Pakistan News: आतंक को पाल पोसकर बढ़ाने वाले पाकिस्तान का क्या हाल है ये दुनिया जानती है. पूरा मुल्क कंगाली और बदहाली की मार से परेशान है और पाकिस्तानी अपना मुल्क छोड़ छोड़कर भाग रहे हैं. लेकिन सवाल है कि पाकिस्तानी दूसरे देशों में जाकर कर क्या रहे हैं.
Trending Photos
Pakistan Itlay: आतंक को पाल पोसकर बढ़ाने वाले पाकिस्तान का क्या हाल है ये दुनिया जानती है. पूरा मुल्क कंगाली और बदहाली की मार से परेशान है और पाकिस्तानी अपना मुल्क छोड़ छोड़कर भाग रहे हैं. लेकिन सवाल है कि पाकिस्तानी दूसरे देशों में जाकर कर क्या रहे हैं. तो इसका जवाब है भीख मांग रहे हैं और अब पाकिस्तानियों ने इस्लामिक मुल्कों को छोड़कर यूरोपीय देशों का रुख करना शुरू कर दिया है और इनका नया टारगेट है इटली. इस्लामिक मुल्कों से निकाले जाने और बेइज्जत होने के बाद मुल्क की अवाम इटली को दीमक की तरह खोखला करने की तैयारी में है.
देश छोड़ रहे पाकिस्तानी
पाकिस्तान के जो हालात हैं उसमें मुल्क छोड़कर जाने में ही भलाई है और पाकिस्तान से लोग बड़ी संख्या में देश छोड़कर जा भी रहे हैं. यहां तक की पाकिस्तान से लोगों के पलायन की लिस्ट में नंबर वन बन चुका है.
2025 की पहली तिमाही में ही 1 लाख 72 हजार से ज़्यादा पाकिस्तानी विदेश जा चुके हैं.
- पिछले कुछ सालों में 32 लाख 75 हजार से ज़्यादा पाकिस्तानी विदेश जा चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है.
खस्ताहाल मुल्क को छोड़कर पाकिस्तानी भागे भी ना तो क्या करें लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि अपने मुल्क से भागकर ये पाकिस्तानी दूसरे देशों में क्या करते हैं. तो इसका जवाब है, अपने मुल्क का नाम दूसरे देशों में बदनाम ही करते हैं. चोरी करते हैं और जिनमें ताकत या हिम्मत नहीं होती वो भीख मांगकर अपने मुल्क के दामन को दागदार बनाते हैं.
जिस तरह से इंटरनेशनल लेवल पर पाकिस्तान की जो बेइज्जती हो रही है जो यहां से लोग जाते हैं वो भी भीख मांग रहे हैं बाकी भी बहुत से कौमों के लोग आबाद हैं लेकिन हर जुर्म में 99% पाकिस्तानी ही क्यों निकलते हैं.
फटेहाल पाकिस्तान की सच्चाई दुनिया जानती है. पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ अलग-अलग देशों में भीख मांग-मांग कर थक गए हैं. पाकिस्तान के सियासी सूरमाओं ने दीमक बनकर पाकिस्तान को खोखला कर दिया है और खोखला हो चुके पाकिस्तान में गुरबत की जिंदगी जी रही अवाम अवैध तरीके से दूसरे देशों में जा रहे हैं.
सऊदी अरब के बाद अब इटली में पाकिस्तानी भिखारियों की गिनती तेजी से बढ़ी है... पिछले कुछ सालों में तो घुसपैठ करके इटली पहुंचने वाले पाकिस्तानियों की तो जैसे बाढ़ आ चुकी है, आखिरी आंकड़ों के मुताबिक...
इटली में रहने वाले पाकिस्तानियों की गिनती 2012 में 90000 थी जो 2021 में बढ़कर 2 लाख तक पहुंच चुकी थी. खुद पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक 2025 के पहले छह महीनों में करीब 2,600 पाकिस्तानी इटली पहुंचे हैं जबकि 2024 के पहले छह महीनों में ये संख्या केवल 1000 थी.
पाकिस्तान के इंटरनेशनल भिखारियों के टारगेट पर है इटली
मिलोनी के राज में पाकिस्तानी दीमक बनकर घुस चुके हैं. पाकिस्तानी डंकी रूट से 15 दिन में इटली पहुंच रहे हैं बस उन्हें 7 हजार यूरो खर्चा करने होंगे और 15 दिन में वो बिल्कुल सही सलामत इटली पहुंच जाते हैं. जी हां इटली में घुसने का गेम बिल्कुल सेफ है... पैसा दो और इटली में जा घुसो... लेकिन घुसने के बाद क्या.
- छोटी-मोटी नौकरियां
- दिहाड़ी मजदूरी
- ये सब नहीं कर पाए तो चोरी चकारी
- और सबसे बड़ा धंधा भीख मांगना तो है ही
एक इंटरनेशनल रिपोर्ट के मुताबिक
- इटली में पाकिस्तानियों की आबादी में ज्यादा तादाद युवाओं की है.
- इटली में 30 साल से कम उम्र के पाकिस्तानियों का आंकड़ा करीब 45 फीसदी है.
- और 30 से 44 साल के उम्र के 21 प्रतिशत पाकिस्तानी इटली में कब्जा करके बैठे हैं.
- और इटली के उत्तरी इलाकों में करीब 70 फीसदी पाकिस्तानी गैर कानूनी तरीके से रह रहे हैं.
इस्लामिक मुल्कों से भगाए गए पाकिस्तानी भिखारियों के लिए अब इटली नया टारगेट बन चुका है. क्योंकि इतिहास गवाह है कि विदेशों में पकड़े गए करीब 90 फीसदी भिखारी पाकिस्तानी मूल के होते हैं और अब अगल मैडम मेलौनी ने शहबाज़ के शागिर्दों पर ध्यान नहीं दिया तो ये भिखमंगे पाकिस्तानी दीमक बनकर पूरे इटली को ही चाट जाएंगे.
FAQ-
सवाल- हाल ही में सऊदी अरब ने कितने पाकिस्तानियों को डिपोर्ट किया?
जवाब- हाल में सऊदी अरब ने 5 हजार से अधिक पाकिस्तानियों को पकड़कर वापस भेजा था.
सवाल- पाकिस्तान के अवैध प्रवासी दूसरे देशों में कैसे अपना पेट पालते हैं?
जवाब- पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डंकी रूट से गए पाकिस्तानी दूसरे देशों में भीख मांगते हैं. ड्रग्स की तस्करी वगैरह करते हैं और अन्य छोटे-मोटे अपराध करते हैं.