India Pakistan Tension: पाकिस्तान के इन 'शेखचिल्लियों' के दावे सुनेंगे तो हंसेंगे, बेशर्मी से बोल रहे झूठ! भूल गए 4 बार की पिटाई
Advertisement
trendingNow12738057

India Pakistan Tension: पाकिस्तान के इन 'शेखचिल्लियों' के दावे सुनेंगे तो हंसेंगे, बेशर्मी से बोल रहे झूठ! भूल गए 4 बार की पिटाई

Indian Pakistan War: पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाकों में लोगों को युद्ध की सूरत में अलर्ट करने के लिए सायरन लग रहे हैं. भारत को हमला न करने के लिए अमेरिका तक के आगे गिड़गिड़ा रहा, लेकिन पाकिस्तान में कई शेखचिल्ली ऐसे हैं जिन्हें हकीकत का अंदाजा नहीं है या वे उसे नजरअंदाज कर रहे हैं. 

pahalgam terror attack
pahalgam terror attack

Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान के अंदर भगदड़ जैसी स्थिति है. पाकिस्तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर समेत कई बड़े अधिकारी लापता हैं. पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ अंडरग्राउंड हो गए हैं. लेकिन अभी भी वहां के नेता युद्ध की सूरत में भारत को हराने की गीदड़ भभकी दे रहे हैं. इन पाकिस्तानी 'शेखचिल्लियों' की एक बड़ी जमात अब डींगें मारना शुरू कर चुकी है. 

पाकिस्तानी सेना प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने गीदड़  भभकी दी है कि भारत के किसी भी दुस्साहस का जोरदार जवाब दिया जायेगा. जंग के हालात में हमला कहां होगा, यह भारत का फैसला होगा, लेकिन हम आपको बताएंगे कि आगे कहां जाना है. पाकिस्तान आर्मी प्रवक्ता अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि हम जंग के लिये तैयार हैं. बड़बोले शरीफ ने कहा कि हमें आजमाना नहीं. 2019 में भी हमने ये बताया था कि हम तैयार हैं. मगर हम जंग नहीं चाहते हैं. 

पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों मुल्क न्यूक्लियर पावर हैं. अगर दोनों देशों के बीच जंग होती है तो इसका नुकसान दोनों देशों को ही नहीं, बल्कि पूरे रीजन को होगा. दोनों देशों की ये जिम्मेदारी बनती है और हम उम्मीद करते हैं कि भारत ऐसी गलती नहीं करेगा. अगर जंग होती है तो हम तैयार हैं और हम पूरी ताकत से जवाब देंगे.

(ये भी पढ़ें - भारत-पाकिस्तान सीमा के 10 किलोमीटर के दायरे में... पहलगाम हमले के बाद अमेरिका ने जारी कर दी बड़ी चेतावनी)

मरियम नवाज ने भी शेखी बघारी

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी और पंजाब प्रांत की मु्ख्यमंत्री मरियम नवाज शरीफ शेखी बघारते हुए कहती हैं कि आज पाकिस्तान और भारत की सीमाओं पर तनाव को लेकर चिंतित होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि अल्लाह ने पाकिस्तानी सेना और पाकिस्तानियों को इतनी ताकत दी है कि वे दुश्मन के हर हमले का पूरी तरह से मुकाबला कर सकते हैं. 

इमरान खान ने 2019 का किया जिक्र

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पहलगाम हमले में मरने वाले सैलानियों के परिवार के प्रति संवेदना तो जताई, लेकिन ठहरे तो वो भी पाकिस्तानी ही. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास किसी भी भारतीय दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देने की सभी क्षमताएं हैं, जैसा कि मेरी सरकार ने पूरे देश के समर्थन से 2019 में किया था.

 

डिजिटल स्ट्राइक पर पाक मंत्री की अजब दलील  

पाकिस्तान के एक और मंत्री हैं अताउल्लाह तरार. भारत की डिजिटल स्ट्राइक पर अपनी अवाम को ये दलील दे रहे हैं कि भारत में यूट्यूब इसलिए बैन किए गए हैं ताकि वहां सच न सुनाई दे.  तरार पर तो खौफ इस कदर तारी है कि उन्होंने हमले का वक्त तक मुकर्रर कर दिया. उन्होंने अगले 24 घंटे में हमले का अंदेशा जाहिर करते हुए कहा कि पहलगाम हमले के बाद बेबुनियाद आरोप लगाकर भारत फौजी एक्शन करेगा. अगर ऐसा हुआ तो हम इसका जवाब देंगे. उन्होंने विक्टिम कार्ड खेलते हुए कहा कि पाकिस्तान पिछले दो दशक से खुद दहशतगर्दी का शिकार रहा है और दुनिया में कहीं भी दहशतगर्दी की मजम्मत करता है. 

