FAQ: हवा में ही लगी आग, राडार से हुआ गायब... कैसे रूस का विमान पहाड़ों में जा टकराया? सभी 49 यात्रियों की मौत
Advertisement
trendingNow12853376

FAQ: हवा में ही लगी आग, राडार से हुआ गायब... कैसे रूस का विमान पहाड़ों में जा टकराया? सभी 49 यात्रियों की मौत

Russian plane crashes 49 people on board dead: रूस में हुए एक‌ विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया है. पहले सूचना आई कि एक विमान अमूर क्षेत्र में गायब हो गया है. ‌इसके बाद सूचना मिली एएन24 विमान में सभी सवार यात्री इस घटना में मौत की नींद सो गए. जानें पूरी खबर आखिर क्यों हुई ये घटना. क्या है इसके पीछे राज.

FAQ: हवा में ही लगी आग, राडार से हुआ गायब... कैसे रूस का विमान पहाड़ों में जा टकराया? सभी 49 यात्रियों की मौत

Russia Plane Crash: रूस के अमूर क्षेत्र में गुरुवार को एक एएन24 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार 49 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 5 बच्चे और 6 क्रू-मेंबर भी शामिल हैं. 
कहां और कैसे हुआ हादसा?
विमान ब्लागोवेशचेंस्क शहर से उड़ा था और टिंडा शहर की ओर जा रहा था, जो रूस-चीन की सीमा के पास है. टिंडा हवाई अड्डे पर उतरने से ठीक पहले विमान का संपर्क हवाई यातायात नियंत्रण (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) से टूट गया. रूस की न्यूज एजेंसी टास के मुताबिक, विमान में हवा में ही आग लग गई और वो रडार से गायब हो गया. बाद में, बचाव हेलिकॉप्टर ने टिंडा से करीब 16 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी पर जलता हुआ मलबा देखा.

किसने इस हादसे की पुष्टि की?
अमूर सेंटर ऑफ सिविल डिफेंस एंड फायर सेफ्टी के अधिकारियों ने पुष्टि करते हुए बताया, "जब एक एमआई-8 खोजी हेलीकॉप्टर दुर्घटनास्थल के ऊपर से उड़ा, तो कोई भी यात्री जीवित नहीं मिला."

बचाव कार्य में क्या हो रही परेशानी?
जानकारी के मुताबिक विमान के गिरते ही उसमें आग लग गई. एक प्रवक्ता ने कहा, "रेस्क्यू ऑपरेशन बेहद कठिन हो गया है, क्योंकि हादसा एक खड़ी और दुर्गम ढलान पर हुआ है." इस क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियां भी राहत कार्य में बड़ी बाधा बन रही हैं. घने टैगा जंगल और दलदली जमीन ने बचाव दलों के लिए घटनास्थल तक पहुंचने में मुश्किलें खड़ी कर दी हैं.

सबसे चौंकाने वाली क्या है बात?
चौंकाने वाली बात यह रही कि विमान ने क्रैश होने से पहले कोई भी 'डिस्ट्रेस सिग्नल' नहीं भेजा, जिससे यह सवाल और गहरा गया है कि आखिर विमान में अचानक ऐसा क्या हुआ, जिसकी भनक तक नहीं लगी. प्रारंभिक रिपोर्ट्स से पता चलता है कि एएन-24 विमान टिंडा हवाई अड्डे पर उतरने के लिए दूसरी बार प्रयास कर रहा था, तभी वह रडार से गायब हो गया.

प्लेन का मिला ब्लैक बॉक्स?
सूचना मिलने पर एक रोसावियात्सिया एयरक्राफ्ट और कई बचाव दल तुरंत उस क्षेत्र में भेजे गए. अमूर क्षेत्र के गवर्नर वासिली ओरलोव ने कहा, "विमान की तलाश के लिए सभी आवश्यक बल और साधन तैनात कर दिए गए हैं." सुदूर पूर्वी परिवहन अभियोजक कार्यालय के जांचकर्ताओं ने घटना की जांच शुरू कर दी है. फार ईस्टर्न ट्रांसपोर्ट प्रॉसिक्यूटर ऑफिस के जांचकर्ताओं ने इस हादसे की औपचारिक जांच शुरू कर दी है. ब्लैक बॉक्स मिलने के बाद ही हादसे का कारण पता चल पाएगा. (इनपुट आईएएनएस से भी)

Trending news

;