Trending Photos
Nothing कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन Nothing Phone 3a Series की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है. इस सीरीज में एक बेस मॉडल Nothing Phone 3a और एक Pro वेरिएंट शामिल होने की उम्मीद है. हाल ही में इस स्मार्टफोन के कथित हाथों-हाथ लिए गए इमेज भी ऑनलाइन सामने आए हैं. पिछले साल, कंपनी ने Nothing Phone 2a और Phone 2a Plus को बाजार में उतारा था. आइए जानते हैं फोन के बारे में डिटेल में...
Nothing Phone 3a Launch Date
भारत में Nothing Phone 3a सीरीज को 4 मार्च 2025 को लॉन्च किया जाएगा, यह इवेंट दोपहर 3:30 बजे (IST) आयोजित होगा. भारतीय ग्राहकों के लिए यह स्मार्टफोन Flipkart पर उपलब्ध होगा. Nothing कंपनी ने संकेत दिए हैं कि इस बार फोन का डिजाइन और कैमरा पहले से बेहतर होगा. हालांकि, कंपनी ने अभी तक सीरीज में शामिल सभी मॉडल्स के नाम की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस लॉन्च में Nothing Phone 3a और Nothing Phone 3a Pro शामिल होंगे.
Phone (3a) Series. Power in perspective.
4 March 10 AM GMT. pic.twitter.com/auesJycJQy
— Nothing (@nothing) January 30, 2025
Nothing Phone 3a से क्या हैं उम्मीदें?
Nothing Phone 3a को दो वेरिएंट्स (8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज) में पेश किए जाने की उम्मीद है. वहीं, Pro वेरिएंट केवल 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के ऑप्शन में आ सकता है. इस स्मार्टफोन को ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है और इसका मॉडल नंबर A059 हो सकता है.
Nothing Phone 3a में Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है. इसमें 6.8 इंच की फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. इसके अलावा, फोन में 5000mAh की बैटरी होगी, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है.
Nothing Phone 3a के कैमरा सेटअप में यह स्पेसिफिकेशंस हो सकते हैं. एक 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, दूसरा 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस (2x ऑप्टिकल जूम के साथ) और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा. फ्रंट कैमरे की बात करें तो यह फोन 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा ऑफर कर सकता है.