DNA: ट्रंप-मस्क में मनमुटाव के बाद किसको कितना घाटा? प्रेसिडेंट ट्रंप Vs मस्क, कौन कितना ताकतवर?
Advertisement
trendingNow12790358

DNA: ट्रंप-मस्क में मनमुटाव के बाद किसको कितना घाटा? प्रेसिडेंट ट्रंप Vs मस्क, कौन कितना ताकतवर?

US News: ट्रंप और मस्क के बीच तनाव की भड़कती आग पर एक बड़ी खबर आई है. कहा जा रहा है कि ट्रंप खुद ही मस्क से फोन पर बात करने वाले हैं. अब आप सोचिये, वही ट्रंप जो दुनिया भर में सीजफायर करवाने को लेकर बड़बोले बयान देते रहते हैं और अब लगता है कि वो खुद सरेंडर मोड में आ गए हैं.

DNA: ट्रंप-मस्क में मनमुटाव के बाद किसको कितना घाटा? प्रेसिडेंट ट्रंप Vs मस्क, कौन कितना ताकतवर?

Trump Vs Musk: अब अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और अरबपति एलन मस्क की दुश्मनी का DNA टेस्ट करेंगे. कहते हैं, जब दो दोस्त दुश्मन बनते हैं तो एक दूसरे के लिए ज्यादा खतरनाक बन जाते हैं. पिछले 24 घंटों में ट्रंप और मस्क..दोनों, एक दूसरे के जानी दुश्मन बन गए हैं. ट्रंप और मस्क की कहानी अगर आप बॉलीवुड फिल्म की कहानियों की तरह समझना चाहें तो ये समझ लीजिए कि इनकी दोस्ती, पहले फिल्म शोले के जय-वीरू की तरह थी. जो मुसीबत में भी एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ते थे पर अब उनके बीच फिल्म सौदागर के राजू और वीरू जैसी दुश्मनी हो गई है.

पहले ट्रंप और मस्क की दोस्ती बिल्कुल ऐसी थी. जैसे फिल्म सुहाग में अमिताभ बच्चन और शशि कपूर की थी. जो साथ मिलकर गाना गाते थे- ऐ यार सुन..यारी तेरी..मुझे जान से भी प्यारी है. पर बाद में इनका हाल फिल्म दोस्ताना जैसा हो गया. जिसमें अमिताभ और शत्रुघ्न सिन्हा एक-दूसरे से पूछते हैं कि मेरे दोस्त किस्सा ये क्या हो गया सुना है कि तू बेवफा हो गया.

कुछ दिनों पहले तक, ट्रंप और मस्क की दोस्ती फिल्म धर्मवीर के धर्मेंद्र और जितेंद्र जैसी हुआ करती थी. लेकिन बाद में दोनों के बीच फिल्म खुदगर्ज के जितेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा जैसी दुश्मनी हो गई. फिल्मों का जिक्र हमने इसलिए किया, ताकि आप आसानी से समझ जाएं. लेकिन इनकी दुश्मनी फिल्मी नहीं है, ये असली दुश्मनी है. जिसका असर सिर्फ अमेरिका पर नहीं पूरी दुनिया यहांतक कि आप पर भी पड़ सकता है. ये दोस्ती इस समय एक ऐसी दुश्मनी में बदल चुकी है, जिसमें एक दूसरे के प्रति नफरत कूट-कूटकर भरी है. पिछले 24 घंटे में, ट्रंप और मस्क की दुश्मनी खुलकर दुनिया के सामने आ चुकी है.

दोनों के बीच जुबानी जंग अब शालीनता की सीमाएं लांघ चुकी है..एलन मस्क ने ट्रंप का तख्तापलट करने की बात की तो ट्रंप ने मस्क को पागल कह दिया। मस्क ने दावा किया कि ट्रंप उनके बिना चुनाव नहीं जीत पाते..और ट्रंप कह रहे हैं कि मस्क तो एहसानफरामोश हैं।

आप सोच रहे होंगे कि मस्क सीधे अमेरिका के राष्ट्रपति से दो-दो हाथ करके इतना रिस्क क्यों ले रहे हैं । एलन मस्क अगर ऐसी हिम्मत दिखा रहे हैं तो जरूर उनमें कुछ तो बात होगी। और वो बात, आज हम आपको पावरफुल आंकड़ों के जरिए बताने वाले हैं, कि आखिर मस्क..ट्रंप से मुकाबला करने की हिम्मत कैसे जुटा पाए? मस्क ने ट्रंप से जुड़ी कौन सी सीक्रेट फाइल्स का जिक्र किया..जो अमेरिका में सियासी तूफान ला सकती है? इन सभी सवालों के जवाब हम आपको एक-एक कर देंगे। लेकिन उससे पहले आपको, ट्रंप और मस्क की दुश्मनी का बैकग्राउंड समझना होगा.

