'मुझे उनकी...' अभिषेक बच्चन संग डेटिंग की अफवाहों पर भड़कीं निमरत कौर, बोलीं- परिवार के लिए दुख होता है
Advertisement
trendingNow12862730

'मुझे उनकी...' अभिषेक बच्चन संग डेटिंग की अफवाहों पर भड़कीं निमरत कौर, बोलीं- परिवार के लिए दुख होता है

Abhishek Bachchan और ऐश्वर्या राय के बीच अनबन की खबरें लगातार आ रही हैं. इन अफवाहों के बीच एक और अफवाह है कि निमरत और अभिषेक एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब इन अफवाहों पर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है.

निमरत कौर, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय
निमरत कौर, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय

Nimrat Kaur Abhishek Affair Rumors: बच्चन खानदान की बहू ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहें लगातार आ रही हैं. इन अफवाहों पर ब्रेक तो कुछ वक्त के लिए लगता है लेकिन थमने का नाम नहीं ले रही. हाल ही में निमरत कौर ने निजी लाइफ को लेकर चल रही अफवाहों को लेकर खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने बातों ही बातों में ऐसी बात कह दी कि लोग उसे अभिषेक बच्चन और उनके अफेयर की खबरों से जोड़कर देख रहे हैं.

अफवाहों पर भड़कीं निमरत कौर

एक चैनल के निजी कार्यक्रम में लंच बॉक्स एक्ट्रेस पहुंचीं. इस दौरान उनसे सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों को लेकर पूछा गया. जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा- 'सोशल मीडिया अपने आप में ऐसा अमोबिया है वो कभी भी उगता है और किसी भी रीजन से. भले ही कारण है या नहीं है. मेरा फोकस लाइफ में क्या होना चाहिए वो बहुत क्लियर है.' 

इसके लिए नहीं आई थी मुंबई

'मुंबई शहर में मैं सोशल मीडिया के लिए नहीं आई थी. उस वक्त तो था भी नहीं. स्मार्ट फोन्स भी नहीं थे. मेरे लाइफ का गोल है कि मैं अपने काम की जमापूंजी बढ़ाऊं...ना कि फालतू की चीजें...जिन लोगों के पास बहुत समय है मुझे तो तरस ही आता है कि अपनी लाइफ और अपने वक्त के साथ कुछ बेटर ही कर लें. मुझे उनके लिए बुरा लगता है. मुझे उनकी अपब्रिगिंग और परिवार के लिए दुख होता है.' 

 

90s का वो पॉपुलर सितारा, 12 साल की उम्र में जीता नेशनल अवॉर्ड, 2 फिल्मों के बाद फूटी ऐसी किस्मत, 31 साल से चला रहा ऑटो रिक्शा

टाइम नहीं है मेरे पास

अगर कोई राह चलता आदमी आपको कुछ बोलेगा तो क्या बुरा लगेगा आपको? उसको तकलीफ हो रही है मदद की जरूरत है. जिंदगी में बहुत कुछ करना है. बहुत लंबा सफर है. ये सबके लिए फालतू टाइम नहीं है मेरे पास. निमरत के इस पूरे बयान को अभिषेक बच्चन संग आ रही  अफेयर की खबरों से जोड़कर देखा जा रहा है.इन दोनों ने एक साथ दसवीं फिल्म में काम किया था. तब से दोनों का नाम जुड़ने लगा और लगातार इन अफवाहों को जोर मिलता रहा. साथ ही ऐसी भी खबरें काफी वक्त से आ रही हैं कि अभिषेक और ऐश्वर्या राय के बीच अनबन की खबरें और तलाक की खबरों ने जोर पकड़ा हुआ है.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
शिप्रा सक्सेना

Zee News में डेप्युटी चीफ सब एडिटर के तौर पर कार्यरत. डिजिटल मीडिया में 12 साल का अनुभव. इंटरव्यू, एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन और फिल्म रिव्यू में विशेषज्ञता है. लखनऊ यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेश...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;