Animal: 'फुकरे' के लाली को मिला था 'एनिमल' का ये किरदार, जानिए क्यों मनजोत सिंह ने कर दिया रिजेक्ट
Advertisement
trendingNow12031555

Animal: 'फुकरे' के लाली को मिला था 'एनिमल' का ये किरदार, जानिए क्यों मनजोत सिंह ने कर दिया रिजेक्ट

Animal: संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' को दर्शकों ने खूब पसंद किया. फिल्म की स्टार कास्ट भी काफी चर्चा में रही. वहीं, अब खुलासा हुआ है कि फिल्म के लिए 'फुकरे' फेम एक्टर लाली यानी मनजोत सिंह को भी ऑफर दिया गया था.

Animal: 'फुकरे' के लाली को मिला था 'एनिमल' का ये किरदार, जानिए क्यों मनजोत सिंह ने कर दिया रिजेक्ट

नई दिल्ली: संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म 'एनिमल' ने दुनियाभर में खूब प्यार बटोरा है. फिल्म को इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक माना जा रहा है. फिल्म में पहली बार रणबीर कपूर और बॉबी देओल का खूंखार अंदाज देखने को मिला है, जो दर्शकों को बेहद पसंद भी आया है. 'एनिमल' में इंडस्ट्री के कई जाने माने चेहरे बेहतरीन अदाकारी करते दिखे. वहीं, कम ही लोग जानते हैं कि संदीप ने इस फिल्म का ऑफर 'फुकरे' फेम एक्टर लाली यानी मनजोत सिंह को भी दिया था.

  1. मनजोत भी होते 'एनिमल' का हिस्सा
  2. इस कारण ठुकरा दिया था ऑफर

मनजोत को मिला था ये रोल

हाल ही में मनजोत ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि संदीप ने 'एनिमल' में उन्हें रणबीर कपूर के चचेरे भाई का किरदार निभाने का ऑफर दिया था. एक्टर का कहना है कि इस सिलसिले में वह डायरेक्टर संदीप से मिलने भी गए थे. मनजोत को इस भूमिका के बारे में जानकारी दी गई और बताया कि फिल्म में उनके किरदार का नाम भी मनजोत ही है. हालांकि, तब इस रोल को लेकर ज्यादा कुछ नहीं बताया गया था.

इसलिए छोड़ दी फिल्म

मनजोत का कहना है कि तब संदीप रेड्डी वांग ने यह स्वीकार किया था कि यह किरदार दर्शकों के लिए याद रखने वाला नहीं होगा. एक्टर ने कहा, 'संदीप के काम का बड़ा फैन हूं. मैंने तीन बार 'कबीर सिंह' देखी. मैंने उन्हीं से पूछा कि क्या मुझे 'एनिमल' करनी चाहिए? मैं सिर्फ संदीप सर के सम्मान के लिए ही इस फिल्म में काम करने को तैयार हो गया था. हालांकि, उन्होंने खुद ही कह दिया कि ये किरदार इतना याद रखने वाला नहीं होगा. इसलिए हम भविष्य में फिर किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम करेंगे.'

फिल्म में दिखे ये सितारे

गौरतलब है कि 'एनिमल' में रणबीर कपूर और बॉबी देओल के अलावा अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी जैसे कई बेहतरीन कलाकार नजर आ रहे हैं. फिल्म रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है. जल्द ही इसे एक महीने भी पूरा होने वाला है, लेकिन 'एनिमल' का क्रेज दर्शकों के सिर से उतरने का नाम ही नहीं ले रहा.

ये भी पढ़ें- दिशा पाटनी फिर हुईं कैमरे के सामने बेबाक, टू-पीस पहन फ्लॉन्ट किया सिजलिंग लुक

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;