29 मई की बात है. यानी आज से करीब एक हफ्ते पहले एलन मस्क ने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी से इस्तीफा दे दिया. ये डिपार्टमेंट ट्रंप ने अमेरिका के सरकारी खर्च में कटौती के लिये बनाया था. इसके बाद 30 मई को ट्रंप और मस्क ने मिलकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. लेकिन मस्क की बॉडी लैंग्वेज बता रही थी, मानो वो एक सेंकेंड के लिये भी ट्रंप को बर्दाश्त करना नहीं चाहते हैं. वहीं से इस बात के संकेत मिल गये कि दोनों की करीब एक साल पुरानी दोस्ती अब टूट चुकी है और इनके रास्ते अलग-अलग हो रहे हैं. अब समझिए, कि इनकी दोस्ती टूटी कैसे?

दोस्ती टूटने की पहली वजह बताई गई कि मस्क ने ट्रंप के टैक्स और खर्च बिल की आलोचना की. हालांकि ट्रंप का दावा है कि मस्क इस बिल के खिलाफ बयान इसलिये दे रहे हैं क्योंकि इसमें इलेक्ट्रिक वाहनों पर दी जाने वाली सब्सिडी को खत्म किया गया है. अमेरिका में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर करीब साढ़े 6 लाख रुपये की सब्सिडी मिलती है. ट्रंप इसे खत्म करना चाहते हैं और बिना सब्सिडी के महंगी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री कम हो सकती है. एक्सपर्ट्स का दावा है कि ट्रंप के इस कदम से मस्क की कंपनी टेस्ला को करीब 10 हजार करोड़ रुपये का घाटा होगा.

आपने एक कहावत जरूर सुनी होगी बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैय्या. तो ट्रंप की तरह मस्क भी डॉलर को ही अपना GOD मानते हैं. ट्रंप की कंपनी टेस्ला अमेरिका की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी है और ट्रंप के इस बिल से सबसे ज्यादा नुकसान मस्क को ही होगा. लेकिन जब ट्रंप सरकार में रहने के बाद भी मस्क की नहीं सुनी गई तो उन्होंने अपना रास्ता बदल लिया.

कहा जाता है गहरे दोस्तों की दुश्मनी के नतीजे भयंकर होते हैं. जिसमें जंग के सारे नियम-कानून तोड़कर एक-दूसरे को बर्बाद किया जाता है. ट्रंप और मस्क के बीच यही चल रहा है. ट्रंप इस समय अमेरिका के राष्ट्रपति हैं. जिसे दुनिया का सबसे ताकतवर इंसान कहा जाता है और मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं. जिन्होंने शायद, ट्रंप का पॉलिटिकल करियर को बर्बाद करने का संकल्प ले लिया है. सोशल मीडिया पर उनका एक पोस्ट ट्रंप के तख्तापलट की तरफ इशारा किया है.

सोशल मीडिया पर मस्क ने ट्रंप पर महाभियोग लगाने और ट्रंप के बदले अमेरिका के उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस को नया प्रेसिडेंट बनाने की योजना को अपना समर्थन दिया है. हालांकि ये कैसे होगा और इसमें मस्क की क्या भूमिका होगी ये अभी क्लियर नहीं है.

पर एक बात साफ है जिस तरह से ट्रंप ने पैसे कमाने के बाद राष्ट्रपति पद का सफर तय किया. कुछ ऐसा करने का प्लान शायद अब मस्क का भी है. मस्क ने अपने सोशल मीडिया ऐप एक्स पर लोगों से एक सवाल पूछा है- कि क्या अमेरिका में एक नई पॉलिटिकल पार्टी बनाने का समय आ गया है. अबतक 49 लाख से ज्यादा लोगों ने इस Poll में हिस्सा लिया और ज्यादातर ने मस्क का समर्थन किया है. क्या इसका मतलब ये है कि अब मस्क भी चुनाव लड़ेंगे. क्या मस्क अब अपनी नई पार्टी बनाएंगे?

