Trending Photos
Nothing कंपनी का नया स्मार्टफोन Nothing Phone 3 जल्द ही बाजार में दस्तक देने वाला है. कंपनी के CEO Carl Pei ने हाल ही में इसके संभावित दाम को लेकर जानकारी दी है. हालांकि उन्होंने हर देश के लिए सही कीमत नहीं बताई, लेकिन इतना जरूर इशारा दिया है कि यह फोन सस्ता नहीं होगा. जिन लोगों को उम्मीद थी कि यह फोन अफॉर्डेबल रेंज में आएगा, उनके लिए यह थोड़ा निराशाजनक हो सकता है क्योंकि Pei ने बताया है कि इस बार फोन की कीमत में काफी बढ़ोतरी होगी.
कंपनी का होगा पहला फ्लैगशिप फोन
यह कोई चौंकाने वाली बात नहीं है क्योंकि Nothing के को-फाउंडर Akis Evangelidis ने भी बताया है कि यह कंपनी का पहला असली फ्लैगशिप फोन होगा. इसका मतलब है कि इसमें प्रीमियम फीचर्स होंगे और इसकी कीमत भी हाई होगी. एक यूट्यूब चैनल “Android” पर Carl Pei ने एक वीडियो में बताया कि यह फोन करीब EUR 800 (लगभग 90,500 रुपये) में लॉन्च हो सकता है.
भारत में हो सकती है कम कीमत
हालांकि, भारत में इसकी कीमत इतनी ज्यादा होने की उम्मीद नहीं है. यूरोप में आमतौर पर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स की कीमतें ज्यादा होती हैं. साथ ही, Nothing Phone 2 को भारत में Rs 44,999 में लॉन्च किया गया था, इसलिए अचानक 45,000 रुपये की बढ़ोतरी करना मुश्किल लगता है. कंपनी पिछले दो सालों से इस फोन पर काम कर रही है और उसने कहा है कि वह इसमें बेहतरीन AI फीचर्स और हाई परफॉर्मेंस देने की कोशिश कर रही है.
होगी इन फोन्स से टक्कर
Nothing Phone 3 का मुकाबला मार्केट में आने वाले कुछ दूसरे फ्लैगशिप फोन्स से हो सकता है जैसे कि Pixel 9a, जिसकी कीमत भारत में Rs 49,999 है, और iPhone 16e, जिसकी कीमत Rs 59,900 है. इसके अलावा OnePlus 13 की कीमत Rs 69,999 है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि Nothing अपने नए फोन की कीमत Rs 65,000 से कम रख सकता है ताकि वह इन फोन्स को टक्कर दे सके.
कब लॉन्च करने की है प्लानिंग?
अगर कंपनी थोड़ी ही कीमत बढ़ाती है, तो यह फोन Pixel 9a की कीमत के आसपास यानी Rs 49,999 तक भी आ सकता है. सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि कंपनी इसमें कौन-कौन से फीचर्स दे रही है. अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि यह फोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट पर चलेगा या Snapdragon 8 Gen 3 पर.
Pei ने यह जरूर कन्फर्म किया है कि इस बार फोन में प्रीमियम मटीरियल्स, बेहतर परफॉर्मेंस और स्मूद सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस मिलेगा. फोन को इस गर्मी में लॉन्च करने की योजना है, और जैसे-जैसे लॉन्च करीब आएगा, कंपनी इसके फीचर्स के बारे में और जानकारियां देती रहेगी.