Nothing के इस Smartphone की ऐसी दीवानगी, कंपनी बोली- सबसे ज्यादा बिकने वाला मिड रेंज फोन
Advertisement
trendingNow12704056

Nothing के इस Smartphone की ऐसी दीवानगी, कंपनी बोली- सबसे ज्यादा बिकने वाला मिड रेंज फोन

Nothing ने घोषणा की है कि Nothing Phone (3a) सीरीज Flipkart पर सबसे ज्यादा बिकने वाला मिड-रेंज स्मार्टफोन बन गया है. महज एक महीने पहले लॉन्च हुए इस फोन ने पूरे भारत में स्मार्टफोन यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

 

Nothing के इस Smartphone की ऐसी दीवानगी, कंपनी बोली- सबसे ज्यादा बिकने वाला मिड रेंज फोन

Nothing कंपनी का नया Phone (3a) सीरीज लॉन्च होते ही भारतीय बाजार में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर चुका है. लंदन बेस्ड टेक्नोलॉजी कंपनी Nothing ने घोषणा की है कि यह सीरीज Flipkart पर सबसे ज्यादा बिकने वाला मिड-रेंज स्मार्टफोन बन गया है. महज एक महीने पहले लॉन्च हुए इस फोन ने पूरे भारत में स्मार्टफोन यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. Nothing के मुताबिक, Phone (3a) सीरीज की सफलता इसके शानदार डिजाइन, दमदार परफॉर्मेंस और बेहतरीन यूजर एक्सपीरियंस पर आधारित है. यह उपलब्धि तब हासिल हुई है जब IDC इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पूरी स्मार्टफोन इंडस्ट्री में सेल्स में गिरावट देखी जा रही है.

Nothing का नया रिकॉर्ड: 2025 की शुरुआत में बड़ी उपलब्धि

Nothing के को-फाउंडर और इंडिया प्रेसिडेंट Akis Evangelidis ने इस सफलता पर कहा, '2024 में सबसे तेजी से बढ़ने वाले ब्रांड के रूप में पहचान मिलने के बाद, हम 2025 में और भी ज्यादा जोश के साथ आगे बढ़ रहे हैं. भारत में Phone (3a) सीरीज को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, जिससे यह मिड-रेंज सेगमेंट में एक अनोखा विकल्प बन गया है. इस कैटेगरी में पिछले कुछ वर्षों में ज्यादा इनोवेशन देखने को नहीं मिला था, लेकिन Phone (3a) सीरीज ने इस ट्रेंड को तोड़ दिया है.'

इसी तरह, Flipkart की वाइस प्रेसिडेंट - मोबाइल्स और ट्रैवल डिपार्टमेंट की हेड, Smrithi Ravichandran ने कहा, 'भले ही स्मार्टफोन मार्केट इस समय धीमी रफ्तार से बढ़ रहा हो, लेकिन Phone (3a) सीरीज ने पिछले छह महीनों में अपनी प्राइस रेंज में सबसे शानदार लॉन्च किया है. इसमें कोई शक नहीं कि यह स्मार्टफोन साल 2025 में अपने कैटेगरी में टॉप परफॉर्मर बनेगा. इस सफलता से यह भी साफ हो गया है कि भारतीय बाजार में Nothing ब्रांड की जबरदस्त संभावनाएं हैं और यह एक ऐसा ब्रांड है, जिसे आगे देखने की जरूरत है.'

Nothing Phone (3a) और Phone (3a) Pro के दमदार फीचर्स

1. कैमरा क्वालिटी:
• Nothing Phone (3a) Pro में 60x अल्ट्रा जूम के साथ पेरिस्कोप कैमरा दिया गया है.
• फ्रंट कैमरा: 50MP कैमरा जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है.
• स्टैंडर्ड Phone (3a) में 50MP का मेन सेंसर, सोनी अल्ट्रा-वाइड लेंस, और 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

2. प्रोसेसर और बैटरी:
• दोनों डिवाइसेज में Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर लगा है, जो फास्ट और स्मूथ परफॉर्मेंस देता है.
• 5000mAh बैटरी दी गई है, जो पूरे दिन चल सकती है.
• 50W फास्ट चार्जिंग से फोन को 20 मिनट से कम समय में पूरा चार्ज किया जा सकता है.

3. डिस्प्ले और गेमिंग एक्सपीरियंस:
• फोन में 6.77-इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है.
• 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट से वीडियो और गेमिंग का एक्सपीरियंस शानदार बनता है.⸻

Trending news

;