चीन का खतरा वास्तविक... वो कभी भी हमला कर सकता है? अमेरिका ने भारत समेत किन देशों को चेताया
Advertisement
trendingNow12781199

चीन का खतरा वास्तविक... वो कभी भी हमला कर सकता है? अमेरिका ने भारत समेत किन देशों को चेताया

Pete Hegseth: दुनिया में शायद ही कोई देश ऐसा होगा जो चीन की नीयत ने वाकिफ न हो. शायद इसी वजह से चालबाज 'ड्रैगन' यानी चीन पर कोई भी भरोसा नहीं करता. खासकर रईस और ताकतवर देश तो चीन से दूर से ही कन्नी काट लेते हैं. इस सिलसिले में अमेरिकी रक्षा मंत्री ने चीनी खतरे को लेकर चेतावनी जारी की है.      

चीन का खतरा वास्तविक... वो कभी भी हमला कर सकता है? अमेरिका ने भारत समेत किन देशों को चेताया

US Warns China threat: चीन की विस्तारवादी नीति और चीनी रिवर्स इंजीनियरिंग के डर से हर देश चीन को दुश्मनी की निगाह से देखता है. सुपरपावर अमेरिका, नंबर टू इकॉनमी चीन की फितरत को अच्छी तरह जानता है इसलिए वो समय रहते ही चीन की काट के लिए चक्रव्यूह बुनता रहता है. अमेरिका ने इंडो-पैसिफिक और आसियान रीजन दोनों में चीन का मुकाबला करने के लिए भारत और क्वाड के साथ सैन्य संबंधों का विस्तार किया था. ताजा वैश्विक परिस्थितियों के मद्देनजर अमेरिका ने एक बार फिर चीन का मुकाबला करने के लिए अपने सहयोगियों को चेताया है.

'चीन का खतरा टला नहीं'

अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने शनिवार को इंडो-पैसिफिक सहयोगियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि चीन ताइवान पर कब्जा करने की सक्रिय तैयारी कर रहा है और इस क्षेत्र में सैन्य संकट तेजी से बढ़ रहा है. सिंगापुर में शांगरी-ला डायलॉग सिक्योरिटी समिट में बोलते हुए हेगसेथ ने कहा, 'हम इसे छुपाने नहीं जा रहे हैं, चीन द्वारा उत्पन्न खतरा वास्तविक है और यह कभी भी सामने आ सकता है.'

हेगसेथ ने चीन पर सैन्य निर्माण से आगे बढ़कर आक्रमण के लिए चालबाजी रचने का आरोप लगाया. अमेरिका रक्षा मंत्री ने ताइवान की नाकाबंदी को जायज ठहराने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि दूसरों के इलाके को हड़पने की मंशा रखने वालों से सावधान रहने की जरूरत है. न्यूज़ एजेंसी AP की रिपोर्ट के मुताबिक यूएस डिफेंस सेक्रेट्री ने ये भी कहा, 'चीन की सेना वास्तविक सौदे के लिए अभ्यास कर रही है. लेकिन हम तैयार हैं. वाशिंगटन इंडो-पैसिफिक में अपनी सैन्य उपस्थिति को मजबूत करेगा ऐसे में हम अपने साथी देशों यानी अलायंस पार्टनर्स को भी हर समय चौकन्ना रहने की हिदायत देते हुए अपनी जिम्मेदारी बढ़ाने और आक्रामक रुख अपनाने की अपील करते हैं.

रक्षा बजट बढ़ाएं सहयोगी देश

अमेरिकी रक्षा मंत्री ने सहयोगी देशों से अपने रक्षा खर्च को जीडीपी के 5% के बराबर स्तर तक बढ़ाने की अपील की है. इसी दौरान अपने यूरोपीय सहयोगी देशों को एड्रेस करते हुए अमेरिकी मंत्री ने कहा, 'सहयोगियों और साझेदारों का एक मजबूत, दृढ़ और सक्षम नेटवर्क हम सभी के लिए किसी भी खतरे से निपटने में काम आने वाला मुख्य रणनीतिक लाभ है. कुछ लोग हमसे जलते हैं क्योंकि वो जानते हैं कि हम एक साथ आकर क्या कर सकते हैं.

चीन ने खारिज किये आरोप

चीन ने अमेरिका बयान की निंदा की है. उसी आयोजन में पहुंचे चीनी डेलिगेशन के हेड और नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी के रियर एडमिरल हू गैंगफेंग ने हेगसेथ की टिप्पणियों को निराधार और बेबुनियाद आरोप बताकर खारिज कर दिया.

About the Author
author img
श्वेतांक रत्नाम्बर

जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली से जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई और पॉलिटिकल साइंस में भी ग्रेजुएशन. 21 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. राजनीतिक खबरों से ख़ास लगाव. फिलहाल ज़ी न्यूज (...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;