'भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर नहीं करवाता तो हो जाता परमाणु युद्ध', ट्रंप के दावे ने फिर किया हैरान
Advertisement
trendingNow12755050

'भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर नहीं करवाता तो हो जाता परमाणु युद्ध', ट्रंप के दावे ने फिर किया हैरान

भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम लग चुका है. दोनों ने आपसी बातचीत और सहमति से इन युद्ध को रोकने का फैसला लिया. इसी बीच अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा दावा कर हैरान कर दिया है.

'भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर नहीं करवाता तो हो जाता परमाणु युद्ध', ट्रंप के दावे ने फिर किया हैरान

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो चुका है. हालांकि, इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे लेकर एक बार फिर से बड़ा दावा कर दिया है. ट्रंप ने सोमवार को कहा कि उन्होंने पिछले सप्ताह भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को समाप्त करने और मनाने के लिए अमेरिका के साथ व्यापार का जिक्र किया. दोनों देशों के बीच चल रहा ये तनाव और गंभीर हो सकता था.

  1. ट्रंप ने किया सीजफायर का दावा
  2. व्यापार रोकने की दी थी धमकी 

ट्रंप का भारत-पाकिस्तान के सीजफायर पर दावा
ट्रंप ने स्थिति की गंभीरता को समझने और लड़ाई को समाप्त करने के लिए समझदारी और धैर्य के लिए भारत-पाकिस्तान के नेतृत्व की सराहना की. पश्चिम एशिया में सऊदी अरब, यूएई और कतर के लिए रवाना होने से पहले व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, 'हम आपके साथ बहुत सारा व्यापार करने जा रहे हैं, चलो इसे रोकते हैं. अगर आप इसे रोकते हैं, तो हम व्यापार किया जा सकता है. अगर आप इसे नहीं रोकते हैं, तो हम आपके साथ कोई व्यापार नहीं करेंगे.'

व्यापार रोकने की दी धमकी-ट्रंप
भारत और पाकिस्तान के साथ व्यापार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'हम पाकिस्तान के साथ बहुत सारा व्यापार करने जा रहे हैं, हम भारत के साथ बहुत सारा व्यापार करने जा रहे हैं. हम अभी भारत के साथ बातचीत कर रहे हैं, हम जल्द ही पाकिस्तान के साथ भी बातचीत करने वाले हैं.' ट्रंप ने आगे परमाणु युद्ध की संभावना व्यक्त करते हुए कहा, 'हमने एक परमाणु संघर्ष को रोका है. मुझे लगता है कि यह एक बुरा परमाणु युद्ध हो सकता था, जिसमें लाखों लोग मारे जा सकते थे. इसी कारण मुझे इस पर बहुत गर्व है.'

मेरे प्रशासन ने की सीजफायर में मदद- ट्रंप
इससे पहले ब्रीफिंग में उन्होंने कहा, 'मेरे प्रशासन ने भारत और पाकिस्तान के बीच पूर्ण और तत्काल युद्ध विराम कराने में मदद की, मुझे लगता है कि यह स्थायी युद्धविराम था, जिससे दो राष्ट्रों के बीच एक खतरनाक संघर्ष समाप्त हुआ, जिनके पास बहुत सारे परमाणु हथियार थे और वे एक-दूसरे पर बहुत अधिक आक्रमण कर रहे थे और ऐसा लग रहा था कि यह रुकने वाला नहीं था. मुझे आपको यह बताते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि भारत और पाकिस्तान का नेतृत्व अडिग और शक्तिशाली था, लेकिन स्थिति की गंभीरता को पूरी तरह से जानने और समझने की शक्ति, बुद्धि और धैर्य भी था.'

भारत कर चुका है खारिज
ट्रंप ने शनिवार को भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर बड़ी घोषणा की थी. उन्होंने दावा किया था कि भारत-पाकिस्तान तीन दिनों से जारी संघर्ष पर तत्काल पूर्ण युद्धविराम के लिए सहमत हो गए हैं. यह सहमति अमेरिका की मध्यस्थता से पूरी हुई. हालांकि, भारत ने स्पष्ट किया है कि यह युद्धविराम सिर्फ भारत और पाकिस्तान की आपसी बातचीत और सहमति के कारण हुआ है. ट्रंप की मध्यस्ता को भारत की ओर से पहले ही खारिज किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें- PM Modi LIVE: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार बोले पीएम मोदी, कहा- पाकिस्तान से केवल PoK पर बात होगी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Trending news

;