Trending Photos
Nothing ने कन्फर्म कर दिया है कि उसका अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nothing Phone (3) जुलाई 2025 में लॉन्च हो रहा है. कंपनी के CEO कार्ल पेई के मुताबिक, यह फोन Nothing का पहला सच्चा फ्लैगशिप डिवाइस होगा. यह स्मार्टफोन न सिर्फ दमदार फीचर्स और नई डिजाइन के साथ आएगा, बल्कि इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की ताकत भी देखने को मिलेगी. लॉन्च से पहले Nothing ने अपने फैंस के लिए एक खास गिवअवे की शुरुआत की है, जिसका नाम है - “Create Your Phone (3)”. इस क्रिएटिव कॉन्टेस्ट में फैंस को मौका मिलेगा नया फोन जीतने का — वो भी बिल्कुल फ्री में.
कैसे लें हिस्सा इस गिवअवे में?
• आपको अपने मन मुताबिक Phone (3) का डिजाइन बनाना है.
• यह डिजाइन किसी भी फॉर्मेट में हो सकता है – डिजिटल आर्ट, 3D रेंडर, हाथ से बना स्केच या फिर AI से बना डिज़ाइन.
• इस डिजाइन को Nothing की ऑफिशियल कम्युनिटी थ्रेड “Create Your Phone (3) – Giveaway Post” में पोस्ट करना होगा.
• पोस्ट करने के बाद ऑफिशियल गिवअवे पोस्ट को लाइक करना जरूरी है, तभी आपकी एंट्री मानी जाएगी.
• एंट्री की आखिरी तारीख 30 जून 2025 है, शाम 6 बजे BST (यानि भारत में रात 10:30 बजे IST).
Nothing ने बताया है कि विनर का चुनाव क्रिएटिविटी और ओरिजिनलिटी के आधार पर किया जाएगा, लेकिन प्रक्रिया रैंडम भी होगी. सभी प्रतिभागियों को गिवअवे के टर्म्स एंड कंडीशन्स जरूर पढ़ने चाहिए.
क्या खास होगा Nothing Phone (3) में?
Nothing ने अभी तक फोन के सारे स्पेसिफिकेशन कन्फर्म नहीं किए हैं, लेकिन लीक्स और रिपोर्ट्स से जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक:
• इसमें Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 या 8 Gen 4 प्रोसेसर हो सकता है.
• 6.7-इंच का 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा.
• फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी शामिल होगा – जो Nothing ब्रांड के लिए पहली बार होगा.
• फ्रंट कैमरा 32MP या 50MP का हो सकता है.
• इसमें 5,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 50W वायर्ड और 20W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.
• डिजाइन में Glyph Interface को और पर्सनलाइज़ किया जाएगा, और इसमें Dot Matrix Glyph फीचर भी आ सकता है.
• सॉफ्टवेयर के तौर पर इसमें नया Nothing OS मिलेगा, जो AI से लैस होगा और स्मार्ट फीचर्स जैसे बेहतर वॉयस इंटरैक्शन, सिस्टम सजेशन और कंटेक्स्ट-आधारित UI प्रदान करेगा.
भारत में कीमत कितनी हो सकती है?
ग्लोबल कीमत करीब €800 (लगभग ₹90,500) बताई जा रही है, लेकिन भारत में इसकी शुरुआती कीमत ₹55,000 से ₹65,000 के बीच हो सकती है.