पतंजलि चिकित्सालय की देखभाल और मरीजों के ठीक होने का तरीका बाकी अस्पतालों से क्यों अलग और खास है?
Advertisement
trendingNow12783714

पतंजलि चिकित्सालय की देखभाल और मरीजों के ठीक होने का तरीका बाकी अस्पतालों से क्यों अलग और खास है?

आजकल की तेज और भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल में लोग अक्सर टेंशन, थकान और तरह-तरह की बीमारियों से घिरे हुए नजर आते हैं. ऐसे में अगर कोई ऐसी जगह हो जहां बिना मेडिसिन के, सिर्फ नेचुरल तरीकों और योग से ट्रीटमेंट किया जाए, तो वो किसी वरदान से कम नहीं होती.

पतंजलि चिकित्सालय की देखभाल और मरीजों के ठीक होने का तरीका बाकी अस्पतालों से क्यों अलग और खास है?

आजकल की तेज और भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल में लोग अक्सर टेंशन, थकान और तरह-तरह की बीमारियों से घिरे हुए नजर आते हैं. ऐसे में अगर कोई ऐसी जगह हो जहां बिना मेडिसिन के, सिर्फ नेचुरल तरीकों और योग से ट्रीटमेंट किया जाए, तो वो किसी वरदान से कम नहीं होती. पतंजलि चिकित्सालय ऐसी ही एक खास जगह है, जहां शरीर, मन और आत्मा तीनों के संतुलन पर ध्यान दिया जाता है. यहां इलाज सिर्फ बीमारी का नहीं, बल्कि आपकी पूरी लाइफस्टाइल का होता है. जिससे इंसान अंदर से पूरी तरह हेल्दी और खुश महसूस करता है.

चिकित्सालय में तन-मन की पूरी देखभाल
पतंजलि चिकित्सालय, जो पतंजलि वेलनेस का पार्ट है, एक ऐसा हॉस्पिटल है जहां इलाज सिर्फ मेडिसिन से नहीं, बल्कि नेचुरल और पुराने पारंपरिक तरीकों से किया जाता है। यहां योग, आयुर्वेद, ध्यान, पंचकर्म और नेचुरल मेडिसिन का इस्तेमाल करके इलाज किया जाता है. ये हॉस्पिटल पुराने और नए इलाज के तरीकों को मिलाकर काम करता है. यहां किसी बीमारी का इलाज सिर्फ उसके लक्षणों को दबाकर नहीं किया जाता, बल्कि शरीर, मन और आत्मा का बैलेंस बनाकर उसे जड़ से ठीक करने की कोशिश होती है. यानी यहां मरीज को सिर्फ ठीक नहीं किया जाता, बल्कि उसे पूरी तरह से सेहतमंद बनाने पर ध्यान दिया जाता है.

योग और प्राणायाम फिटनेस का सीक्रेट
पतंजलि चिकित्सालय की सबसे खास बात यहां सिखाया जाने वाला योग और प्राणायाम है. इसका तरीका खुद योग गुरु स्वामी रामदेव जी से मोटिवेट है. उनके बताए योग से शरीर हेल्दी, ताकतवर और फिट बना रहता है. प्राणायाम में सांस लेने-छोड़ने के स्पेशल प्रैक्टिस करने को दी जाती हैं, जिससे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और ऑक्सीजन अच्छे से मिलती है. इससे हमारी रोगों से लड़ने की ताकत बढ़ती है और कई बीमारियों से बचाव होता है.

नेचुरल थेरेपी और पंचकर्म के फायदे
यहां मरीजों का इलाज नेचुरल तरीकों से किया जाता है, जैसे मिट्टी लगाकर, पानी से, धूप में बैठकर (जिसे सूर्य स्नान कहते हैं), और खास तरह के खाने से. ये सब तरीके शरीर को अंदर से साफ करने और ताकत देने में मदद करते हैं. यहां एक खास आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट भी होता है जिसे पंचकर्म कहते हैं. ये इलाज शरीर की गहराई में जमा गंदगी और जहरीले पदार्थों को बाहर निकालता है, साथ ही स्पेशली उनके के लिए फायदेमंद होता है जो लंबे समय से दवाइयां खा रहे हैं. सभी इलाज एक्सपीरियंस डॉक्टरों और अच्छे से ट्रेंड थैरेपिस्ट की देखरेख में किए जाते हैं ताकि मरीज को पूरा फायदा मिल सके.

सेहत भरे माहौल में पूरी देखभाल
इसके अलावा पतजंलि चिकित्सालय की एक और बेस्ट बात है कि यहां के आसपास का माहौल बेहद साफ-सुथरा, शांत, और काफी हरा- भरा है. ताकि मरीज इलाज के साथ-साथ मन को शांत करने और अदंर से अच्छा महसूस करें. क्योंकि इस हॉस्पिटल में आने वाले मरीज सिर्फ बीमारियों से नहीं ठीक होते हैं. बल्कि उन्हें लाइफ को नए नजरिए से जीने की मोटिवेशन मिलती हैं. पतंजलि वेलनेस का सपना सिर्फ शरीर को हेल्दी बनाना नहीं हैं. इसके साथ ही लोगों की लाइफस्टाइल की बेहतर करना भी हैं. जिससे कोई भी बीमारी फिर से पैदा न हो सकें. यहीं वजह है कि पतंजलि चिकित्सालय आज के दौर में अलग और भरोसेमंद इलाज का प्रतीक बन गया है. जो लोगों को पूरी तरह से सेहतमंद और खुशहाल जीवन देने का काम कर रहा हैं.

Trending news

;