मार्टफोन यूजर्स कम्युनिकेशन को बेहतर ढंग से कंट्रोल इस App की मदद से कर सकते हैं.
यूजर्स इस App को प्ले स्टोर और Apple ऐप स्टोर दोनों से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. इस App की मदद से यूजर्स को टेलीमार्केटिंग कॉल्स और प्रमोशनल मेसेजेस से छुटकारा मिल सकता है. इतना ही नहीं यूजर्स इस App के जरिए यूजर्स अपनी प्रायॉरिटीज के हिसाब से कॉल्स और मैसेज को ब्लॉक या अलाऊ कर सकते हैं. साथ ही टेलीकॉम ऑपरेटर से स्पैम की शिकायत भी कर सकते हैं.
कैसे करें TRAI DND App को एक्टिवेट
सबसे पहले App को डाउनलोड करें.
इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें, इसके लिए आपको OTP वेरिफिकेशन करना होगा.
फिर अपनी प्रयॉरिटीज चुनें: यहां आप फुल DND ऑप्शन या पार्शियल DND ऑप्शन का चुन सकते हैं.
अनचाहा कॉल या मैसेज आने पर Report Spam पर टैप करें.
ये भी पढ़िए
BSNL के 30 दिन वाले सस्ते प्लान ने बढ़ा दी Jio, Airtel और Vi की टेंशन! मिलेगा 90GB हाई स्पीड डेटा
15 हजार से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ OPPO का नया Smartphone; 6000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे ये फीचर्स
सिर्फ 10 मिनट में कूल-कूल कर देगा AC! 4 टिप्स जो गर्मी में कमरे में बना देंगे शिमला-मनाली