गाजा में होने वाला है कुछ बड़ा, कतर जाएंगे मौसाद के निदेशक, खत्म हो पाएगा इजरायल-हमास का युद्ध?
Advertisement
trendingNow12598206

गाजा में होने वाला है कुछ बड़ा, कतर जाएंगे मौसाद के निदेशक, खत्म हो पाएगा इजरायल-हमास का युद्ध?

Israel Hamas War:  इजरायल गाजा को महाविनाश से बचने के लिए एक आखिरी मौका देना चाहती है. इसको लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्धविराम को लेकर गाजा में हो रही बातचीत में थोड़ी प्रगति का संकेत दिया है.

गाजा में होने वाला है कुछ बड़ा, कतर जाएंगे मौसाद के निदेशक, खत्म हो पाएगा इजरायल-हमास का युद्ध?

नई दिल्ली: Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच साल 2023 से युद्ध जारी है. जंग को लेकर दोनों ओर से अभी तक शांति की कोई उम्मीद नहीं देखी जा रही है. इजरायल लगातार गाजा के अलग-अलग ठिकानों पर बमबारी कर रहा है. वहीं हमास भी चीफ कमांडरों के मारे जाने के बावजूद अभी तक हार मानने के लिए तैयार नहीं है. माना जा रहा रहा है कि गाजा में अब कुछ बड़ा हो सकता है. 

  1. बातचीत को तैयार मौसाद चीफ 
  2. कतर जाएंगे मोसाद के निदेशक 

गाजा के लिए आखिरी मौका 
इजरायल गाजा को महाविनाश से बचने के लिए एक आखिरी मौका देना चाहती है. इसको लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्धविराम को लेकर गाजा में हो रही बातचीत में थोड़ी प्रगति का संकेत दिया है. वहीं उन्होंने अगले चरण की बातचीत के लिए अपनी खूफिया एजेंसी 'मौसाद' के निदेशक को बातचीत के लिए भेजा है. 

कतर जाएंगे मोसाद चीफ 
इजरायल-हमास के युद्ध में शांति लाने या इसे रोकने के लिए नेतन्याहू का यह सबसे बड़ा कदम माना जा रहा है. प्राइम मिनिस्टर ऑफिस की तरफ से शनिवार 11 जनवरी 2025 को इस फैसले की जानकारी दी गई. बताया जा रहा है कि बातचीत के लिए मोसाद के निदेशक कतर की राजधानी दोहा जाने वाले हैं. 

शांत होगा इजरायल-हमास युद्ध? 
हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि मोसाद के निदेशक डेविड बार्निया कब दोहा जाने वाले हैं. बातचीत में डेविड बार्निया की उपस्थिति का यह मतलब होगा कि वार्ता में उच्च स्तरीय इजरायली अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं, जिनकी किसी भी समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए आवश्यकता होती है. बता दें कि इजरायल-हमास के युद्धविराम को लेकर कई बार बातचीत हुई है, लेकिन अबतक बात नहीं बन पाई है.    

ये भी पढ़ें- ये हैं 2025 में दुनिया के सबसे खतरनाक देश, यहां देखें पूरी लिस्ट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Trending news

;