Dubai Ruler: 1949 में जन्मे शेख मोहम्मद ने कई अहम भूमिकाएं निभाई हैं. वे 1971 में रक्षा मंत्री बने. इसके बाद में दुबई के क्राउन प्रिंस रहे और 2006 में दुबई के शासक नियुक्त हुए. उसी साल वे संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भी बने.
Trending Photos
Dubai: दुबई के हुक्मरान शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में उन्हें पब्लिक ट्रान्सपोर्ट का इस्तेमाल करते देखा जा सकता है. इतना ही नहीं, यूएई के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को एक स्टेशन पर आम मुसाफिरों की तरह ट्राम का इंतज़ार करते हुए और ट्राम में दूसरे मुसाफिरों के साथ सफर करते हुए देखा गया. उनकी सादगी की खूब तारीफ हो रही है.
दुबई के रोड्स एंड ट्रान्सपोर्ट अथॉरिटी (RTA) द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा की गई एक क्लिप में शेख मोहम्मद ट्राम स्टेशन पर अफसरों से बात करते और आसपास के माहौल का जाइजा करते नजर आ रहे हैं. वहीं, इससे पहले टिकटॉक पर पहले आए एक और वीडियो में दुबई के हुक्मरान एक भीड़-भाड़ वाली ट्राम में बैठे दिखाई दे रहे हैं. वह मुसाफिरों से सहजता से बातचीत कर रहे हैं.
वीडियो को रीपोस्ट करने वाले एक इंस्टाग्राम यूजर के कैप्शन के मुताबिक, दुबई के एक शहरी ने उस लम्हा को अपने कैमरे कैद कर लिया, जब शेख मोहम्मद पब्लिक ट्रान्सपोर्ट का इस्तेमाल करके काम से घर लौट रहे थे. इसके बाद यूजर से वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. एक यूज़र ने वीडियो पर टिप्पणी की, 'यह वाकई कमाल का काम है, क्योंकि वह वास्तविक दुनिया से जुड़े रहते हैं, इसलिए दुबई की आम जनता से जुड़ पाते हैं.' वह एक प्रेरणा और अद्भुत नेता हैं. अल्लाह उन्हें और भी खुशहाल और सेहतमंद लंबी जिंदगी अता करे.'
एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'एक सच्चा नेता.' जबकि किसी और ने लिखा, 'दुनिया में आपके जैसा कोई नेता नहीं. आप धन्य हों और लंबी उम्र पाएं, आमीन.' वहीं, एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, 'दुबई बहुत सेफ है, और यह सब उसके शासक की वजह से है. उन्हें सलाम.'
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब शेख मोहम्मद ने पब्लिक ट्रान्सपोर्ट का इस्तेमाल किया हो. खलीज टाइम्स के मुताबिक, 2023 में आरटीए ने दुबई मेट्रो में उनके सफ़र का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें इस बात पर ध्यान दिलाया गया था कि शासक अक्सर शहर की ट्रान्सपोर्टेशन सिस्टम का इस्तेमाल कैसे करते हैं.' शेख मोहम्मद ने दुबई मेट्रो के डेवलेपमेंट में भी अहम भूमिका निभाई. 9 सितंबर, 2009 को आधिकारिक तौर पर मेट्रो का शुभारंभ करने के लिए सबसे पहले नोल कार्ड का इस्तेमाल उन्होंने ही किया था. आज, दुबई मेट्रो दुनिया का सबसे लंबा बिना ड्राइवर के रेल नेटवर्क है और शहर की ट्रान्सपोर्ट सिस्टम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
Dubai commuters were in for a surprise when His Highness Sheikh Mohammed bin Rashid Al Maktoum, Ruler of Dubai, was spotted riding the Dubai Tram during an unannounced visit. #NewsofBahrain #News #Bahrain #NOBDigital #Dubai pic.twitter.com/5IXoZc0dLJ
— Ashen Tharaka (@AshenTharakaG) July 22, 2025
1949 में जन्मे शेख मोहम्मद ने कई अहम भूमिकाएं निभाई हैं. वे 1971 में रक्षा मंत्री बने. इसके बाद में दुबई के क्राउन प्रिंस रहे और 2006 में दुबई के शासक नियुक्त हुए. उसी साल वे संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भी बने. सियासत के अलावा, उन्हें एक कवि, घुड़सवार और अमीराती परंपराओं में गहरी आस्था रखने वाले शख्स के रूप में भी जाना जाता है.
FAQs
सवाल: दुबई मेट्रो कब बना?
जवाब: दुबई मेट्रो का कंस्ट्रक्शन कार्य 2006 में शुरू हुआ और इसका उदद्घाटन 9 सितंबर 2009 को हुआ.
सवाल: शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम कब दुबई के शासक बने थे?1949 में जन्मे शेख मोहम्मद ने कई कई अहम भूमिकाएं निभाई हैं. वे 1971 में रक्षा मंत्री बने. इसके बाद में दुबई के क्राउन प्रिंस रहे और 2006 में दुबई के शासक नियुक्त हुए. उसी साल वे संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भी बने. सियासत के अलावा, उन्हें एक कवि, घुड़सवार और अमीराती परंपराओं में गहरी आस्था रखने वाले शख्स के रूप में भी जाना जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी संपत्ति लगभग 1.1 से 1.4 लाख करोड़ रुपये है. इसके अलावा उनके पास महल, लग्जरी होटल और प्राइवेट जेट भी हैं.