रिटायर्ड होने के बाद इस देश में क्यों बसने के लिए जा रहे बुजुर्ग? वजह सुनकर आप भी कहेंगे- बिल्कुल सही किया...
Advertisement
trendingNow12813713

रिटायर्ड होने के बाद इस देश में क्यों बसने के लिए जा रहे बुजुर्ग? वजह सुनकर आप भी कहेंगे- बिल्कुल सही किया...

Best Countries For Retirees: अब कई रिटायर्ड लोग अपने ही देश में रुकने की बजाय एक नए देश में बसने का फैसला कर रहे हैं और वह देश है खूबसूरत. वजह साफ है: कम खर्च में बेहतर जीवनशैली, सुंदर समुद्रतट, स्वादिष्ट खाना, बेहतरीन हेल्थकेयर और घूमने-फिरने के लिए ढेर सारी जगहें.

 

रिटायर्ड होने के बाद इस देश में क्यों बसने के लिए जा रहे बुजुर्ग? वजह सुनकर आप भी कहेंगे- बिल्कुल सही किया...

Retired Americans Moving To Spain: अब कई रिटायर्ड लोग अपने ही देश में रुकने की बजाय एक नए देश में बसने का फैसला कर रहे हैं और वह देश है स्पेन. वजह साफ है: कम खर्च में बेहतर जीवनशैली, सुंदर समुद्रतट, स्वादिष्ट खाना, बेहतरीन हेल्थकेयर और घूमने-फिरने के लिए ढेर सारी जगहें. अमेरिका के फ्लोरिडा, जॉर्जिया और साउथ कैरोलिना जैसे राज्यों की बजाय अब लोग स्पेन को ज़िंदगी का नया ठिकाना बना रहे हैं. InterNations की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्पेन में रहने वाले अमेरिकन रिटायरीज को सबसे बेहतर जीवन गुणवत्ता और भरपूर फुर्सत के पल मिलते हैं. यही वजह है कि स्पेन यूरोप में रहने के लिए पहला पसंदीदा देश बन गया है.

आखिर क्यों भा रहा है स्पेन?

स्पेन सिर्फ खूबसूरत ही नहीं, बल्कि सुविधाओं में भी आगे है. 2025 हेल्थकेयर इंडेक्स में स्पेन 10वें स्थान पर है, जबकि अमेरिका 38वें स्थान पर है. यानि वहां इलाज की सुविधाएं सस्ती और अच्छी हैं. टैक्स सिस्टम थोड़ा कड़ा है क्योंकि स्पेन वर्ल्डवाइड टैक्सेशन प्रणाली पर चलता है. लेकिन, फोर्ब्स के अनुसार, बुजुर्गों को कई मामलों में छूट भी दी जाती है जैसे इनहेरिटेंस टैक्स, प्रॉपर्टी टैक्स और हेल्थकेयर सुविधा. 65 साल से ऊपर वालों को विशेष लाभ भी मिलते हैं, जिससे टैक्स का बोझ कम महसूस होता है.

रिटायरीज के लिए नंबर वन देश

ग्लोबल सिटिजन्स सॉल्यूशन की 2025 रिपोर्ट में भी स्पेन को अमेरिकन रिटायरीज के लिए नंबर वन देश बताया गया है. वहां महीने का औसत खर्च सिर्फ $2000 से $2500 (16 से 20 हजार रुपये) के बीच रहता है, जिसमें किराया भी शामिल है. रिटायर्ड अमेरिकन महिला मार्शा स्कारबरो ने अपनी कहानी शेयर की और बताती हैं कि उन्होंने स्पेन शिफ्ट होने के लिए कैसे तैयारी की. उन्होंने फाइनेंशियल दस्तावेज जुटाए, FBI से रिपोर्ट मंगवाई, मेडिकल सर्टिफिकेट लिया और स्पेनिश हेल्थ इंश्योरेंस भी खरीदा. फिर बैंक स्टेटमेंट, पासपोर्ट फोटो, ऑनलाइन फॉर्म और फीस के साथ सारी चीजों का स्पेनिश में अनुवाद करवाया.

जो लोग रिटायरमेंट के बाद पढ़ाई या नौकरी नहीं करना चाहते, वो नॉन ल्यूक्रटिव वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा विजिटर वीजा भी है, जो 9 महीने तक वैध होता है, जिससे लोग पहले अनुभव ले सकते हैं और फिर पक्का फैसला कर सकते हैं. अमेरिका में बढ़ती महंगाई और सोशल सिक्योरिटी में संभावित कटौती को देखते हुए अब अमेरिकी बुजुर्ग स्पेन जैसे देश में जाकर कम पैसों में अच्छा जीवन जीने को तरजीह दे रहे हैं.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;