IPL इतिहास में सबसे तेज बॉल डालने वाले 5 गेंदबाज, टॉप-5 में दो भारतीय
Advertisement
trendingNow12182526

IPL इतिहास में सबसे तेज बॉल डालने वाले 5 गेंदबाज, टॉप-5 में दो भारतीय

IPL 2024: इस आईपीएल में मयंक यादव ने 21 साल की उम्र में डेब्यू किया. लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने इस खिलाड़ी को मौका दिया और दाएं हाथ के मयंक ने अपने पहले ही आईपीएल मैच में तेज गेंदबाजी से कहर मचा दिया.

IPL इतिहास में सबसे तेज बॉल डालने वाले 5 गेंदबाज, टॉप-5 में दो भारतीय

नई दिल्ली: IPL 2024: अपने डेब्यू ही मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स के गेंदबाज मयंक यादव ने इतिहास रच दिया. आईपीएल 2024 के 11वें मैच में 21 साल के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव ने सनसनी मचा दी. लखनऊ सुपरजायंट्स की ओर से खेलने वाले मयंक यादव ने पंजाब किंग्स के खिलाफ करियर का पहला आईपीएल मैच खेला. मयंक इस आईपीएल सीजन सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं. मयंक ने अपने डेब्यू मैच में 155.8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की जो आईपीएल के मौजूदा सीजन में किसी गेंदबाज की सबसे तेज गेंद है.

डेब्यू मुकाबले में बने प्लेयर ऑफ द मैच

मयंक यादव ने लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में पंजाब के खिलाफ 4 ओवर डाले जिसमें 27 रन देकर 3 विकेट लिए. मयंक की इस खतरनाक गेंदबाजी की बदौलत लखनऊ ने पंजाब को हराया. मयंक डेब्यू मैच में पर प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं. मयंक ने पहले ओवर की पहली गेंद 147 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी और वहीं इसके बाद वह लगातार लगभग 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद करते रहे.

सबसे तेज गेंद शॉन टेट ने फेंकी है

बता दें कि आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड शॉन टेट के नाम है. शॉन टेट ने 157.71 किमी/घंटा की रफ्तार के साथ गेंद फेंकी है. वहीं, मयंक आईपीएल इतिहास के केवल दूसरे भारतीय गेंदबाज बने हैं जिन्होंने 155 + की रफ्तार के साथ गेंद फेंकना का कमाल किया है. उनसे पहले यह कारनामा उमरान मलिक ने किया था. 

आईपीएल में गेंदबाजों द्वारा फेंकी गई सबसे तेज गेंद
शॉन टैट- 157.71 किमी/घंटा
लॉकी फर्ग्यूसन- 157.3 किमी/घंटा
उमरान मलिक- 157 किमी/घंटा
एनरिक नॉर्टजे- 156.22 किमी/घंटा
मयंक यादव- 155.8 किमी/घंटा
उमरान मलिक- 155.7 किमी/घंटा
एनरिक नॉर्टजे- 155.1 किमी/घंटा
उमरान मलिक- 154.8 किमी/घंटा
एनरिक नॉर्टजे- 154.7 किमी/घंटा
डेल स्टेन- 154.4 किमी/घंटा
कगिसो रबाडा- 154.23 किमी/घंटा.

Trending news

;