मस्क के बाद ट्रम्प ने भी सोशल मीडिया पर मस्क को टारगेट किया.

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा - एलन मस्क मेरे लिए परेशानी बन रहे थे. मैंने उन्हें जाने के लिए कहा. मैंने उनका इलेक्ट्रिक वाहन मैंडेट खत्म किया. उन्हें पता था मैं ऐसा करूंगा. फिर भी वो पागल हो गये हैं.

एक वक्त था जब ट्रंप को बाहुबली और मस्क को उनका रक्षक यानी कटप्पा जैसा माना जाता था. पर अब मस्क ने सोशल मीडिया पर ट्रंप को लेकर ऐसा सवाल पूछा..जिसकी तुलना आप बाहुबली पर कटप्पा के जानलेवा हमले से कर सकते हैं.

मस्क ने एक पोस्ट किया जिसमें लिखा है कि डॉनल्ड ट्रंप का नाम एपस्टीन फाइलों में हैं. यही वजह है कि इन्हें सार्वजनिक नहीं किया गया

एपस्टीन फाइल्स की तुलना अमेरिका में राजनीतिक परमाणु बम से की जाती है. ये पूरा मामला अरबपति और कुख्यात फाइनेंसर जेफ्री एपस्टीन से जुड़ा है, जिसपर नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण और मानव तस्करी का गंभीर आरोप लगा था. एपस्टीन फाइल्स में इस सैक्स स्कैंडल की जांच के दौरान मिले लोगों के नाम, वीडियोज और रिकॉर्ड्स मौजूद हैं. इस लिस्ट में अमेरिका के कई बड़े नेता, कारोबारी और हॉलीवुड के सितारे भी शामिल थे.

अब मस्क के पोस्ट का मतलब क्या है. क्या उन्हें एपस्टीन फाइल्स के बारे में सबकुछ पता था. लेकिन अबतक उनकी कंपनी को ट्रंप से सब्सिडी का फायदा मिल रहा था. इसलिये वो खामोश थे. और क्या हालात बदलते ही अब वो ट्रंप की पोल खोलना चाहते हैं.

अब मस्क ने एपस्टीन फाइल्स में ट्रंप का नाम होने का दावा करके अमेरिकी राजनीति में हलचल बढ़ा दी. इसके बाद मस्क ने ट्रंप का एक 33 वर्ष पुराना वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें वो आरोपी जेफ्री एपस्टीन के साथ पार्टी करते दिख रहे हैं. हालांकि अबतक ट्रंप को एपस्टीन के अपराधों से जोड़ने वाला कोई सबूत नहीं मिला है. पर इस मामले की जांच अभी भी चल रही है. इसलिये ट्रंप को निर्दोष नहीं माना जा सकता..अब सवाल है कि क्या संभावित कदाचार का ये मुद्दा ट्रंप की कुर्सी छीन सकता है?

अमेरिका में राष्ट्रपति पर कदाचार के मामलों में महाभियोग लगाने का विकल्प तो है. लेकिन आजतक वहां किसी राष्ट्रपति को महाभियोग लगाकर हटाया नहीं गया है। कुल मिलाकर अमेरिका के तीन राष्ट्रपतियों पर 4 बार महाभियोग लगाया गया. जिसमें दो बार तो खुद ट्रंप पर लगा. लेकिन अब तक कभी महाभियोग का दोष सिद्ध नहीं हुआ है. यानी किसी राष्ट्रपति को महाभियोग लगाकर हटाया नहीं गया है.

मस्क के एक और दावे ने अमेरिका सहित पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है. मस्क ने दावा किया कि उनकी मदद के बिना ट्रम्प चुनाव नहीं जीत पाते. क्या इसका मतलब ये है कि मस्क ने अमेरिकी चुनाव में वोटरों को प्रभावित किया. क्या ऐसा करने के लिये सोशल मीडिया ऐप एक्स का सहारा लिया गया. इसका जवाब या तो मस्क दे सकते हैं या फिर ट्रंप पर दोनों ही इस मुद्दे पर खामोश हैं.

