48 घंटे वाली खबर से घबराया PAK.. पहलगाम पर किया ये ऑफर, मिमियाते हुए क्या बोले शहबाज?
Advertisement
trendingNow12731600

48 घंटे वाली खबर से घबराया PAK.. पहलगाम पर किया ये ऑफर, मिमियाते हुए क्या बोले शहबाज?

Pahalgam terror attack: शहबाज शरीफ ने शनिवार को पाकिस्तान मिलिट्री अकैडमी में पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान किसी भी अंतरराष्ट्रीय या तटस्थ जांच में शामिल होने को तैयार है. हालांकि उन्होंने फिर से गीदड़भभकी करते हुए कहा कि यह आरोप-प्रत्यारोप का खेल अब बंद होना चाहिए.

48 घंटे वाली खबर से घबराया PAK.. पहलगाम पर किया ये ऑफर, मिमियाते हुए क्या बोले शहबाज?

Pakistan investigation offer: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की भीषण प्रतिक्रिया से पाकिस्तान पूरी तरह घबरा गया है. पहलगाम हमला इतना भयावह था कि देश में गुस्से की लहर दौड़ गई और प्रधानमंत्री मोदी ने साफ संदेश दे दिया कि अब आतंकियों और उनके सरपरस्तों को ऐसी सजा मिलेगी जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी. इसी बीच ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान डर गया और अब वहां के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने जांच के लिए तैयार होने की बात कह दी है.

जांच में शामिल होने को तैयार..
असल में पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक शहबाज शरीफ ने शनिवार को पाकिस्तान मिलिट्री अकैडमी में पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान किसी भी अंतरराष्ट्रीय या तटस्थ जांच में शामिल होने को तैयार है. हालांकि उन्होंने फिर से गीदड़भभकी करते हुए कहा कि यह आरोप-प्रत्यारोप का खेल अब बंद होना चाहिए. पाकिस्तान आतंकवाद के हर रूप की निंदा करता है. लेकिन इसी दौरान उन्होंने कश्मीर पर फिर वही पुराना राग भी दोहराया.

48 घंटे के भीतर बड़ी कार्रवाई के संकेत?
गौर करने वाली बात यह है कि पाकिस्तान की यह नरमी तब देखने को मिली जब भारत ने 48 घंटे के भीतर बड़ी कार्रवाई के संकेत दिए. सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना और एजेंसियां पूरी तरह तैयार हैं और पाकिस्तान को अंदेशा है कि भारत सीमापार किसी कड़े ऑपरेशन को अंजाम दे सकता है. इसके साथ ही भारत के कई कूटनीतिक फैसलों ने पाकिस्तान की चिंता और बढ़ा दी है.

आतंक के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ 
जबकि भारत ने पहले ही पाकिस्तान पर राजनयिक और आर्थिक दबाव बढ़ा दिया है. सिंधु जल संधि को तीन चरणों में स्थगित कर दिया गया है. अटारी बॉर्डर पर गतिविधियां रोकी गई हैं. भारत में रह रहे पाकिस्तानियों का वीजा रद्द कर उन्हें 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने को कहा गया है. केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि अब आतंक के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर बिना झुके एक्शन लिया जाएगा.

Trending news

;