क्यों लापता होना चाहते थे अभिषेक बच्चन? 19 घंटे बाद किया खुलासा, बोले- 'चर्चाओं पर अब फुल स्टॉप...', फैंस हुए सरप्राइज
Advertisement
trendingNow12807841

क्यों लापता होना चाहते थे अभिषेक बच्चन? 19 घंटे बाद किया खुलासा, बोले- 'चर्चाओं पर अब फुल स्टॉप...', फैंस हुए सरप्राइज

Abhishek Bachchan Announced New Movies: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने हाल ही में बुधवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, जिसे देखने के बाद उनके फैंस को झटका लगा था. अभिषेक बच्चन ने पोस्ट में लिखा था कि वह लापता होना चाहते हैं.  

अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन

Abhishek Bachchan: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर अभिषेक बच्चन की फिल्म 'हाउसफुल 5' कुछ दिन पहले थिएटर में आई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अभी तक जमकर धमाल मचा रही है. दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आ रही है. हाउसफुल 5 की सफलता के बाद अभिषेक बच्चन ने बुधवार को एक क्रिप्टिक पोस्ट सामने आया था. जिसे देखने के बाद फैंस को झटका लगा था. फैंस को इसलिए झटका लगा था, क्योंकि अभिषेक बच्चन ने पोस्ट में लिखा था कि वह लापता होना चाहते हैं.  

‘मैं एक बार लापता होना चाहता हूं...'  
पोस्ट में एक्टर ने लिखा था कि ‘मैं एक बार लापता होना चाहता हूं, भीड़ में खुद को फिर से पाना चाहता हूं. जो कुछ भी था, सब दे दिया अपनों के लिए, अब जरा सा वक्त, बस अपने लिए चाहता हूं.’ इस पोस्ट को देखने के बाद हर कोई अलग-अलग कयास लगा रहा था और कमेंट कर रहा था. धीरे-धीरे इस पोस्ट को लेकर अटकलें काफी तेज हो गई थीं. हालांकि अब एक्टर अभिषेक बच्चन ने खुद इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया है. एक्टर ने खुलासा कर दिया कि उन्होंने ऐसा पोस्ट क्यों किया था.  

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

'चर्चाओं पर अब फुल स्टॉप!...'  
अभिषेक बच्चन ने बताया कि ये पोस्ट उनकी अपकमिंग फिल्म को लेकर था और प्रमोशन का हिस्सा था. अभिषेक बच्चन ने गुरुवार को एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि 'चर्चाओं पर अब फुल स्टॉप! कभी-कभी, खो जाना कोई चक्कर नहीं होता, बल्कि यहीं से असली कहानी शुरू होती है. सपनों, उतार-चढ़ाव और उन लोगों से भरा हुआ है जो इसे सार्थक बनाते हैं.' आगे लिखा कि उनकी अपकमिंग फिल्म 'कालीधर लापता' 4 जुलाई को सिर्फ ZEE5 पर दस्तक देगी. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

अपकमिंग फिल्म 'कालीधर लापता'  
बता दें कि अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म 'कालीधर लापता' एक फेमस तमिल फिल्म 'कैडी (करुप्पु दुरई)' का हिंदी रीमेक है. इस फिल्म की कहानी आपको काफी पसंद आएगी. कालीधर लापता फिल्म को मधुमिता सुंदररमन ने डायरेक्ट किया है और उन्होंने ही तमिल वर्जन को डायरेक्ट किया था. फिल्म कालीधर लापता की कहानी एक कालीधर नामक इंसान के इर्द-गिर्द घूमती रहती है, जो एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति है. इस फिल्म की शूटिंग भोपाल और इसके आसपास के इलाकों में की गई है.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;