Video: 10 लाख का इनामी, भारत का कट्टर दुश्मन...कौन है हरजीत सिंह लाडी? कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर बरसाई गोलियां, जानें पूरी कुंडली
Advertisement
trendingNow12834995

Video: 10 लाख का इनामी, भारत का कट्टर दुश्मन...कौन है हरजीत सिंह लाडी? कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर बरसाई गोलियां, जानें पूरी कुंडली

Who is Harjeet Singh Laddi: कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपना एक कैफे का उद्घाटन किया था. अभी कुछ दिन ही हुए थे कि अज्ञात हमलावरों ने कैफे की इमारत पर कई राउंड गोलियां चला कर सनसनी पैदा कर दी. अब इस हमले के पीछे खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी का नाम सामने आ रहा है. आइए जानते हैं कौन है हरजीत सिंह लाडी, क्या है इसकी पूरी कुंडली.

Video: 10 लाख का इनामी, भारत का कट्टर दुश्मन...कौन है हरजीत सिंह लाडी? कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर बरसाई गोलियां, जानें पूरी कुंडली

Firing at Kapil Sharma Canada: कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के खुले नए कैफे के बाहर जबरदस्त फायरिंग ने सभी को चौंका दिया है. यह घटना कैफे के उद्घाटन के कुछ ही दिन बाद हुई. अच्छी बात ये है कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई. लेकिन इस खबर ने कपिल शर्मा समेत कनाडा-भारत में कई लोगों को हैरान कर दिया है. इस हमले की जिम्मेदारी हरजीत सिंह लाडी ने ली है. ये मामला गंभीर है, क्योंकि हरजीत सिंह लाडी कोई आम शख्स नहीं, बल्कि एक खूंखार आतंकी है, जिसका नाम भारत की नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है. आइए, जानते हैं कि आखिर ये हरजीत सिंह लाडी है कौन और इस घटना के पीछे की क्या है कहानी.

कपिल शर्मा के कैफे पर कई राउंड चली गोलियां
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरे शहर जो कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में है, वहां कपिल शर्मा के कैफे के बाहर कुछ अज्ञात हमलावरों ने कई राउंड गोलियां चलाईं. इस घटना एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक शख्स कार के अंदर से खिड़की के रास्ते गोलियां चलाता दिख रहा है. इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन इस घटना ने कपिल शर्मा के फैंस और स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी.

हरजीत ‌‌‌सिंह लाडी ने ली जिम्मेदारी
हरजीत ‌‌‌सिंह लाडी ने सोशल मीडिया के जरिए इस हमले की जिम्मेदारी ली, जिसके बाद इस मामले ने और तूल पकड़ लिया.

कौन है हरजीत ‌‌‌सिंह लाडी?
हरजीत ‌‌‌सिंह लाडी पंजाब के नवांशहर जिले के और इलाके के गरपढ़ाना गांव का रहने वाला है. वो खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़ा है, जो भारत में आतंकी गतिविधियों के लिए कुख्यात है. BKI को भारत सरकार ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत आतंकी संगठन घोषित किया है. यह संगठन न सिर्फ भारत में बल्कि कनाडा, ब्रिटेन और अन्य देशों में भी सक्रिय है. इसका नाम 1920 के दशक में ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ने वाले बब्बर अकाली संगठन से प्रेरित है.

हरजीत सिंह लाडी पर गंभीर आरोप
उस पर पंजाब में कई हिंसक हमलों की साजिश रचने का आरोप है, लाडी ने कई दक्षिणपंथी नेताओं पर हमले किए और अप्रैल 2024 में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के नेता विकास प्रभाकर की हत्या में भी उसका नाम सामने आया. इस हत्या के लिए NIA ने लाडी और एक अन्य व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए 10 लाख रुपये का इनाम रखा है.

बब्बर खालसा इंटरनेशनल का इतिहास
बब्बर खालसा इंटरनेशनल खालिस्तानी आंदोलन का सबसे पुराना और संगठित आतंकी संगठन है. ये समूह भारत में अलग खालिस्तान राज्य की मांग को लेकर हिंसक गतिविधियां करता रहा है. पंजाब में 1980-90 के दशक में इस संगठन ने कई आतंकी हमले किए. अब ये कनाडा और ब्रिटेन जैसे देशों में भी अपनी जड़ें जमा चुका है.

About the Author
author img
कृष्णा पांडेय

कृष्णा पांडेय, ज़ी न्यूज़ डिजिटल में चीफ सब-एडिटर के रूप में कार्यरत हैं. वह राजनीति, अंतरराष्ट्रीय मामलों, क्राइम, और फीचर जैसे कई बीट्स पर काम करते हैं. इनकी खासियत है इन-डेप्थ एक्सप्लेनर और संवे...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;