Pakistan News in Hindi: पाकिस्तान वैसे तो दहशतगर्दी का सरताज है और इसे छुपाए रखने की भरपूर कोशिश भी करता है लेकिन अब उसकी यह पोल वहीं के एक सीएम ने खोल दी है.
Trending Photos
CM Amin Ali Gandapur on terrorism: यूं तो पाकिस्तान का काला सच दुनिया जानती है. झूठ फरेब मक्कारी को जरिया बनाकर पाकिस्तान सीमा पार ही नहीं अपने मुल्क के अंदर भी आतंक का घिनौना खेल खेल रहा है. अब इस बात की गवाही खुद पाकिस्तान के अंदर से आई है. खैबर पख्तूनख्वा के सीएम अमीन गंडापुर ने असीम मुनीर और खुफिया एजेंसी ISI को लेकर जो राज़ उगला उसने पाकिस्तान में हाहाकार मचा दिया. पाकिस्तानी सीएम की इस गवाही के बाद शहबाज की सरकार सकते में है.
पाकिस्तान में आजकल 3 चीजों की बहुत चर्चा
आज कल पाकिस्तान में तीन चीजों की बड़ी चर्चा है. ये हैं अली अमीन गंडापुर, गंडापुर का स्टेटमेंट और FATF में शिकायत. पाकिस्तान के इन तीनों हॉट टॉपिक की डीटेल एक एक बताएंगे आपको लेकिन सबसे पहले गंडापुर और गंडापुर के स्टेटमेंट की वो खबर देखिए जिसने पाकिस्तान के काले मुंह पर फिर से कालिख पोत दी है. दरअसल भारत और अफगानिस्तान पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते रहे हैं.
अफगानिस्तान में तालिबान को बढ़ावा देने का क्रेडिट खुद पाकिस्तान लेता था. वही तालिबान सरकार भी खुलकर पाकिस्तान पर हमलावर है. दूसरी तरफ पाकिस्तान रोता है और कहता है कि वो खुद आतंकवाद से पीड़ित है.
गंडापुर ने खोल दी ISI और मिलिट्री एजेंसी की पोल
अब पाकिस्तान की पोल खुद वहां के राज्य खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने खोल दी है. गंडापुर ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI और मिलिट्री एजेंसी का पर्दाफाश कर दिया है.
और यही वजह है कि आजकल पाकिस्तान में गंडापुर और उनके बेखौफ बयान की चर्चा जोरों पर है. लेकिन अमीन गंडापुर यही नहीं रुके. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की भरी महफिल में ISI और पाकिस्तानी फौज को जो नसीहत दी उसने पाकिस्तान के झूठ और फरेब के ताबूत में आखिरी कील ठोक दी.
खैबर पख्तूनख्वा में जुल्मों के पीछे ISI- गंडापुर
यानि अमीन गंडापुर ने साफ कर दिया कि खैबर पख्तूनख्वा में जो जुल्म हो रहा है उसमें पाकिस्तानी फौज का पूरा पूरा हाथ है. खैबर पख्तूनख्वा में दहशत फैलाने वाले चेहते तालिबानी आतंकी हैं. और तालिबानी आतंकियों को मुनीर पाल पोस कर अपनी साजिशों को अंजाम दिलवा रहा है.
अब पोल खुली तो भारत ने भी पाकिस्तान का असली चेहरा दुनिया को दिखाने में देर नहीं की. हिंदुस्तान ने अली अमीन गंडापुर साहब का सच वाला वीडियो फाइनेंनशियल एक्शन टास्क फोर्स यानि FATF के सामने रख दिया. हिंदुस्तान के इस एक्शन ने कंगाल पाकिस्तान में खलबली मचा दी.
गंडापुर ने अपने बयानों से क्यों ले लिया यूटर्न
गंडापुर को भी समझ आ गया कि उन्होंने पानी में रहकर मगरमच्छ से बैर कर लिया है. क्योंकि पाकिस्तान की सरहदों में मुनीर और ISI के खिलाफ बोलने का एक ही मतलब है सिर कलम. जैसे ही गंडापुर जी को ये बात समझ आई वो खुद को पाक साफ बताने के लिए बंद कमरे में पाकिस्तान का झंडा टांगकर कैमरे पर नबूदार हुए और अपने सच पर देशभक्ति का पर्दा टांगने लगे.
गंडापुर ने यूटर्न लेते हुए हिंदुस्तान पर जमकर इल्जाम लगाए. पाकिस्तान में दहशतगर्दी के लिए भारत पर तमाम आरोप मढ़ दिए. पाकिस्तान में चीनीयों की हत्या के लिए भारत को दोषी बता दिया. लेकिन अपने 4 मिनट 10 सेकेंड की सफाई में ये नहीं बताया कि उन्होंने ISI और पाकिस्तान मिलिट्री इंटेलिजेंस के बारे में जो कहा था उसका मतलब क्या था. गंडापुर का ये डर पाकिस्तानियों को भी खूब समझ में आ रहा है.
क्या बच पाएंगे मुनीर और शहबाज
अमीन गंडापुर ने मुनीर और ISI के बारे में सच बोलकर अपने गुनाहों की गिनती थोड़ी कम जरूर करवा ली है. लेकिन गंडापुर का बयान शहबाज मुनीर और पाकिस्तान के लिए मजबूत फंदा बन चुका है. इस फंदे बच पाना जिन्नालैंड के धोखेबाज़ों के लिए किसी कीमत पर मुमकिन नहीं होगा.