Operation Sindoor: भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने रची नई साजिश, बिलावल भुट्टो 'मक्कारों की फौज' के साथ अचानक क्यों गए अमेरिका?
Advertisement
trendingNow12783578

Operation Sindoor: भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने रची नई साजिश, बिलावल भुट्टो 'मक्कारों की फौज' के साथ अचानक क्यों गए अमेरिका?

Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को दुनिया के सामने भारत ने बेनकाब कर दिया है. अब पाकिस्तान भारत के खिलाफ नई साजिश रचने में लगा है. इसी इरादे से बिलावल भुट्टो अमेरिका रवाना हुए हैं. पढ़ें ये पूरी रिपोर्ट-

bilawal bhutto
bilawal bhutto

Bilawal Bhutto: पाकिस्तान इतनी पिटाई के बाद भी सुधर नहीं रहा. भारत की तर्ज पर अब उसने भी दुनिया भर के देशों में अपना डेलिगेशन भेज दिया है. पहलगाम आतंकी हमले में अपनी 'बेगुनाही का सबूत' लेकर ये दल कई देशों का आज से दौरा कर रहा है. ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने जो सबक सिखाया था, उसके दर्द से वो अब भी कराह रहा है. भारत के पलटवार के बाद भी उसने नहीं माना कि पहलगाम आतंकी हमले के तार उसके मुल्क से जुड़े हैं. उल्टे वो गीदड़भभकी देने पर आमादा हो गया. 

पाकिस्तान के न मानने पर भारत ने पहलगाम आतंकी हमले में पाक का हाथ होने के पुख्ता सबूत पूरी दुनिया को दिखाए थे. उसके लिए भारत से सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल कई देशों की यात्रा पर है. कई ग्रुपों में बंटे इस दल ने अब तक कई मुल्कों का दौरा कर पाकिस्तान की पोल खोली है. भारत इस हमले के बाद पाकिस्तान का सच पूरी दुनिया को दिखा और बता रहा है. अब भारत की ही नकल करते हुए शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान की ओर से सभी दलों के नेताओं को शामिल करते हुए एक ग्रुप बनाया है, जिसे आज से रवाना किया गया है.  इस ग्रुप का काम झूठ बोलते हुए भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा करना. 

पाक ने मल्टी पार्टी डेलिगेशन बनाया 

पाकिस्तान का ये मल्टी पार्टी डेलिगेशन दो ग्रुप में है. पहला डेलिगेशन आज 2 जून से न्यूयॉर्क, वॉशिंगटन डीसी, लंदन, ब्रसेल्स और मॉस्को का दौरा करेगा. इन देशों में ये पाकिस्तानी नेता भारत के हाथों हुई पिटाई से आई चोट दिखाएंगे और रोना रोएंगे कि हमें बेवजह पीटा गया. पहलगाम हमले के बाद से वैसे भी पाकिस्तान ने कोई एक्शन नहीं लिया. अब ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत से रवाना हुए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की देखादेखी ये पाकिस्तानी नेता झूठ बोलते हुए विक्टिम कार्ड खेलने की कोशिश करेंगे. हालांकि दुनिया पहले से ही जानती है कि इस मुल्क की झूठ बोलने की पुरानी आदत रही है. 

कौन-कौन है पाकिस्तानी दल में?

पाकिस्तान के पहले डेलिगेशन में कुल 9 लोग हैं. यह डेलिगेशन न्यूयॉर्क, वाशिंगटन, लंदन और ब्रसेल्स का दौरा करेगा. इस दल को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी कर रहे हैं. ये वही जरदारी हैं जो सिंधु नदी का पानी रोकने पर 'नदी में पानी बहेगा या फिर खून' वाला डायलॉग बोल पाकिस्तानी अवाम की नजर में हीरो बनना चाहते थे. बिलावल के अलावा इस दल में मुसादिक मसूद मलिक, शेरी रहमान, पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार, इंजीनियर खुर्रम दस्तगीर खान, सैयद फैसल अली सुब्जवारी, बुशरा अंजुम बट, जलील अब्बास जिलानी और तहमीना जंजुआ शामिल हैं. 

दूसरे डेलिगेशन में कौन, किन देशों में जाएगा? 

पाकिस्तान के दूसरे डेलिगेशन को शहबाज के खास सैयद तारिक फातमी लीड करेंगे. यह डेलिगेशन आज से ही रूस का दौरा कर रहा है. दुनिया का झांसा देने और झूठ बोलने में माहिर पाकिस्तान के ये नेता अपना यही हुनर दिखाएंगे और भारत के खिलाफ सफेद झूठ बोलेंगे.

Trending news

;