पानी के अंदर से दागा 11 सौ किलो का बम, यूक्रेन ने रूस को फिर दहलाया, धराशायी किया क्रीमिया का पुल
Advertisement
trendingNow12785824

पानी के अंदर से दागा 11 सौ किलो का बम, यूक्रेन ने रूस को फिर दहलाया, धराशायी किया क्रीमिया का पुल

Russia Ukraine War: यूक्रेन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन को एक और करारी चोट दी है. उसने रूस औऱ क्रीमिया प्रायद्वीप को जोड़ने वाले पुल को ही धमाके से उड़ा दिया है. इससे पहले वो ड्रोन अटैक से रूस के 41 लड़ाकू विमान ध्वस्त कर चुका है.

Crimea bridge explosion
Crimea bridge explosion

Russia Ukraine bridge explosion crimea: यूक्रेन ने एक हफ्ते के भीतर दूसरी बार बड़ी तबाही मचाई है. 1 जून को ड्रोन हमले के बाद इस बार उसने पानी के अंदर धमाका किया है, जिससे रूस हिल गया है. यूक्रेन ने रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाले विशालकाय पुल के एक हिस्से को धमाके से उड़ा दिया गया है. बताया जा रहा है कि 11 सौ किलो से ज्यादा विस्फोटक के जरिये धमाका किया गया और पुल को उड़ा दिया गया. ये पुल रूस और क्रीमिया प्रायद्वीप के बीच अहम लिंक है. इससे क्रीमिया पर कब्जा जमाए बैठे रूस को तगड़ा झटका लगा है. 

ड्रोन अटैक के बाद SBU का नया कारनामा
यूक्रेन की खुफिया एजेंसी (SBU) ने रूस और क्रीमिया को जोड़ने वाले 13 किलोमीटर लंबे पुल को फिर निशाना बनाया है. इस बार अंडर वॉटर ऑपरेशन कर रूस और क्रीमिया को जोड़ने वाले ब्रिज को निशाना बनाया है. रूस ने 2013 में क्रीमिया को यूक्रेन से छीन लिया था. यूक्रेन ने ये धमाका रूसी सेना को हथियारों की आपूर्ति रोकने के लिए की है. क्रीमिया के जरिये रूस लगातार यूक्रेन के सीमावर्ती इलाकों में हवाई हमले कर रहा है. 

सीक्रेट मिशन के तहत यूक्रेन ने क्रीमिया ब्रिज पर तीसरी बार धावा बोला है. पुल को पानी के अंदर साधने वाले खंभों में विस्फोटक उसमें धमाका किया गया. इससे पुल काम करने लायक नहीं रहा. इस ऑपरेशन में 1100 किलो विस्फोटक इस्तेमाल किया गया.

यूक्रेन ने तड़के 5 बजे के करीब ये धमाका किया, जब सुरक्षा थोड़ी ढीली रहती है. उसने कई महीनों तक रेकी कर क्रीमियाई ब्रिज को जमींदोज करने का ऑपरेशन रचा. 13 किमी लंबा ये पुल अब किसी भी वक्त पूरी तरह गिर सकता है.

रूस की कमजोर नस को दबाया
क्रीमियन पुल को केर्च ब्रिज भी कहते हैं.रूस और क्रीमिया के बीच ये रेल एंड रोड ब्रिज जीवनरेखा की तरह है. रूस ने क्रीमिया पर कब्जे के बाद ये पुल तैयार कराया. रूस इसी पुल के जरिये हथियारों और सैनिकों को यूक्रेन भेजता है.

पहले भी पुल को बनाया निशाना
यूक्रेन ने इससे पहले अक्टूबर 2022 में पुल को टारगेट किया था. तब बारूद से भरे ट्रक से ब्रिज को नुकसान पहुंचाया गया था. दूसरा हमला जुलाई 2023 में हुआ था. इसमें पुल के दो हिस्सों को गिरानेके लिए अंडरवॉटर ड्रोन का इस्तेमाल किया गया.

रूस पर सबसे भयंकर ड्रोन हमले का मास्टरमाइंड सामने आया, यूक्रेन के सीक्रेट एजेंट ने किराये के कमरे से कैसे मचाई तबाही

1 जून को ड्रोन अटैक
यूक्रेन ने इससे पहले 1 जून को रूस के चार वायुसेना ठिकानों को उसी की सरजमीं से निशाना बनाया था. ड्रोन अटैक के जरिये उसके 41 लड़ाकू विमानों को ध्वस्त किया गया था. इसमें परमाणु हमला करने में सक्षम बमवर्षक विमान भी शामिल थे.

550 दिनों का सीक्रेट प्लान... 40 लड़ाकू विमान और 4 एयरबेस तबाह, यूक्रेन ने रूस से चुकाया 29 साल पुराना बदला

 

Trending news

;