पाकिस्तान में भी हिंदुओं का धर्मांतरण करा रहा, हाफिज सईद का राइट हैंड अब्दुल रउफ; सामने आए सबूत
Advertisement
trendingNow12865819

पाकिस्तान में भी हिंदुओं का धर्मांतरण करा रहा, हाफिज सईद का राइट हैंड अब्दुल रउफ; सामने आए सबूत

Hindu Converesion: मगर इसी बीच पाकिस्तान में हाफिज सईद के 'छांगुर' वीडियो सामने आया है. जो पाकिस्तानी हिंदुओं को डरा-धमका कर उनसे जबरन इस्लाम कबूल करवा रहा है. 

पाकिस्तान में भी हिंदुओं का धर्मांतरण करा रहा, हाफिज सईद का राइट हैंड अब्दुल रउफ; सामने आए सबूत

Pakistan News: यूपी के बलरामपुर में धर्मांतरण का रैकेट चलाने वाला. जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पुलिस गिरफ्त में है. अधर्मी के खिलाफ योगी सरकार का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. मगर इसी बीच पाकिस्तान में हाफिज सईद के 'छांगुर' वीडियो सामने आया है. जो पाकिस्तानी हिंदुओं को डरा-धमका कर उनसे जबरन इस्लाम कबूल करवा रहा है. अब सवाल ये है कि क्या आतंक की आड़ में हाफिज सईद धर्मांतरण का अड्डा भी चला रहा था. आखिर क्यों मोस्टवांटेड हाफिज के टारगेट पर पाकिस्तानी हिंदू है.

हाफिज सईद धर्मांतरण का सबसे बड़ा ठेकेदार

पाकिस्तान में बैठा आतंक का आका हाफिज सईद. क्या धर्मांतरण का सबसे बड़ा ठेकेदार था. क्या मदरसों की आड़ में हाफिज सईद, धर्मांतरण का अड्डा भी चलाता था? क्या हाफिज की धर्मांतरण गैंग में छांगुर बाबा जैसे हजारों मोहरे थे. जिसका मकसद पाकिस्तान में सनातनियों को मिटाना था? दरअसल पाकिस्तान से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक मौलवी, मासूम बच्चों और महिलाओं का धर्म परिवर्तन करवाता दिखायी और सुनायी दे रहा है.

हिंदुओं को मार-पीटकर जबरन इस्लाम कबूल करवाया जाता है

वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि डरा-धमकाकर ये मौलवी पाकिस्तान के हिंदुओं को जबरन इस्लाम कबूल करवा रहा है. गौरतलब है कि पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार होना बेहद आम बात है. इसी तरह हिंदुओं को मार-पीटकर उनसे जबरन इस्लाम कबूल करवाया जाता है. इतना ही नहीं सनातन को मिटाने के लिए पाकिस्तान का हर मौलाना-मौलवी अपनी तकरीरों में हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ जहर उगलता है.

मौलाना ने कहा, 'भाई ये बने हुए बुत है. ये खुदा नहीं हो सकते. ये हमारी बिगड़ी नहीं बना सकते. इनको उठाकर फेंक दो. कुछ नहीं कर सकते ये. किसी काम के नहीं है. छोड़ दो इन पत्थर-वत्थर में कुछ नहीं रखा. अल्लाह की इबादत करो जो आसमानों में है'.

हिंदू महिलाओं और बच्चों के धर्मांतरण का जो वीडियो वायरल

यकीन मानिए, पाकिस्तान के इन कट्टर मौलाना के भाषणों के बारे में पढ़कर आपका खून खौल गया होगा. मगर अब जो खुलासा आपके सामने हम करेंगे, वो और भी ज्यादा सन्न कर देने वाला है. क्योंकि पाकिस्तान से हिंदू महिलाओं और बच्चों के धर्मांतरण का जो वीडियो सामने आया है. उसका कनेक्शन आतंक के मोस्टवांटेड दहशतगर्द हाफिद सईद से है.

इससे जुड़ा कोई सबूत है?

लश्कर का कमांडर हाफिज सईद का राइट हैंड अब्दुल रउफ जिसे अमेरिका तक ने मोस्ट वांटेड घोषित कर रखा है. आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर इस मौलवी को हम लश्कर का कमांडर किस बिनह पर बता रहे हैं, क्या इससे जुड़ा कोई सबूत है? तो सबूत ये है कि जिस वक्त ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान में तांडव मचा रखा था. उस दौरान बहावलपुर में जैश के अड्डों पर स्ट्राइक की गयी थी, जिसमें दर्जनों आतंकी मारे गए. हमले में मारे गए आतंकियों को ताबूत में रखा गया था. पाकिस्तानी फौज इन ताबूतों को घेर कर खड़ी थी, पाकिस्तानी झंड़े में लिपटे इन ताबूतों के पास सफेद लिबास में दाढ़ी-टोपी वाला एक मौलावी खड़ा था. जो गर्दन झुकाकर जनाजा पढ़ रहा था और ये मौलवी लश्कर का सबसे बड़ा दहशतगर्द अब्दुल रउफ था.

fallback

ये वहीं अब्दुल रउफ है. जिसने आतंकियों का जनाजा पढ़ा और अब हिंदुओं का धर्मांतरण करवा रहा है. इसके कुछ वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. इस बात का सबूत है कि हाफिज सईद सिर्फ आंतक का ही अड्डा नहीं चलाता था बल्कि आतंक की आड़ में धर्मांतरण का सिंडिकेट भी ऑपरेट करता था. वो भी अब्दुल रउफ जैसे छांगुर बाबाओं के जरिए और हाफिज का धर्मांतरण सिंडिकेट इसी तरह लश्कर के आतंकी अड्डों और मदरसों में बैखौफ तरीके से चलता था. जहां हिंदुओं को बरगला कर उनके साथ मार-पीट कर जबरन तरीके से धर्म परिवर्तन करवाया जाता था. 

About the Author
author img
श्वेतांक रत्नाम्बर

जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली से जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई और पॉलिटिकल साइंस में भी ग्रेजुएशन. 21 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. राजनीतिक खबरों से ख़ास लगाव. फिलहाल ज़ी न्यूज (...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;