Sonam Raghuwanshi: सोनम रघुवंशी की करतूतों ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं. सोनम की करतूत से लोगों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई है. हत्याकांड को लेकर मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा ने जी न्यूज से बातचीत की और ये बात कही है.
Trending Photos
Raja Raghuvanshi: अभी मुस्कान का नीले ड्रम का कांड लोग भुला नहीं पाए थे कि सोनम की करतूतों ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं. सोनम ने न केवल राजा रघुवंशी का कत्ल करवाया बल्कि उसने कत्ल किया रिश्तों का, शादी के पवित्र बंधन का, भरोसे का और विश्वास का, सोनम की करतूत से लोगों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई है. शादी के बाद मेघालय घूमने गई राजा रघुवंशी और सोनम के गायब होने से पूरे देश में हाहाकार मचा था. राजा का शव मिला तो तरह- तरह की बातें सामने आई और बढ़ती हुई सख्ती सोनम तक पहुंची उसके बाद जो बात निकलकर सामने आई उससे लोग दंग हो गए हैं. सोनम की इस करतूत को लेकर मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा ने जी न्यूज को बताया कि कड़ियां जोड़ने में हमें समय लगा और सुपारी किलर से इसका सुराग मिला. इसके अलावा उन्होंने क्या कुछ कहा जानते हैं.
हत्या को लेकर क्या बोले सीएम संगमा
जी न्यूज से बात करते हुए सीएम संगमा ने कहा कि अलग- अलग एविडेंस मिले जिसके बाद उन्हें जोड़ा गया और फिर जाकर कहानी सामने आई. इसका हिंट सुपारी किलर से मिलना शुरू हुआ. हालांकि अभी तक जिनका इंवॉल्वमेंट था उसमें 4 लोग मेन थे और अभी जांच की जा रही है और इसमें जो एविडेंस सामने आएंगे उसी के आधार पर सच्चाई सामने आएगी कि और कौन- कौन इसमें शामिल हैं. इसके अलावा कहा कि इस सिलसिले में उनकी बात गृहमंत्री अमित शाह से भी हुई थी, मेघालय का इतिहास ऐसा नहीं रहा है, मेघालय पर्यटकों को अपना परिवार मानता है.
@ShobhnaYadava pic.twitter.com/7d061WB7iR
— Zee News (@ZeeNews) June 9, 2025
पुलिस की तारीफ
इससे पहले कॉनराड संगमा ने एक्स पर लिखा कि राजा हत्याकांड में 7 दिनों के भीतर मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मध्य प्रदेश के रहने वाले 3 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है, महिला ने आत्मसमर्पण कर दिया है और 1 अन्य हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान अभी भी जारी है. बहुत बढ़िया.
क्या बोले मेघालय डीजीपी
मामले को लेकर मेघालय पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया है कि सोनम ने ही अपने पति की हत्या के लिए भाड़े के बदमाशों को सुपारी दी थी. यह खुलासा तब हुआ, जब नेशनल कमीशन फॉर वीमेन (NCW) ने 8 जून 2025 को मेघालय की DGP इदाशिशा नोंगरंग को तीन दिन में विस्तृत रिपोर्ट देने का आदेश दिया था. NCW ने मानव तस्करी और बांग्लादेश कनेक्शन की आशंकाओं को गंभीरता से लिया था.