चीनी सेना में उथल-पुथल: कई दिग्गज अधिकारी गिरफ्तार, हाई रैंक अफसरों को भी किया सस्पेंड
Advertisement
trendingNow12684844

चीनी सेना में उथल-पुथल: कई दिग्गज अधिकारी गिरफ्तार, हाई रैंक अफसरों को भी किया सस्पेंड

Chinese Army: चीनी फौज में बड़े स्तर उथल-पुथल मची हुई है. सूत्रों के हवाले छपी रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कई दिग्गज सैन्य अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है और कई हाई रैंक के अफसरों को उनके पद से हटा दिया है. 

चीनी सेना में उथल-पुथल: कई दिग्गज अधिकारी गिरफ्तार, हाई रैंक अफसरों को भी किया सस्पेंड

Chinese Army: चीनी सेना में इस समय उथल-पुथल मची हुई है. बताया जा रहा है कि बड़े स्तर पर चल रहे 'सैन्य शुद्धिकरण' के दौरान कई दिग्गजों को पद से हटा दिया गया है. यहां तक कि कुछ बड़े पदों पर बैठे लोगों को गिरफ्तार भी किया है. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि केंद्रीय सैन्य आयोग के उपाध्यक्ष हे वेइडोंग गिरफ्तार और पूर्व PLA जनरल लॉजिस्टिक्स विभाग के मंत्री झाओ केशी को भी हिरासत में लिया गया है.

गिरफ्तारी और हिरासत के अलावा फुजियान गुट के कई सीनियर जनरलों को भी पद से हटा दिया गया है. वहीं झाओ केशी की बर्खास्तगी खास तौर पर अहम है क्योंकि उन्होंने PLA में एक प्रमुख भूमिका निभाई थी. नानजिंग सैन्य क्षेत्र के पूर्व कमांडर और जनरल लॉजिस्टिक्स डिपार्टमेंट के चीफ के तौर पर उनके पास सैन्य बजट, संसाधन आवंटन और चीन की डिफेंस इंडस्ट्री पर बड़ा प्रभाव डाला था.

खुफिया जानकारी लीक करने के भी आरोप

रिपोर्टों के में यह भी कहा गया है कि पश्चिमी थिएटर कमांड के उप-कमांडर और कई फुजियान-आधारित जनरल भी हिरासत में लिए गए हैं. इसके अलावा हे वेइडोंग के सचिव पर अब गोपनीय जानकारी लीक करने का आरोप है, जिससे हालात और मुश्किल हो गए हैं.

पूर्व सहयोगियों के खिलाफ या कुछ और...

फुजियान-आधारित नेताओं पर कार्रवाई विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि फुजियान शी जिनपिंग के पारंपरिक शक्ति आधारों में से एक है. अब पर्यवेक्षक यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या शी अपने पूर्व सहयोगियों के खिलाफ हो रहे हैं या सेना के अंदर बढ़ते विरोध का सामना कर रहे हैं. यह कार्रवाई देश में नेतृत्व में हुए बदलावों के बाद आई है और पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के उच्चतम स्तर पर बढ़ती अस्थिरता की तरफ इशारा कर रही है. जिससे चीनी सेना में चल रही उथल-पुथल और बढ़ गई है.

क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट्स

एक्सपर्ट्स का कहना है कि हाई-प्रोफाइल लक्ष्य अभी भी सामने आ सकते हैं और अंदरूनी तौर पर ताकत की लड़ाई के खत्म होने के कोई संकेत नहीं हैं. आने वाले हफ्ते में यह प्रकट कर सकते हैं कि यह सिर्फ भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मुहिम है.

Trending news

;