दोस्त से दुश्मन बने ये दोनों किरदार अपने आप में एक EMPIRE हैं. यानी अगर ट्रंप के बिना मस्क की कंपनी के शेयर गिरे हैं. तो मस्क के बिना ट्रंप का काम भी नहीं चल पाएगा. दोनों जब दोस्त थे तब एक दूसरे के लिए कितने फायदेमंद रहे, पहले ये समझते हैं-

- मस्क ने ट्रंप के चुनाव प्रचार में करीब 24 सौ करोड़ रुपये खर्च किये. इतने खर्च में भारत के आधे राज्यों में चुनाव हो सकते हैं
- इसके बदले में, ट्रंप के शपथग्रहण के बाद मस्क की कंपनियों को करीब 1 लाख 93 हजार करोड़ के सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स मिले.

यानी ये करीब 2 लाख करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट्स मस्क को राष्ट्रहित नहीं बल्कि ट्रंपहित की वजह से मिला था. हालांकि मस्क अब अपने आप में इतनी ताकतवर शख्सियत बन चुके हैं कि वो किसी सरकार के मोहताज नहीं हैं

- मस्क के पास टेस्ला है जो इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में एक है.
- मस्क की SpaceX इतनी ताकतवर है कि अमेरिकी एजेंसी NASA, SpaceX की मदद से अंतरिक्ष में स्पेस स्टेशन तक रसद भेज पाती.
- मस्क के पास दुनिया का सबसे बड़ा सैटेलाइट इंटरनेट नेटवर्क है जिसका नाम है Starlink.
- इसके साथ ही Neuralink जैसी एक कंपनी भी है जो इंसानों के दिमाग में चिप लगाकर उनकी क्षमता बढ़ाने की कोशिश कर रही है.
- मस्क की संपत्ति करीब 41 लाख करोड़ रुपये है.
- ये दुनिया के 150 से ज्यादा देशों की सालाना जीडीपी से ज्यादा है.
- पूरे पाकिस्तान की कुल जीडीपी मिला दें..तो भी वो अकेले मस्क की संपत्ति से 12 लाख करोड़ रुपये कम ही रहेगी.
- अगर मस्क अपना खुद का एक देश बनाएं तो वो दुनिया की टॉप 25 इकॉनमी में एक होगा.
- यही हाल अंतरिक्ष में भी है. मस्क अगर खुद का एक देश बनाएं तो वो अंतरिक्ष की महाशक्ति बने देशों को भी कड़ी टक्कर देंगे. यहां तक कि उससे आगे निकल सकते हैं. मस्क की कंपनी Starlink के पास 7 हजार से ज्यादा सैटेलाइट्स हैं. जबकि अमेरिका के पास सिर्फ 5 हजार उपग्रह हैं और मस्क यहीं नहीं रुकनेवाले हैं. उनका टारगेट है 34 हजार से ज्यादा सैटेलाइट लॉन्च करना.
- 2024 में अमेरिका से 145 स्पेस लॉन्चिंग हुई हैं और उसका करीब 95 फीसदी यानी 138 लॉन्चिंग अकेले SpaceX ने की.
- मस्क के Starlink की मदद से ही यूक्रेन की सेना रूस से जंग लड़ पा रही है. इसके बिना यूक्रेन चाहकर भी रूस पर ड्रोन से हमले नहीं कर पाएगा. यानी अगर मस्क ने मना कर दिया तो व्हाइट हाउस को भी वाई-फाई मिलना मुश्किल हो जाएगा.

इतनी ताकत दुनिया के किसी राष्ट्रपति के पास भी नहीं है और ये सब मस्क को कोई चुनाव जीते बिना ही मिल गया है.

अमेरिका में ट्रंप के फैसलों से मस्क थोड़ी मुसीबत में दिख रहे हैं. हालांकि भारत से उनके लिये एक अच्छी खबर आई है. मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट की सर्विस देने वाली कंपनी स्टारलिंक को भारत में लाइसेंस मिल गया है. यानी जल्द ही अब वो अपनी सर्विस भारत में भी शुरु कर पाएंगे. स्टारलिंक तीसरी कंपनी है इससे पहले दो और कंपनियों को ऐसा लाइसेंस मिल चुका है.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;