Nothing का अल्‍ट्रा स्लिम CMF Phone 2 Pro आज होगा लॉन्‍च; कम कीमत में मिलेंगे धांसू फीचर्स!
Advertisement
trendingNow12733477

Nothing का अल्‍ट्रा स्लिम CMF Phone 2 Pro आज होगा लॉन्‍च; कम कीमत में मिलेंगे धांसू फीचर्स!

Nothing का अल्‍ट्रा स्लिम CMF Phone 2 Pro आज लॉन्च होने जा रहा है. स्मार्टफोन में कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे. CMF Phone 1 के मुकाबले ये स्मार्टफोन बेहतरीन परफॉर्मेंस देगा.

symbolic picture
symbolic picture

Nothing CMF Phone 2 Pro: Nothing का CMF Phone 2 Pro आज लॉन्च होने जा रहा है.  पिछले महीने Phone 3a और 3a Pro को लॉन्च कंपनी ने किया था. 

इस फोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. फिलहाल कंपनी की ओर से सेल की तारीख की घोषणा नहीं की गई है. इस फोन के साथ कंपनी 3 नए ऑडियो प्रोडक्ट्स  CMF Buds 2, CMF Buds 2a, और CMF Buds 2 Plus भी पेश करेगी. 

खासतौर पर गेमिंग और तेज परफॉर्मेंस के लिए CMF Phone 2 Pro  को डिजाइन किया गया है. ये स्मार्टफोन BGMI जैसे गेम्स को 120fps पर चला सकता है. साथ ही इस स्मार्टफोन काटच सैंपलिंग रेट 1000Hz है. इस वजह से स्मार्टफों की क्रीन बहुत रेस्पॉन्सिव हो जाती है. इसके अलावा स्मार्टफोन के नेटवर्क परफॉर्मेंस में 53% का सुधार बताया जा रहा है. 

Nothing CMF Phone 2 Pro प्रोसेसर

फोन का डिजाइन काफी स्लिम हो हल्का होगा. जिससे यह ट्रैवल या रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. MediaTek का Dimensity 7300 Pro प्रोसेसर CMF Phone 2 Pro में देखने को मिल सकता है.

कंपनी की माने तो  नया चिपसेट पिछले साल के CMF Phone 1 के मुकाबले बेहतरीन परफॉर्मेंस देगा.  इसके अलावा स्मार्टफोन में नेक्स्ट जनरेशन का NPU देखने को मिलेगा जो प्रति सेकंड 4.8 ट्रिलियन ऑपरेशन्स कर सकेगा.

Nothing CMF Phone 2 Pro कैमरा

कैमरा की बात करें तो स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरे देखने को मिलेंगे जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस जो 2x ऑप्टिकल जूम और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस होगा.

हालांकि, अभी इस फोन की पूरी स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आई हैं, फोन में प्लास्टिक साइड्स, एक स्क्रू से जुड़ा नया बैक डिजाइन, और मैट फिनिश के साथ शाइनी लुक देखने को मिलेगा. नीचे की ओर CMF by Nothing का लोगो भी देखने को मिलेगा. रिपोर्ट्स की माने तो CMF Phone 2 Pro की संभावित कीमत लगभग 20,000 रुपये हो सकती है.

ये भी पढ़िए 

51,999 वाले इस तगड़े स्मार्टफोन पर मिल रहा सीधा 54% का डिस्काउंट; 256GB मिलेगा स्टोरेज

चाइना के 'माल' DeepSeek में है बड़ी खामी! यूज करने से पहले जानें Baidu को-फाउंडर ने क्या कहा?

Trending news

;