Most Dangerous Drones: पाकिस्तान ने 9-10 मई की रात भारत पर ड्रोन हमले किए, जिन्हें भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया. हमले में तुर्की के 'असिसगार्ड सोंगर ड्रोन' का मलबा मिला, जिसे अंकारा की कंपनी असिसगार्ड ने बनाया. दुनिया में कुछ ड्रोन तो इससे भी खतरनाक हैं, चलिए उनके बारे में जान लेते हैं.
Trending Photos
Most Dangerous Drones in World: पाकिस्तान ने भारत पर 9-10 मई की दरम्यानी रात को एक के बाद एक हमले किए, जो भारतीय सेना ने पूरी तरह विफल कर दिए. इसी बीच तुर्की के एक ड्रोन की खूब चर्चा हो रही है. इस ड्रोन का नाम 'असिसगार्ड सोंगर ड्रोन' है. तुर्की की आर्मी 2020 से इसका उपयोग कर रही है. असिसगार्ड सोंगर तुर्की का पहला ड्रोन सिस्टम है. फिर तुर्की ने इसे दूसरे इसे दूसरे देशों को भी बेचा था. हालांकि, दुनिया में इससे खतरनाक ड्रोन भी हैं.
असिसगार्ड सोंगर ड्रोन
कर्नल सोफिया कुरैशी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, 'पाक की ओर से भेजे गए ड्रोन के मलबे की जांच हो रही है. शुरुआती तौर पर से पता चला है कि ये तुर्की के असिसगार्ड सोंगर ड्रोन हैं.' यह ड्रोन इसलिए बनाया गया है, ताकि जमीन पर मौजूद सैनिकों को ताकत और जानकारी का पता लग सके.इसे अंकारा की एक कंपनी असिसगार्ड ने बनाया, इसी कारण इसके नाम में भी 'असिसगार्ड' है.
दुनिया के 3 सबसे खतरनाक ड्रोन
अमेरिका का MQ-9 रीपर
अमेरिका का MQ-9 रीपर ड्रोन दिखने में साधारण लगता है, लेकिन यह बेहद ताकतवर है. इसे इंसान कंट्रोल करते हैं. भारत में इसे 'शिकारी-कातिल' ड्रोन के नाम से भी जाना जाता है. यह 8 हेलफायर मिसाइल और 500 पाउंड तक के बम ले जाने में सक्षम है. सकता है. एक बार में टैंक और दुश्मन के ठिकाने नष्ट कर देता है, इसलिए दुनिया का सबसे खतरनाक ड्रोन कहलाता है.
ईरान का मोहाजिर-6
ईरान का मोहाजिर-6 ड्रोन जासूसी और हमले दोनों में माहिर है. यह दुश्मन पर नजर रखता है और साथ में कैम और अलमास मिसाइलों से हमला कर सकता है. ये ना सिर्फ लंबी दूरी तक उड़ सकता है, बल्कि सटीक निशाने भी लगा सकता है.
रूस का जाला लांसैट
रूस के इस ड्रोन का इस्तेमाल युद्ध में यूक्रेन के खिलाफ खूब किया गया है. ये भी लोइटरिंग म्यूनिशन ड्रोन कहलता है. एक तरह से ये उड़ता-फिरता बम है, जिसका वजन करीब 12 किलोग्राम है. ये ड्रोन 3 किलो के विस्फोटक से लैस होता है. GPS और कैमरा की मदद से से टारगेट आइडेंटटिफाई करता है और सीधे हमला करता है.