पंजाब मूल की सर्जन की परिवार के 5 सदस्यों के साथ प्लेन क्रैश में मौत, पति था पायलट
Advertisement
trendingNow12717268

पंजाब मूल की सर्जन की परिवार के 5 सदस्यों के साथ प्लेन क्रैश में मौत, पति था पायलट

US News: राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) ने बताया कि विमान एयरपोर्ट के के दक्षिण में हादसे का शिकार हो गया. NTSB अधिकारी टॉड इनमैन ने कहा, 'विमान मुड़ा हुआ और जमीन में धंसा था'. हादसे से पहले माइकल ग्रॉफ ने कोलंबिया काउंटी एयरपोर्ट के कंट्रोल टॉवर से संपर्क करके विमान में आई खराबी के चलते दोबारा लैंड करने की इजाजत मांगी थी.

पंजाब मूल की सर्जन की परिवार के 5 सदस्यों के साथ प्लेन क्रैश में मौत, पति था पायलट

Doctor dies: भारत के पंजाब में जन्मी सर्जन जॉय सैनी और उनके परिवार के पांच सदस्यों की न्यूयॉर्क में हुए एक विमान हादसे में मौत हो गई. इस छोटे विमान को उनके पति माइकल ग्रॉफ उड़ा रहे थे. इस प्लेन वेस्टचेस्टर काउंटी एयरपोर्ट से कोलंबिया काउंटी एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी. सैनी अपने माता-पिता के साथ अमेरिका में आकर बस गई थीं. एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सैनी और उनके परिवार के सदस्यों वाला विमान अपने गंतव्य से सिर्फ़ 10 मील पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

खत्म हो गई फैमिली?

इस फ्लाइल में दंपति के बच्चे, करेना और जेरेड गॉफ़, जेरेड की पार्टनर, एलेक्सिया कोयुटस डुआर्टे और करेना के बॉयफ्रेंड जेम्स सैंटोरो सवार थे. उनका तीसरा बच्चा, अनिका, विमान में नहीं था. ये फैमिली एक साथ जन्मदिन पार्टी मनाने के लिए कैट्सकिल्स जा रहा थी. इस विमान ने शनिवार सुबह उड़ान भरी थी इन लोगों के दोपहर तक अपने डेस्टिनेशन पर पहुंचने की उम्मीद थी. 

लेकिन राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) ने बताया कि विमान इच्छित हवाई अड्डे के दक्षिण में हादसे का शिकार हो गया. NTSB अधिकारी टॉड इनमैन ने कहा कि विमान मुड़ा हुआ और जमीन में धंसा था. हादसे से कुछ पल पहले, माइकल ग्रॉफ ने कोलंबिया काउंटी एयरपोर्ट के कंट्रोल टॉवर से संपर्क करके विमान में आ रही दिक्कत के चलते दोबारा लैंड करने की इजाजत मांगी थी. जांचकर्ताओं द्वारा बरामद गए एक वीडियो में विमान को अंतिम सेकंड तक सुरक्षित दिखाया गया है, अचानक वो जमीन पर गिरता है, तो उसमें सवार सभी लोगों की मौत हो जाती है.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;