IND vs AFG: सीरीज से पहले अफगान कोच ने रोहित-विराट को किया चैलेंज, राशिद को सराहा
Advertisement
trendingNow12054914

IND vs AFG: सीरीज से पहले अफगान कोच ने रोहित-विराट को किया चैलेंज, राशिद को सराहा

ट्रॉट ने कहा कि मेरा मानना है कि राशिद की गैर मौजूदगी में दूसरे खिलाड़ी उसकी तरह खेलकर शोहरत हासिल कर सकते हैं . उन्होंने कहा ,हमें राशिद की कमी खलेगी क्योंकि वह टीम के लिये पूरा पैकेज है .

IND vs AFG: सीरीज से पहले अफगान कोच ने रोहित-विराट को किया चैलेंज, राशिद को सराहा

नई दिल्लीः अफगानिस्तान के मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट का मानना है कि भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला में राशिद खान की गैर मौजूदगी में उनकी टीम के बाकी खिलाड़ियों के पास शानदार प्रदर्शन करके राशिद की तरह लोकप्रिय होने का मौका है . नवंबर में वनडे विश्व कप के बाद कमर की सर्जरी कराने वाले राशिद का नाम तो टीम में है लेकिन वह रिहैबिलिटेशन के कारण तीनों मैच नहीं खेल सकेंगे .

  1. जानिए क्या बोले अफगानिस्तान के कोच
  2. रोहित-विराट को लेकर कही ये बात

अफगानिस्तान के कोच ने क्या कहा
 ट्रॉट ने कहा कि मेरा मानना है कि राशिद की गैर मौजूदगी में दूसरे खिलाड़ी उसकी तरह खेलकर शोहरत हासिल कर सकते हैं . उन्होंने कहा ,हमें राशिद की कमी खलेगी क्योंकि वह टीम के लिये पूरा पैकेज है . लेकिन यह भी देखना रोचक होगा कि उनके नहीं रहने पर कौन आगे बढकर दबाव झेलता है क्योंकि विश्व कप में अब कुछ ही महीने रह गए हैं .

वर्ल्ड कप में किया था हैरान
अफगानिस्तान ने भारत में पिछले साल हुए वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था . रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाजों का सामना करने की चुनौती के बारे में इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट विशेषज्ञ ट्रॉट ने कहा कि उनके खिलाड़ी आईपीएल में इन सितारों का सामना कर चुके हैं . उन्होंने कहा ,‘‘ भारत की हर टीम मजबूत होती है . 

कहा- रोहित-विराट का..
रोहित और विराट विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं लेकिन हमारे पास कई खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में इनका सामना कर चुके हैं . बाकी खिलाड़ियों ने उन्हें टीवी पर देखा है तो उनके खिलाफ रणनीति बनाई होगी . अब उस रणनीति पर अमल करना है .’’ कोहली निजी कारणों से पहला मैच नहीं खेलेंगे . 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Trending news

;