US: लावा उगल रहे ज्वालामुखी, 4 राज्यों में बढ़ा खतरा; वैज्ञानिकों ने बताया कौन ज्यादा खतरनाक? आप भी मत जाइएगा
Advertisement
trendingNow12841608

US: लावा उगल रहे ज्वालामुखी, 4 राज्यों में बढ़ा खतरा; वैज्ञानिकों ने बताया कौन ज्यादा खतरनाक? आप भी मत जाइएगा

Volcanic activity in US: अमेरिका के चार प्रमुख राज्यों में ज्वालामुखी गतिविधियों का अचानक से बढ़ जाना एक गहरी चिंता का विषय बन गया है. कुदरत यानी नेचर की सामान्य थ्योरी के तहत अब वैज्ञानिक माउंट रेनियर में भूकंपों पर नज़र रख रहे हैं, आइए जानते हैं कि आखिर क्या हो रहा है?

US: लावा उगल रहे ज्वालामुखी, 4 राज्यों में बढ़ा खतरा; वैज्ञानिकों ने बताया कौन ज्यादा खतरनाक? आप भी मत जाइएगा

Volcanoes ejecting lava: अमेरिका के चार राज्यों में प्राकतिक आपदा का खतरा बढ़ गया है. यहां अलास्का, वाशिंगटन, ओरेगन और हवाई के ज्वालामुखियों में लगातार कम तीव्रता के विस्फोट हो रहे हैं, जिससे चिंता बढ़ रही है. अलास्का, वाशिंगटन, ओरेगन और हवाई में ज्वालामुखी गड़गड़ा रहे हैं और लावा भी उगल रहे हैं, जिससे दहशत फैल रही है और कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि, भूवैज्ञानिकों का मानना है कि झटकों और कंपन के बावजूद, घबराने की कोई बात नहीं है. 

वॉल्केनो का पैटर्न

यूएसए टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में जो ज्वालामुखी बसंत ऋतु से सक्रिय हैं, वो अचानक जागे तो आग निकलने लगे फिर उन्होंने खुद को शांत किया और वापस सो गए. हालांकि वैज्ञानिकों ने ये बता दिया है कि कौन वाला ज्वालामुखी ज्यादा खतरनाक हो सकता है. दरअसल अलास्का में और हवाई में सक्रिय दो ज्वालामुखी लगातार विस्फोट करके काफी ऊपर तक लावा उगल रहे हैं.

भूकंपीय गतिविधियां जिम्मेदार?

सिएटल स्थित अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के भूकंप विज्ञान केंद्र की भूकंपविज्ञानी नतालिया रूपर्ट के मुताबिक, चारों ज्वालामुखी अप्रत्याशित रूप लेकर खतरा बढ़ा सकते हैं. इनके आस-पास हमेशा कुछ बुरा होने की संभावना बनी रहती है. अलास्का से वाशिंगटन और अपतटीय ओरेगन तक प्रशांत अग्नि वलय में होने वाली ये भूकंपीय घटनाएं संभवतः एक-दूसरे से सीधे तौर पर संबंधित नहीं हैं. यानी चारों ज्वालामुखियों का एक साथ आस-पास सक्रिय होने वाले पैटर्न का अध्य्यन जारी है. रूपर्ट ने आगे बताया कि ज्वालामुखी सक्रिय हो जाते हैं और कभी-कभी भूकंपीय गतिविधि विस्फोट को भी ट्रिगर करती है.

FAQ

सवाल- अमेरिका में हाल फिलहाल कहां-कहां ज्वालामुखीय गतिविधियां दिखीं?
जवाब- 
अमेरिका में ज्वालामुखी हमेशा से पश्चिमी तट के भूभाग की एक विशेषता रहे हैं. इस बेल्ट के ज्वालामुखी फिलहाल सक्रिय हैं. संभव है कि धरती की अंदरुनी प्लेटों में दरारों का आना इसकी वजह हो. जुलाई की शुरुआत में वाशिंगटन के माउंट रेनियर में अब तक का सबसे बड़ा भूकंप समूह देखा गया, जिसमें ज्वालामुखी पर 300 से ज़्यादा झटके आए.

सवाल- किस ज्वालामुखी के चलते अमेरिका में 10 जुलाई तक का अलर्ट था?
जवाब- अलेउतियन द्वीप समूह में अलास्का के ग्रेट सिटकिन ज्वालामुखी के शिखर क्रेटर में लावा विस्फोट के कारण 10 जुलाई तक निगरानी अलर्ट लागू था. जहां छिटपुट कई कम तीव्रता के भूकंप आए.

सवाल- क्या इन प्रदेशों की यात्रा पर घूमने जा सकते हैं?
जवाब-
अमेरिका या जिस किसी देश की यात्रा पर जा रहे हैं, वहां की सरकार या राज्य के गवर्नर/प्रशासनिक एडवायजरी का पता लगाने के बाद ही उस देश के टूरिस्ट डेस्टिनेशन में ट्रैवल करने का कदम बढ़ाना चाहिए. लावा उगल रहे ज्वालामुखी के पास तो वैसे भी नहीं जाना चाहिए.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;