Nothing का खुलासा! इस दिन लॉन्च होने जा रहा CMF Phone 2 Pro, जानिए क्या मिलेगा खास
Advertisement
trendingNow12708869

Nothing का खुलासा! इस दिन लॉन्च होने जा रहा CMF Phone 2 Pro, जानिए क्या मिलेगा खास

Nothing 28 अप्रैल 2025 को शाम 6:30 बजे (IST) अपने नए स्मार्टफोन CMF Phone 2 Pro और तीन नए ऑडियो प्रोडक्ट्स को लॉन्च करेगी. यह फोन स्टाइलिश डिजाइन, यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस और अच्छे फीचर्स के साथ आने की उम्मीद है.

 

Nothing का खुलासा! इस दिन लॉन्च होने जा रहा CMF Phone 2 Pro, जानिए क्या मिलेगा खास

Nothing ने अपने सब-ब्रांड CMF by Nothing के नए प्रोडक्ट्स की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है. कंपनी 28 अप्रैल 2025 को शाम 6:30 बजे (IST) अपने नए स्मार्टफोन CMF Phone 2 Pro और तीन नए ऑडियो प्रोडक्ट्स - CMF Buds 2, Buds 2a, और Buds 2 Plus को लॉन्च करेगी. CMF Phone 2 Pro, CMF ब्रांड का दूसरा स्मार्टफोन होगा, जिसे पहली बार सितंबर 2023 में शुरू किया गया था.

डिजाइन को लेकर हो रही चर्चा

यह फोन स्टाइलिश डिजाइन, यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस और अच्छे फीचर्स के साथ आने की उम्मीद है. जो लोग इस इवेंट की जानकारी पहले से पाना चाहते हैं, वे Flipkart.in पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं, जिससे उन्हें लॉन्च और बाकी अपडेट्स की जानकारी मिलती रहेगी.

2020 में शुरू हुई थी कंपनी

Nothing की शुरुआत 2020 में लंदन से हुई थी और इसका मकसद टेक्नोलॉजी को फिर से मजेदार और यूजर्स के लिए दिलचस्प बनाना हैय कंपनी का पहला स्मार्टफोन Phone (1) था, जिसे Time Magazine ने “सबसे बेहतरीन अविष्कारों” में शामिल किया था. खासतौर पर इसके इनोवेटिव डिजाइन की वजह से. इसके बाद 2023 में Phone (2) लॉन्च हुआ, जिसे लोगों और मीडिया दोनों से काफी सराहना मिली. फिर 2024 में कंपनी ने CMF Phone 1 और Phone (2a) सीरीज लॉन्च की, जिन्हें भी बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला.

अब तक Nothing कंपनी ने दुनियाभर में 80 लाख से ज्यादा प्रोडक्ट्स बेचे हैं. इसके पोर्टफोलियो में 5 ऑडियो डिवाइसेज़, 5 स्मार्टफोन्स और 2 स्मार्ट वियरेबल्स शामिल हैं, जो Nothing और CMF by Nothing ब्रांड्स के तहत आते हैं. कंपनी का कुल रेवेन्यू अब 1 बिलियन डॉलर तक पहुंच चुका है. खास बात यह है कि Nothing अपने प्रोडक्ट्स को अपने Nothing Community के साथ मिलकर तैयार करता है, जिसमें 8,000 से ज्यादा निजी इन्वेस्टर्स शामिल हैं.

Trending news

;