Nothing जल्द ही लॉन्च कर सकता है अपना नया स्मार्टफोन! Pokemon वाला टीजर आया सामने
Advertisement
trendingNow12698747

Nothing जल्द ही लॉन्च कर सकता है अपना नया स्मार्टफोन! Pokemon वाला टीजर आया सामने

Nothing जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है. कंपनी ने एक टीजर रिलीज किया है. कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बुलबासौर (Bulbasaur) पोकेमॉन वाला टीजर जारी किया.

symbolic picture
symbolic picture

Nothing New Smartphone: नथिंग या इसका सब-ब्रांड CMF जल्द ही भारतीय बाजार में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है. यूके ब्रांड ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर टीजर पोस्ट किया है. जिससे नए प्रोडेक्ट के लॉन्च होने के बारे में जानकारी मिलती है.

कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बुलबासौर (Bulbasaur) पोकेमॉन टीजर शेयर किया किया है. हालांकि कंपनी ने अभी तक प्रोडेक्ट के नाम की पुष्टि नहीं की है, लेकिन यह अनुमान लगाया जा रहा है कि CMF फोन 2 पिछले साल के CMF फोन 1 का अपडेटेड वर्जन हो सकता है.

बता दें कि महीने की शुरुआत में CMF Phone 2 की कुछ तस्वीरें लीक हुईं थी. जिसमें फोन के मैट फिनिश और ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दिखाई गई. बता दें कि कंपनी ने CMF Phone 1 जुलाई 2024 में भारत में लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन के 6GB RAM और 128GB  स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये में कंपनी ने पेश किया था.

CMF Phone 1  के फीचर्स 

CMF Phone 1  में 6.67 इंच की एमोलेड (AMOLED) डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 500 nits की ब्राइटनेस के साथ आती है. यह फोन एंड्रॉयड 14 पर काम करता है और इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 चिपसेट दिया गया है. 

बैक पैनल की बात करें तो फोन मैट फिनिश के साथ आता है, जो देखने में काफी अच्छी लगती है. बैक पैनल में स्क्रू लगे हैं, जिससे यह खुल भी जाता है. फोन का कैमरा भी काफी जबरदस्त है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 50+2 MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो दूर और पास दोनों की बेहतरीन फोटो क्लिक करता है. सेल्फी के लिए इसमें 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है. सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन ब्लैक, ब्लू, लाइट ग्रीन और ऑरेंज चार कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है. 

ये भी पढ़िए

क्या है Ghibli, जो सोशल मीडिया पर कर रहा ट्रेंड? एक क्लिक में जानें इससे कैसे बना सकते हैं फोटो

अपने मोबाइल पर इस तरह देख सकते हैं सूर्य ग्रहण Live, नोट कर लें टाइम  
 

Trending news

;