भारत के ताबड़तोड़ हमलों से कांपे पाकिस्तानी, शहबाज की लगा दी क्लास बोले-हमारे PM डरपोक हैं
Advertisement
trendingNow12748599

भारत के ताबड़तोड़ हमलों से कांपे पाकिस्तानी, शहबाज की लगा दी क्लास बोले-हमारे PM डरपोक हैं

Operation Sindoor:  भारतीय सेना पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में बड़ी कार्रवाई की. भारत के ताबड़तोड़ हमले से पाकिस्तान में दहशत है. पाकिस्तान के पीएम ने कल राष्ट्र को संबोधित किया. लेकिन पाकिस्तानी आवाम उनके संबोधन से बहुत खुश नहीं थे.

भारत के ताबड़तोड़ हमलों से कांपे पाकिस्तानी, शहबाज की लगा दी क्लास बोले-हमारे PM डरपोक हैं

Operation Sindoor: पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए कायराना आतंकी हमले का भारत ने बदला ले लिया है. भारतीय सेना पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में बड़ी कार्रवाई. भारतीय सशस्त्र बलों ने पड़ोसी मुल्क के अंदर उसके नौ आतंकी अड्डे को तबाह कर दिया है. वहीं, पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने बुधवार को देश के नाम टेलीविजन संबोधन में 'पाकिस्तानी खून की एक-एक बूंद' का बदला लेने की कसम खाई. हालांकि, इस दौरान पीएम शहबाज अविश्वासग्रस्त और कमजोर दिख रहे थे. इसके लिए उनकी देश में जमकर आलोचना हो रही है.

दरअसल, पाकिस्तान के पीएम ने कल राष्ट्र को संबोधित किया. उन्होंने कहा, 'भारत को आज के हमलों की कीमत चुकानी पड़ेगी. 26 नागरिक मारे गए, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं. हम पाकिस्तानी खून की एक-एक बूंद का बदला लेंगे.'

हालांकि, पाकिस्तानी आवाम उनके संबोधन से बहुत खुश नहीं थे. सोशल मीडिया पर उनके भाषण का यूजर्स मजाक उड़ा रहे हैं. एक यूजर्स ने लिखा, 'पीएम शाहबाज आत्मविश्वास से लबरेज और कमजोर दिख रहे हैं, यह अच्छा नहीं लग रहा है. बस कह रहा हू.' वहीं, एक अन्य पाकिस्तानी एक्स यूजर ने पोस्ट किया, 'शाहबाज चाचा कृपया 2x गति से बोलना शुरू करें और हर बात पर भाषण नहीं सुनना होता.' 

एक यूजर ने कहा, 'जितनी शहबाज शरीफ की बोलने की स्पीड है इस हिसाब से तो जंग खत्म भी हो जाएगी और इसकी स्पीच खत्म नहीं होगी.' एक यूजर ने भारत पर जवाबी हमला करने के उनके वादों पर चुटकी लेते हुए लिखा, 'शाहबाज शरीफ को सुन कर लग रहा है बीएसएस इतने उन्होंने जवाबी कार्रवाई दिखाई थी इन्होंने.' जबकि एक पाकिस्तानी नागरिक ने पीएम शहबाज  को कायर तक कह दिया.

'शाहबाज शरीफ़ बहुत कायर हैं'
यूजर ने लिखा, 'शाहबाज शरीफ़ बहुत कायर हैं. भारतीय हमले पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए उन्होंने एक बार भी यह नहीं कहा कि भारत को अपने किए की कीमत चुकानी होगी. अविश्वसनीय. बेहद निराश हूं. यही कारण है कि राष्ट्र सच्चे नेताओं पर बनते हैं, थोपे गए नेताओं पर नहीं. एक यूजर ने उनके संबोधन का वीडियो शेयर करते हुए कहा,'इसलिए शाहबाज शरीफ के घिसे-पिटे भाषण से यह स्पष्ट है कि जवाबी कार्रवाई की कोई योजना नहीं है.'

सैकड़ों आतंकियों की मौत
पहलगाम हमले का बदला लेते हुए भारत ने 7 मई को नियंत्रण रेखा पार किए बिना पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकवादी शिविरों पर हमला किया था. इस एयरस्ट्राइक में सैकड़ों आतंकवादी मारे गए और कई अन्य घायल हो गए थे.

Trending news

;