(ये भी पढ़ें- शेखी बघारते पाकिस्तान की हो गई जग हंसाई! प्रोपेगेंडा वीडियो में स्पेस X और S-400 की फुटेज दिखाई)

अयोध्या का मामला भी ले आईं पाकिस्तानी सांसद

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की महिला सांसद पलवशा मोहम्मद जई खान तो दो कदम और आगे निकल गईं. उनके अरमान कुछ ज्यादा ही बड़े हो गए. पाकिस्तान की संसद में उन्होंने कहा कि कि वो वक्त दूर नहीं है कि जब बाबरी मस्जिद की पहली ईंट उनकी बुनियाद में पिंडी से एक पाकिस्तानी सिपाही लगाएगा. वहां पहली अजान पाकिस्तान का सिपाहसलार असीम मुनीर देंगे. एक और पाकिस्तानी नेता हैं फैसल वावड़ा. उन्होंने कहा कि हम कहां घुसेंगे और कहां फटेंगे, इन्हें पता भी नहीं चलेगा.

चार बार पीट चुका है भारत

इतनी बड़ी बड़ी डींगे छोड़ने वाले पाकिस्तानी नेता अतीत की ओर नहीं देख रहे. पाकिस्तान की भारत ने पहली बार 1947 में ही पिटाई कर दी थी. तब कश्मीर भारत का ताज बना था. उसके बाद 1965 और 1971 में भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई. लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से कहां बाज आने वाला था. कारगिल में फिर से उसने धूर्तता दिखाई जिसका उसे पूरी दमदारी से जवाब मिला.  

कई पाकिस्तानी कलाकारों को भारत ने किया बैन

पहलगाम हमले के बाद से अब तक भारत ने कई पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट बैन कर दिए हैं. इनमें माहिरा खान, हनिया आमिर, अली ज़फ़र, सनम सईद, बिलाल अब्बास, लकरा अज़ीज़, आयज़ा खान, इमरान अब्बास और सजल अली शामिल हैं. इसके अलावा टीवी पाकिस्तान, आर्य डिजिटल और जियो टीवी इंस्टाग्राम/यूट्यूब पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. चोट सिर्फ कलाकारों पर नहीं बल्कि पाक सेना पर भी की गई है. भारत ने पाकिस्तानी सेना के ISPR के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस कदम से पाकिस्तानी आतंकवाद का प्रोपेगैंडा विंग अब भारत में बंद हो गया है.

पाकिस्तान में दिखाए जा रहे हाफिज के पुराने भाषण

इस सप्ताह पाकिस्तान मरकज़ी मुस्लिम लीग ने भारत के खिलाफ पूरे पाकिस्तान में रैलियां आयोजित कीं. ये लीग लश्कर-ए-तैयबा की राजनीतिक शाखा का नया चेहरा है. इन रैलियों में इस लीग ने मुंबई हमलों और भारत में जिहादी आतंकवाद के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के पुराने भाषणों को दिखाया. 

सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान लगा रहा सायरन

पाकिस्तानी नेता भले ही चाहें जितनी बड़ी-बड़ी डींगें मार लें, हालत उनकी बेहद खराब ही है. हमले के डर से वहां सीमावर्ती इलाकों में जगह-जगह सायरन लगाए जा रहे हैं. छोटे-छोटे वार रूम बनाए जा रहे. एबटाबाद, डीआई खान और पेशावर सहित सात जिलों में चार सायरन लगाए गए, जबकि प्रांत के शेष सभी जिलों में एक-एक सायरन लगाया जा चुका है. लोगों को बताया जा रहा कि भारत के साथ तनाव बढ़ रहा है, इसलिए जनता को समय पर सूचना देने और किसी भी हवाई हमले की सूचना देने के लिए सायरन सिस्टम चालू रखने के निर्देश दिए गए हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

Trending news

;