Viral News: सोशल मीडिया पर एक कार का फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कार के AC के अंदर सांप घुस गया और वो कार मालिक को बड़े ही खतरनाक लुक दे रहा है. शख्स का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
Trending Photos
Snake in Car AC: रोजमर्रा की जिंदगी में कुछ ऐसी घटनाएं सामने आ जाती हैं जो काफी हैरान कर देने वाली होती हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही घटना के बारे में बताने जा रहे हैं. अमेरिका में एक टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट साइमन सारिस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक सांप उनकी कार के AC वेंट से बाहर झांक रहा है. जैसे ही उन्होंने यह पोस्ट किया तो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
साइमन ने X ( पूर्व में ट्विटर ) पर पोस्ट मजाकिया अंदाज में लिखा,'मेरी माजदा में रहने वाला सांप आज कुछ तीखे लुक्स दे रहा है.' इसके बाद उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा,'20 मिनट तक एन्या सुनाने के बाद भी इसका मूड नहीं बदला.' इससे ये समझ आता है कि साइमन ने उस सांप को शांत संगीत चलाकर बाहर निकालने की कोशिश की होगी लेकिन वह टस से मस नहीं हुआ.
साइमन के जरिए शेयर की गई इस घटना में लोगों तरह-तरह के टिप्पणियां कर रहे हैं. कुछ लोग यह सब देखकर चौंक गए तो कुछ ने कहा कि अब वो कभी बिना जांचे-परखे अपनी कार में नहीं बैठेंगे. किसी ने लिखा,'तुमने मेरी जिंदगी में एक नए डर को जन्म दे दिया है.' कुछ यूजर्स ने सलाह दी कि वह अपनी कार को बेच दें, जबकि कुछ ने सांप के प्रति सहानुभूति भी जताई.
दिलचस्प बात ये रही कि Mazda USA का ऑफिशियल अकाउंट भी इस मजाक में शामिल हो गया. उन्होंने साइमन की पोस्ट पर जवाब दिया,'Beyonce ट्राय करो, लगता है ये सांप एक डिवा है.' यानि कंपनी ने भी हल्के-फुल्के अंदाज में इस घटना पर प्रतिक्रिया दी.