Pune Tourism: पुणे में एडवेंचर का डबल डोज! 8 मशहूर जगहों पर जल्द शुरू होगा रोपवे
Advertisement
trendingNow12689071

Pune Tourism: पुणे में एडवेंचर का डबल डोज! 8 मशहूर जगहों पर जल्द शुरू होगा रोपवे

पुणे घूमने का मजा अब दोगुना होने वाला है! एडवेंचर और रोमांच के शौकीनों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. जल्द ही पुणे की 8 मशहूर पर्यटन स्थलों पर रोपवे की सुविधा शुरू होने जा रही है.

Pune Tourism: पुणे में एडवेंचर का डबल डोज! 8 मशहूर जगहों पर जल्द शुरू होगा रोपवे

पुणे घूमने का मजा अब दोगुना होने वाला है! एडवेंचर और रोमांच के शौकीनों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. जल्द ही पुणे की 8 मशहूर पर्यटन स्थलों पर रोपवे की सुविधा शुरू होने जा रही है. इन रोपवे के जरिए न सिर्फ इन पर्यटन स्थलों तक पहुंचना आसान होगा, बल्कि सफर का आनंद भी रोमांचक हो जाएगा. केंद्र सरकार की ‘परवतमाला योजना’ के तहत इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है, जिसका मकसद पहाड़ी क्षेत्रों का विकास और पर्यटन को बढ़ावा देना है.

पुणे जिले में शिवनेरी किला, भीमाशंकर, सिंहगढ़ और राजगढ़ जैसे ऐतिहासिक किले और धार्मिक स्थल हर साल लाखों पर्यटकों को अट्रैक्ट करते हैं. हालांकि, यहां पहुंचने में कई बार लोगों को दुर्गम रास्तों का सामना करना पड़ता है. लेकिन रोपवे बन जाने के बाद, लोग कम समय में और आसानी से इन स्थानों तक पहुंच सकेंगे. इसके चलते पर्यटकों की संख्या में बड़ा इजाफा होने की उम्मीद है, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बूस्ट मिलेगा.

इन 8 जगहों पर बनेगा रोपवे
केंद्र सरकार की योजना के तहत पुणे के 8 प्रमुख पर्यटन स्थलों पर रोपवे का निर्माण किया जाएगा:
* खंडोबा मंदिर, निमगांव (खेड तालुका)
भीमाशंकर (खेड तालुका)
शिवनेरी किला (जुन्नर तालुका)
लेण्याद्री (जुन्नर तालुका)
दर्या घाट (जुन्नर तालुका)
सिंहगढ़ किला (पुणे तालुका)
जेऊरि (पुरंदर तालुका)
राजगढ़ किला (वेल्हे तालुका)

प्रोजेक्ट का ऑपरेशन और भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया
इस प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी राष्ट्रीय राजमार्ग लॉजिस्टिक्स प्रबंधन लिमिटेड (NHLML) को सौंपी गई है. राज्य सरकार ने हाल ही में रोपवे प्रोजेक्ट को मंज़ूरी दे दी है और इसके लिए आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिया गया है. भूमि अधिग्रहण के लिए दो ऑप्शन रखे गए हैं- यदि जमीन सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) की है, तो इसे NHLML को 30 साल की लीज पर दिया जाएगा. वहीं, प्राइवेट या सरकारी जमीन को PWD अधिग्रहित करके NHLML को सौंपेगा.

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, अर्थव्यवस्था को फायदा
रोपवे बनने के बाद इन पर्यटन स्थलों तक पहुंचना न सिर्फ आसान होगा बल्कि यात्रा का अनुभव भी यादगार हो जाएगा. इससे क्षेत्र में पर्यटकों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी, जिससे स्थानीय बिजनेस, होटल, रेस्तरां और गाइड सेवाओं को भी फायदा मिलेगा. इसके अलावा, इन क्षेत्रों में सड़क और अन्य बुनियादी ढांचे का भी विकास होगा.

Trending news

;