Trump Vs Musk: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उद्योगपति एलन मस्क के बीच विवाद में अब दूसरे लोग भी पिसते नजर आ रहे हैं. ताजा वाकया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्टीफन मिलर का है, जो ट्रंप के करीबी रहे हैं.
Trending Photos
Trump Vs Musk: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला सीईओ एलन मस्क के बीच जंग का असर अब व्हाइट हाउस के कर्मचारियों पर भी पड़ रहा है. ऐसा ही एक जोड़ा स्टीफन मिलर और केटी मिलर है. हैरत की बात ये है कि स्टीफन तो डोनाल्ड ट्रंप के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं, जबकि केटी मिलर ने मस्क का पक्ष लिया है.
स्टीफन मिलर अमेरिकी सरकार में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और नीतिगत मामले में उप निदेशक हैं. वो ट्रंप के बेहद करीबी हैं. मिलर अवैध प्रवासियों की घुसपैठ को लेकर आवाज बुलंद करते रहे हैं. ट्रंप के पहले कार्यकाल में भी स्टीफन मिलर उनके साथ खड़े दिखाई दिए . खासकर मुस्लिम देशों और उनके अप्रवासियों को लेकर ट्रंप के सख्त रुख के पीछे मिलर का ही हाथ माना जाता है.
स्टीफन की पत्नी केटी पहले अमेरिका के प्रशासनिक सुधार विभाग (DOGE) में मस्क की एडवाइजर के रूप में काम कर रही थीं. लेकिन मस्क और ट्रंप की जंग के बीच उन्होंने टेस्ला सीईओ से वफादारी निभाई और व्हाइट हाउस में अपना पद छोड़ दिया. मस्क के मई में इस्तीफे के साथ ही केटी ने भी नौकरी छोड़ दी. केटी अब मस्क की कंपनी टेस्ला और स्पेसएक्स के सूचना विभाग से जुड़ गई हैं.
गौरतलब है कि मस्क ने पिछले 10 दिनों के पहले ट्रंप का साथ छोड़ दिया था और उन पर संगीन आरोप भी लगाए थे. उन्होंने ट्रंप का नाम एपस्टीन फाइल्स से भी जोड़ा, जो सेक्स स्कैंडल था. वहीं मस्क ने ट्रंप के भारीभरकम बजट की भी धज्जियां उड़ाई हैं. इसे अमेरिकी जनता को कर्ज में डुबाने का आरोप लगाया है.