Samantha Ruth Prabhu: सामंथा रुथ प्रभु एक बार फिर लाइम लाइट में हैं. नागा चैतन्य के सगाई करते ही एक्ट्रेस को उनके एक फैन ने प्रपोज कर दिया है. फैन के प्रपोजल पर समांथा ने भी रिएक्ट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली:Samantha Ruth Prabhu: नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला ने हाल ही में सगाई की. कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इस बीच मौके पर चौंका मारते हुए नागा चैतन्य की एक्स वाइफ और एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु को भी प्रपोजल मि गया हैं. एक्ट्रेस को उनके फैन ने प्रपोज किया है.
फैन ने किया प्रपोज
दरअसल एक फैन ने सामंथा रुथ प्रभु को प्रपोज यूनिक अंदाज में प्रपोज किया है. जिसपर एक्ट्रेस का रिएक्शन किया, जो वायरल हो रहा है. मुकेश नाम के एक फैन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'आप जो शॉट नहीं लेते उनमें से 100 पर्सेंट चूक जाते हैं.' इस वीडियो में फैन को अपना बैग पैक करके जाते देख सकते हैं.
फैन ने सामंथा से की गुजारिश
फैन ने वीडियो में लिखा है- 'मैं सामंथा को ये बताने जा रहा हूं कि उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि मैं हमेशा उनके लिए हूं. मैं हमेशा अवेलेबल हूं. आप और मैं एक अच्छे कपल बन सकते हैं. अगर आप शादी के लिए तैयार हैं, तो मुझे बस दो साल दे दें, ताकि मैं फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट हो जाऊं.'
सामंथा ने किया रिएक्ट
इसके बाद फैन एक पेपर हार्ट दिखाकर कहा- 'इस दिल को वादे के तोहफे के तौर पर रख लें. प्लीज मुझसे शादी कर लें.' फैन का ये वीडियो सामंथा खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाईं. उन्होंने ने भी वीडियो देखा और रिएक्ट किया. एक्ट्रेस ने कमेंट में लिखा- 'बैकग्राउंड में जो जिम है, उसने मुझे लगभग राजी कर लिया है.' फैन के वीडियो पर सामंथा का ऐसा कमेंट देख यूजर्स शॉक में हैं.