अमेरिकी विमानों को रूस-चीन से नहीं किससे खतरा? रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा
Advertisement
trendingNow12725604

अमेरिकी विमानों को रूस-चीन से नहीं किससे खतरा? रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

US News: एक के बाद एक ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं जब यात्रियों और कमर्सियल फ्लाइट्स दोनों के हादसा होने का खतरा बढ़ गया था.

 

अमेरिकी विमानों को रूस-चीन से नहीं किससे खतरा? रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

Unauthorized Drone and security threats: अमेरिका के छोटे- बड़े हर एयरपोर्ट पर नया खतरा मंडरा रहा है. ये खतरा उसे चीन, रूस या किसी और देश से नहीं बल्कि खुद अपने लोगों से है, जो सिक्योरिटी नॉर्म्स को चुनौती देते हुए सैकड़ों लोगों की जान और माल के नुकसान की वजह बन सकते हैं. खतरा रनवे के आस-पास लैंड होने वाले ये टेक ऑफ होने वाले विमानों को है. क्योंकि प्रतिबंधित जगहों पर भी लोग बड़े पैमाने पर ड्रोन उड़ा रहे हैं. ऐसे में फ्लाइट्स और ड्रोन्स की टक्कर होने के चलते हवाई हादसा होने का खतरा कई गुना बढ़ चुका है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक पैंसेजर्स प्लेन हो या कमर्शियल फ्लाइट्स दोनों के लिए ड्रोन गंभीर खतरा बन चुके हैं. पिछले साल 2024 में दर्जनों विमानों की ड्रोन से टक्कर होते-होते बच गई. 2020 के बाद ये पहला मौका था जब ड्रोन से जुड़े लगभग दो-तिहाई मामलों में गंभीर खतरा महसूस किया गया.

रिपोर्ट चिंताजनक, मंथन जारी

एसोसिएटेड प्रेस द्वारा किए गए विश्लेषण में यह जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक सैन फ्रांसिस्को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नवंबर में एक यात्री विमान से महज 300 फुट की दूरी पर ड्रोन दिखाई दिया. अक्टूबर में मियामी और अगस्त में नेवार्क एयरपोर्ट के पास भी ऐसी घटनाएं हुईं, जिन्हें निकटतम हवाई टक्कर की श्रेणी में रखा गया.

ये भी पढ़ें- PHOTOS: बिजली के खंभे से जा टकराया प्लेन... खौफनाक हादसे के बाद ऐसे थे हालात!

बीते कुछ महीनों में अमेरिका में हवाई दुर्घटनाओं की दर में काफी तेजी से बढ़ोतरी हुई है. बीते रविवार को पहले ही अमेरिका में एक प्लेन बिजली के तारों से टकराने के बाद रोड पर गिर पड़ा था. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि सिंगल-इंजन वाला ये विमान शिकागो से 200 मील दक्षिण में सुबह करीब 10:15 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. हादसे के चलते विमान में सवार कोई भी शख्स जीवित नहीं बचा था. सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक विमान के बिजली की लाइनों से टकराने के बाद ये घातक दुर्घटना हुई. पुलिस का कहना है कि सभी चार पीड़ित विस्कॉन्सिन के निवासी थे.

ये भी पढ़ें- चाकू की नोक पर प्लेन हाईजैक करने की कोशिश... देवदूत बने पैसेंजर ने गोली से उड़ा दिया

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;