डेढ़ साल से खून-खराबा, लाखों लोग मरे...क्या इजरायल-हमास के युद्ध पर अब लगेगा फुल स्टॉप?
Advertisement
trendingNow12664832

डेढ़ साल से खून-खराबा, लाखों लोग मरे...क्या इजरायल-हमास के युद्ध पर अब लगेगा फुल स्टॉप?

इजरायल और कतर के बीच गाजा संघर्ष विराम को लेकर वार्ता शुरू हो चुकी है. वहीं, इस वार्ता में शामिल लोगों ने गाजा पट्टी में मानवीय सहायता पहुंचाने के उपायों जैसे कई मुद्दों पर भी चर्चा की.

डेढ़ साल से खून-खराबा, लाखों लोग मरे...क्या इजरायल-हमास के युद्ध पर अब लगेगा फुल स्टॉप?

नई दिल्ली: गाजा संघर्ष विराम को लेकर इजरायल और कतर की बीच अगले चरण की वार्ता गुरुवार को शुरू हो गई है. इस बातचीत में अमेरिकी प्रतिनिधि को भी शामिल किया गया है. इस बात की जानकारी मिस्र की राज्य सूचना सेवा (ISI) ने दी है. दोनों देशों के बीच समझौते का पहला चरण शनिवार को समाप्त होने वाला है, लेकिन उससे पहले ही दोनों पक्षों के बीच वार्ता शुरू हो गई है, जिससे फिलहाल इस समझौते पर मंडरा रहा खतरा टलता नजर आ रहा है.

  1. इजरायल और कतर की बीच वार्ता शुरू
  2. गाजा युद्ध विराय पर की जा रही है चर्चा

वार्ता के दौरान हुई ये चर्चा

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ISI ने गुरुवार को एक बयान में बताया कि संबंधित पक्षों ने गाजा में जारी संघर्ष विराम समझौते के अगले चरणों पर गहन चर्चा शुरू कर दी है, साथ ही पहले बनी सहमति को लागू करने के तरीके पर भी चर्चा हुई है. इस वार्ता में शामिल लोगों ने गाजा पट्टी में मानवीय सहायता पहुंचाने के उपायों पर भी चर्चा की. इससे पहले इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी थी कि युद्ध विराम वार्ता को जारी रखने के लिए एक इजरायली प्रतिनिधिमंडल काहिरा भेजा गया है, लेकिन इस बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है.

42 दिनों का चरण

बता दें कि यह घोषणा बुधवार और गुरुवार की रात को उस समय हुई, जब युद्धविराम के पहले चरण के तहत इजरायली बंधकों और फिलिस्तीनी कैदियों की आखिरी बार अदला-बदली पूरी हो चुकी थी. तीन चरणों में किए जा रहे इस समझौते का 42 दिनों का पहला चरण शनिवार को पूरा होने वाला है.

बातचीत के समान आधार

जब सवाल किया गया कि क्या काहिरा जाने वाला प्रतिनिधिमंडल दूसरे चरण पर चर्चा करेगा? इस पर इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सा'आर ने जवाब में कहा, 'हमारा प्रतिनिधिमंडल काहिरा जाएगा और देखेगा कि क्या हमारे पास बातचीत के लिए समान आधार हैं.' गिदोन के मुताबिक, 'हम ज्यादा से ज्यादा बंधकों की रिहाई के बदले में इस फ्रेम वर्क का विस्तार करने के लिए तैयार हैं.'

अब भी हमास के कब्जे में 59 बंधक

इजरायली ऊर्जा मंत्री एली कोहेन के मुताबिक, हमास के कब्जे में अब भी 59 बंधक हैं, जिनमें से केवल 24 बंधकों के ही जीवित होने का अनुमान लगाया जा रहा है. कोहेन का कहन है कि इनकी रिहाई सुनिश्चित करना सर्वोच्च प्राथमिकता है. हमास ने कहा कि वह दूसरे चरण की वार्ता शुरू करने के लिए तैयार है और गाजा में शेष बंधकों को मुक्त कराने का एकमात्र तरीका युद्ध विराम ही है.

ये भी पढ़ें- अगर चीन करेगा ताइवान पर हमला तो क्या करेगा अमेरिका? जानें- क्या है ट्रंप का स्टैंड

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Trending news

;