Trump and Zelensky: अमेरिकी राष्ट्रपति और यूक्रेन के राष्ट्रपति की ओवल ऑफिस में हुई बहस के बाद स्थितियां सामान्य होती हुई नजर आ रही हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने डोनाल्ड ट्रंप को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने खुद को शांति स्थापति करने का इच्छुक बताया.
Trending Photos
नई दिल्ली: Trump and Zelensky: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच हुई तीखी बहस ने पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोरी. इसके बाद पूरा यूरोप जेलेंस्की के पक्ष में लामबंद हो गया था. लेकिन जेलेंस्की ने मौके की नजाकत समझते हुए अपना तीखापन दूर किया. जेलेंस्की ने अमेरिका द्वारा दी गई तमाम मदद के लिए शुक्रिया कहा. इसके अलावा, अमेरिका से रूस-यूक्रेन युद्ध में मध्यस्थता करने की मांग की.
ट्रंप भी हो गए हैं शांत
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने तो अपने तेवर नरम कर लिए, लेकिन ट्रंप के गुस्से का क्या? डोनाल्ड ट्रंप अपनी गर्म मिजाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस बार वे बेहद ही शांत नजर आ रहे हैं. इसकी बानगी अमेरिकी संसद में देखने को मिली, जहां पर ट्रंप ने जेलेंस्की के द्वारा भेजा गया पत्र सबके सामने पढ़ा. ट्रंप ने अमेरिकी संसद में सांसदों से कहा कि वह यूक्रेन-रूस युद्ध को समाप्त करने के लिए खूब प्रयास कर रहे हैं.
जेलेंस्की ने पत्र में क्या-क्या लिखा?
ट्रंप ने इस दौरान संसद में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की पत्र पढ़ा. ट्रंप ने कहा कि क्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से एक महत्वपूर्ण पत्र मिला है. पत्र में जेलेंस्की ने लिखा- यूक्रेन स्थायी शांति लाने के लिए बातचीत की मेज पर आने के लिए तैयार है. यूक्रेन के लोगों से अधिक कोई भी शांति नहीं चाहता है. मेरी टीम और मैं स्थायी शांति के लिए राष्ट्रपति ट्रंप की मजबूत लीडरशिप में काम करने के लिए तैयार हैं. हम इस बात की सराहना करते हैं कि अमेरिका ने यूक्रेनी खनिजों और सुरक्षा पर समझौते के संबंध में हमारी संप्रभुता और स्वतंत्रता को बनाए रखने में कितनी सहायता की है. यूक्रेन किसी भी वक्त इस डील पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार है.
जेलेंस्की के पत्र को पढ़कर खुश हुए ट्रंप
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की के भेजे हुए पत्र पर कहा- मैं सराहना करता हूं कि उन्होंने (यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की) यह पत्र भेजा. उन्होंने आगे कहा, 'मैं यूक्रेन में भीषण जंग को समाप्त करने के लिए अथक प्रयास कर रहा हूं. इस क्रूर संघर्ष में लाखों यूक्रेनी और रूसी बिना वजह मारे गए या घायल हुए. हमने रूस के साथ गंभीर चर्चा की है. हमें इस बात के अच्छे संकेत मिले हैं कि वे शांति के लिए तैयार हैं. क्या यह सुंदर नहीं होगा?
यूरोप से अब भी खफा हैं ट्रंप
ट्रंप ने अमेरिका द्वारा यूक्रेन को दी गई मदद पर कहा कि अमेरिका ने यूक्रेन की रक्षा के लिए सैकड़ों अरब डॉलर की मदद की. यूरोप ने यूक्रेन की रक्षा पर जितना खर्च किया है, उससे ज्यादा पैसा तो रूसी के तेल और गैस खरीदने में खर्च किया. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बाइडेन ने इस संघर्ष में यूरोप की ओर से दिए गए पैसों से अधिक बजट खर्च किया.
(इनपुट: आईएएनएस)
ये भी पढ़ें-Astra Mk-3: भारत का सुपर वेपन है 'गांडीव', इस देसी मिसाइल से क्यों कंपकंपा जाते हैं चीन-पाक?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.