पाकिस्तान में बड़ा ट्रेन हादसा, पटरी से उतर गए 10 डिब्बे, ट्रैक से 500 मीटर दूर जाकर रुकी 5 बोगी
Advertisement
trendingNow12864118

पाकिस्तान में बड़ा ट्रेन हादसा, पटरी से उतर गए 10 डिब्बे, ट्रैक से 500 मीटर दूर जाकर रुकी 5 बोगी

Pakistan Train Accident: पाकिस्तान में बड़ा ट्रेन हादसे हुआ है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक इस्लामाबाद एक्सप्रेस के तकरीबन 10 डिब्बे पटरी से उतर गए. कहा जा रहा है कि डिब्बे पटरी से 500 मीटर दूर जाकर रुके हैं. 

पाकिस्तान में बड़ा ट्रेन हादसा, पटरी से उतर गए 10 डिब्बे, ट्रैक से 500 मीटर दूर जाकर रुकी 5 बोगी

Pakistan Train Accident: शुक्रवार की शाम पाकिस्तान में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि इस्लामाबाद एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे लाहौर के पास पटरी से उतर गए. इस हादसे में 30 के करीब यात्रियों के जख्मी होने की खबर है. कई जख्मियों की हालत गंभीर बनी हुई है.

fallback

500 मीटर दूर जाकर रुके डिब्बे

पाकिस्तान रेलवे के मुताबिक, यह ट्रेन लाहौर से रावलपिंडी जा रही थी जब यह हादसा शेखूपुरा के काला शाह काकू के पास हुआ, जो लाहौर से करीब 50 किलोमीटर दूर है. ट्रेन के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतरने के बाद करीब 500 मीटर दूर जाकर रुके.

fallback

मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम

घायल यात्रियों में से कई की हालत नाजुक बताई जा रही है. रेस्क्यू टीमों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जख्मियों को नजदीकी के अस्पताल पहुंचाया. कुछ यात्री खबर लिखे जाने के समय तक फंसे हुए हैं, जिन्हें बाहर निकालने का काम जारी है. फिलहाल किसी की मौत की खबर नहीं है. 

fallback

रेल मंत्री ने क्या कहा?

यह हादसा ट्रेन के लाहौर से रवाना होने के करीब 30 मिनट बाद हुआ. पाक मीडिया के मुताबिक रेल मंत्री मोहम्मद हनीफ अब्बासी ने रेलवे के सीईओ और डिविजनल सुपरिंटेंडेंट को मौके पर जाकर राहत कार्य देखने का आदेश दिया है. उन्होंने हादसे की जांच के आदेश भी दिए हैं और सात दिनों में रिपोर्ट मांगी है,

About the Author
author img
ताहिर कामरान

पत्रकारिता की रहगुज़र पर क़दम रखते हुए 2015 में एक उर्दू अख़बार से अपने सफ़र का आग़ाज़ किया. उर्दू में दिलचस्पी और अल्फ़ाज़ की मोहब्बत धीरे-धीरे पेशे में ढल गई. उर्दू के बाद हिंदी-पंजाबी अख़बारों म...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;