सोशल मीडिया को लेकर इस वक्त जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. हर उम्र वर्ग के लोग हर नए प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हो जाते हैं. हालांकि, अब खबर आ रही है कि एक ऐप से लगभग 72,000 महिलाओं की सेल्फी हैक कर ली गई हैं.
Trending Photos
अमेरिकन डेटिंग ऐप Tea App को लेकर इन दिनों काफी चर्चा है. सीन कुक ने इस ऐप को खासतौर पर महिलाओं के लिए बनाया है. हालांकि, अब बताया जा रहा है कि इस डेटिंग ऐप को हैक कर लिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे 4Chan नाम के एक यूजर प्लेटफॉर्म ने ही हैक कर दिया है. यहां बहुत सारी ऐसा महिला यूजर्स हैं जिनकी प्रोफाइल प्राइवेट रखी गई है. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक इन यूजर्स की प्राइवेसी में सेंधमारी हुई और लगभग 72,000 यूजर आईडी को अपना हैक कर लिया है. मतलब साफ है कि अब बाकी सभी यूजर्स की पर्सनल डिटेल्स खतरे में पड़ गई है.
पुराना स्टोरेज हुआ हैक
Tea ऐप की प्रवक्ता ने इस मामले को लेकर AFP से बात करते हुए बताया है कि शुरुआती जांच में फिलहाल इतना ही पता चल पाया है कि हैकरों ने Tea ऐप का पुराना स्टोरेज सिस्टम हैक किया है. इसमें वो तस्वीरें थीं जो यूजर्स ने फरवरी 2024 से पहले ऐप पर अपलोड की थीं. प्रवक्ता ने आगे कहा कि जिन तस्वीरों को हैकर्स ने चुराया है, उनमें करीब 13,000 सेल्फियां और फोटो आईडी शामिल हैं. ये वही तस्वीरें हैं जो यूजर्स ने अपनी पहचान साबित करने के लिए Tea ऐप पर अपलोड की थीं. कंपनी ने कहा कि बाकी तस्वीरें उन पोस्ट्स, कमेंट्स या मैसेजेज से ली गई थीं, जो Tea ऐप पर पब्लिकली दिखाई देती थीं.
फोन नंबर नहीं निकाल पाए हैकर्स
Tea ऐप के मुताबिक, हैकर्स को किसी भी यूजर का ईमेल एड्रेस या फोन नंबर नहीं मिला है यानी ये जानकारी सुरक्षित है. Tea ऐप की वेबसाइट पर लिखा है, 'इस प्लेटफॉर्म पर 16 लाख से ज्यादा महिलाएं जुड़ी हुई हैं, जो यहां प्राइवेट तरीके से अपने डेटिंग अनुभव और सलाह शेयर कर सकती हैं. ये ऐप महिलाओं को एक साथ जुड़ने और अपने अनुभवों से दूसरों की मदद करने का मौका देता है.' इस ऐप ने सभी का ध्यान खींचा है. इसका मकसद है कि महिलाएं डेटिंग के दौरान गलत या परेशान करने वाले पुरुषों से बच सकें, और उन्हें अपने संभावित पार्टनर के बारे में पहले से जानकारी मिल सके.
सामने आई जानकारी
Tea ऐप से चुराई गई कुछ आईडी कार्ड की तस्वीरें, जैसे ड्राइविंग लाइसेंस 4Chan नाम की वेबसाइट पर पोस्ट हुए हैं. यह साइट उन लोगों के बीच मशहूर है जो महिलाओं के खिलाफ सोच रखते हैं और जहां अक्सर भ्रामक जानकारी फैलाई जाती है. इसका खुलासा Reddit और दूसरी साइट्स पर शेयर किए गए स्क्रीनशॉट्स के सामने आने के बाद हुआ.
महिलाओं के लिए बड़ खतरा
साइबर सिक्योरिटी कंपनी Bugcrowd के हेड Trey Ford का कहना है कि यह डाटा चोरी महिलाओं के लिए बहुत बड़ा खतरा बन सकता है, क्योंकि जब किसी का यूजरनेम उसके असली नाम और घर के एड्रेस से जुड़ जाता है तो उसे पीछा करना या पहचान की चोरी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने कहा, 'पहचान की चोरी तो सिर्फ शुरुआत है, असली खतरे इससे भी ज्यादा भयानक होते हैं.'
FAQ:
Q1. Tea App क्या है?
Ans. Tea एक अमेरिकी डेटिंग ऐप है जहां महिलाएं गुमनाम रूप से अपने डेटिंग अनुभव और चेतावनी (रेड फ्लैग्स) शेयर कर सकती हैं.
Q2. डेटा लीक में क्या-क्या चुराया गया?
Ans. करीब 72,000 तस्वीरें, जिनमें 13,000 सेल्फियां और फोटो आईडी शामिल थीं. बाकी पोस्ट्स, कमेंट्स और मैसेजेज से तस्वीरें ली गईं हैं.
Q3. क्या ईमेल या फोन नंबर भी लीक हुए हैं?
Ans. नहीं, Tea ऐप ने बताया है कि ईमेल एड्रेस और फोन नंबर सुरक्षित हैं.
Q4. यह डेटा लीक कैसे हुआ?
Ans. हैकर्स ने Tea ऐप के पुराने स्टोरेज सिस्टम को एक्सेस किया, जिसमें फरवरी 2024 से पहले अपलोड की गई तस्वीरें थीं.