अली फजल की इस 'बेवकूफी' पर फिदा हो गई थीं ऋचा चड्ढा! एक्टर ने सुनाया 'फुकरे' के सेट का किस्सा
Advertisement
trendingNow12013541

अली फजल की इस 'बेवकूफी' पर फिदा हो गई थीं ऋचा चड्ढा! एक्टर ने सुनाया 'फुकरे' के सेट का किस्सा

अली फजल ने अपनी फिल्मों के अलावा ऋचा चड्ढा के साथ अपनी लव लाइफ के कारण भी काफी सुर्खियों में रहे हैं. उन्होंने कभी एक्ट्रेस संग अपने रिश्ते को छिपाने की कोशिश नहीं की. वहीं, अब अली ने बताया है कि उन्होंने आखिर कैसे ऋचा को इम्प्रेस किया था.

अली फजल की इस 'बेवकूफी' पर फिदा हो गई थीं ऋचा चड्ढा! एक्टर ने सुनाया 'फुकरे' के सेट का किस्सा

नई दिल्ली: एक्टर अली फजल (Ali Fazal) ने अपनी दमदार अदाकारी का जादू दुनियाभर के सिने प्रेमियों पर चला जादू, उन्होंने अपने हर किरदार को बहुत खूबसूरती से दर्शकों के सामने पेश किया है. हालांकि, उन्हें बड़ी पॉपिलैरिटी तब हासिल हुई जब वह 2013 में 'फुकरे' का हिस्सा बने. इस फिल्म के सेट पर अली की पहली बार पत्नी ऋचा चड्ढा से मुलाकात हुई और उन्हें देखते ही एक्टर को ऋचा से प्यार हो गया था. अब अली ने खुलासा किया है कि उन्होंने मूर्खतापूर्ण तरीके से ऋचा को इंप्रेस करने की कोशिश की थी.

  1. अली ने सुनाया मजेदार किस्सा
  2. ऋचा को ऐसे किया था इम्प्रेस

अली ने पॉडकास्ट में सुनाया किस्सा

हाल ही में अली फजल ने एक पॉडकास्ट में बताया कि वह 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'ओए लक्की-लक्की ओए' जैसी फिल्मों में ऋचा के टैलेंट से पहले ही बहुत प्रभावित थे. इसके बाद उन्होंने एक किस्से को याद करते हुए बताया, 'मैंने 'फुकरे' के सेट पर स्क्रिप्ट पढ़ने के दौरान पहली बार उनसे बात करने की कोशिश की. वह मेरे सामने ही बैठी थीं. पता नहीं क्यों उस समय मैं उनके पास जाकर बैठ गया. मैंने उनसे पूछा आपको यह डिश चाहिए? मेरा उनसे खाने के लिए ऐसे पूछना बहुत अजीब था. उन्हें भी लगा होगा कि मैं कैसा मूर्ख हूं.'

ऋचा को इम्प्रेस करने की कोशिश कर रहे थे अली

अली ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, 'तब मैं ऋचा को इम्प्रेस करने की कोशिश कर रहा था. मुझे उनका अंदाज बहुत पसंद आया था. वो बाकी लड़कियों से बिल्कुल अलग थीं. मैंने उन जैसी लड़की आज तक नहीं देखी. मैं ऋचा से ढेर सारी बातें करना चाहता था. हालांकि, कुछ समय के बाद हम खूब बातें करने भी लगे थे.'

क्या अली के डांस से इम्प्रेस हुईं ऋचा?

अली आगे तो किस्सा भी बताया कि कैसे ऋचा उनके प्यार में पड़ गईं. एक्टर ने कहा, 'मुझे लगता है कि ऋचा 'फुकरे' के म्यूजिक लॉन्च में मुझसे प्रभावित हुई होंगी, जिस समय मैं बहुत बेवकूफी वाला डांस कर रहा था. इसके बाद ही हम एक दूसरे के करीब आने लगे थे. फिर साल 2022 में हमने शादी के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया.' 

नए प्रोजेक्ट का नहीं हुआ ऐलान

दूसरी ओर अली के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर को पिछली बार वेब सीरीज 'खूफिया' में देखा गया था. इस सीरीज में एक बार फिर एक्टर ने अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया. वहीं, इसके अलावा अली अपनी शादी की डॉक्युमेंट्री को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं. बता दें कि अली और ऋचा की शादी के वीडियो को डॉक्युमेंट्री के रूप में दर्शकों के बीच रिलीज किया जाएगा, लेकिन लेकर फैंस में काफी उत्सुकता बनी हुई हैं.

ये भी पढ़ें- अल्लू अर्जुन ने मारी इस विज्ञापन को मारी लात, जानिए क्यों ठुकरा दिया करोड़ों रुपये का ऑफर!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;