सिर से पैर तक भरा खौफ! शहबाज को सताने लगी PoK की टेंशन, जनता को दे दिया अल्टीमेटम
Advertisement
trendingNow12739989

सिर से पैर तक भरा खौफ! शहबाज को सताने लगी PoK की टेंशन, जनता को दे दिया अल्टीमेटम

India Pakistan: पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी ने कहा था कि आतंक मचाने वालों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा. भारत के एक्शन प्लान को देखकर पाकिस्तान डरा हुआ है. शहबाज ने पीओके में खाने-पीने का सामान स्टॉक करने का निर्देश दिया. 

सिर से पैर तक भरा खौफ! शहबाज को सताने लगी PoK की टेंशन, जनता को दे दिया अल्टीमेटम

Shehbaz Sharif: पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी ने कहा था कि आतंक मचाने वालों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा. इसके बाद सरकार ने भारतीय सेनाओं को खुली छूट दे दी. इस छूट के बाद से ही पाकिस्तान में दहशत का माहौल है. शहबाज और मुनीर की नींद उड़ी हुई है. आलम ये है कि पाक के मंत्री रात दो बजे पीसी करते हैं, बीते दिन शहबाज सरकार ने हवाई हमले का सायरन लगाने और बॉर्डर से लगे गांवों को सतर्क रहने का निर्देश दिया था. बढ़ते तनाव के बीच अब शहबाज ने पीओके में खाने-पीने का सामान स्टॉक करने का निर्देश दिया. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीओके के प्रधानमंत्री चौधरी अनवर उल हक ने शुक्रवार को स्थानीय विधानसभा में कहा कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास स्थित 13 निर्वाचन क्षेत्रों में दो महीने के लिए खाद्य आपूर्ति का भंडारण करने के निर्देश जारी किए गए हैं.  हक ने कहा कि क्षेत्रीय सरकार ने 13 निर्वाचन क्षेत्रों में 'खाद्य, दवाइयां और अन्य सभी बुनियादी आवश्यकताओं' की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एक अरब परुपये ($3.5 मिलियन) का आपातकालीन कोष भी बनाया है.

पीओके के प्रधानमंत्री ने बताया कि नियंत्रण रेखा से लगे इलाकों में सड़कों की मरम्मत के लिए सरकारी और निजी मशीनरी भी तैनात की जा रही है. इस बीच पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 1000 से अधिक मदरसे कम से कम 10 दिनों के लिए बंद कर दिए गए हैं. स्थानीय अधिकारियों ने शुक्रवार को यह घोषणा की. विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि भारत की तरफ से हमले के डर की वजह से पीओके में स्थित मदरसों को बंद कर दिया गया. 

भारत यह दावा करता रहा है कि इन संस्थानों का इस्तेमाल आतंकवादियों के छिपने के ठिकाने के रूप में किया जा रहा है. स्थानीय लोगों का मानना है कि भारत पाकिस्तान के साथ पूर्ण पैमाने पर युद्ध शुरू नहीं करेगा, लेकिन नियंत्रण रेखा (एलओसी) के साथ पीओके क्षेत्रों में कुछ हमले जरूर करेगा. 29 सितंबर 2016 को, भारतीय सेना के कमांडो की टीमों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र में प्रवेश कर आतंकी ठिकानों में छिपे बैठे आतंकवादियों को खत्म किया था. यह कार्रवाई 18 सितंबर 2016 को जम्मू और कश्मीर के उरी में एक भारतीय सेना की चौकी पर हमला करने के दस दिन बाद हुई थी. हमले में 19 सैनिकों की मौत हो गई थी. 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को सेना को हमले का जवाब देने के लिए पूरी तरह से छूट दी है. बता दें आतंकियों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल - पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में लोगों (ज्यादातर पर्यटक) पर अंधाधुंध गोलियां चला दी थीं. हमले में 26 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए, प्रतिबंधित आतंकवादी समूह 'लश्कर-ए-तैयबा' से जुड़े 'टीआरएफ' ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.

पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया. नई दिल्ली ने इस्लामबाद के खिलाफ कई सख्त कूटनीतिक और रणनीतिक कदम उठाए हैं. इनमें 1960 के सिंधु जल समझौते को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने, अटारी इंटिग्रेटेड चेक पोस्ट को बंद करने, पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने, शामिल हैं. भारत के इन फैसलों के बाद पाकिस्तान ने शिमला समझौते को स्थगित करने और भारतीय उड़ानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने, भारतीय नागरिकों के वीजा रद्दे करने जैसे कदम उठाए. (आईएएनएस)

Trending news

;