Smartphones Launch in July 2025: अगले महीने जुलाई में कई शानदार स्मार्टफोन्स लॉन्च होने जा रहे हैं. इस लिस्ट में Samsung से लेकर OPPO भी शामिल है. जानिए डिटेल्स.
Trending Photos
Smartphones Launch in July 2025: स्मार्टफोन के दीवानों के लिए अच्छी खबर है. अगले महीने जुलाई में कई शानदार स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले है. इस लिस्ट में नथिंग से लेकर OPPO भी शामिल है.कई स्मार्टफोन निर्माता नए बजट और प्रीमियम फोन जुलाई में लॉन्च करेंगे.
Nothing Phone (3) जुलाई में होगा लॉन्च
नथिंग के CEO कार्ल पेई ने पुष्टि की है कि 1 जुलाई को नथिंग फोन (3) लॉन्च होगा. नथिंग फोन 3 में 6.77-इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस हो सकती है. यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट द्वारा ऑपरेट हो सकता है, जिसे 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 50W फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकती है.
Samsung Galaxy Z Fold 7 and Galaxy Z Flip 7
सैमसंग अपनी अगली फोल्डेबल स्मार्टफोन सीरीज Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 को 9 जुलाई 2025 को लॉन्च करने जा रहा है. इस दिन सैमसंग कंपनी न्यूयॉर्क में एक बड़ा इवेंट करेगी, जिसका नाम है Galaxy Unpacked 2025. यह इवेंट भारत में शाम 7:30 बजे शुरू होगा. खबर है कि ये दोनों डिवाइसेज अपने पुराने मॉडल्स की तुलना में थोड़े महंगे होंगे और इनके कई नए कलर ऑप्शन भी देखने को मिल सकते हैं.
Tecno Pova 7
TECNO जल्द ही भारत में अपनी नई POVA 7 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है, जिसमें एक खास और हटके डिजाइन लैंग्वेज दी गई है. इस बार कंपनी ने ग्रीक ‘डेल्टा (Δ)’ चिन्ह से इंस्पायर्ड डिजाइन पेश किया है, जो बदलाव और ट्रांसफॉर्मेशन का प्रतीक माना जाता है. TECNO POVA 7 सीरीज की बिक्री भारत में सिर्फ Flipkart पर 4 जुलाई से शुरू होगी. फोन का टीजर पेज पहले से ही लाइव है, जहां यूजर्स को इसकी डेल्टा थीम और डिजाइन की झलक मिल रही है. TECNO इस फोन को परफॉर्मेंस-ड्रिवन और एक्सप्रेसिव स्मार्टफोन की तरह पेश कर रहा है, जो उन यूजर्स के लिए है जो बदलाव लाने में यकीन रखते हैं.
OPPO RENO 14
इसके अलावा 3 जुलाई को भारत में OPPO रेनो 14 सीरीज लॉन्च होगी.दोपहर के 12 बजे अपकमिंग ओपो मोबाइल पर से पर्दा उठ जाएगा. कंपनी ने इसको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है.
ये भी पढ़िए
इस छोटी सी भूल से AC मशीन हो जाएगी तबाह; इस्तेमाल करने के बाद 85% लोग दोहराते हैं गलती!
ये है ऑल इन वन प्लान! Netflix, Amazon Prime और JioHotstar के साथ कॉलिंग और SMS का भी मजा