वाइट शर्ट, ब्लैक पैंट...;इस अंदाज में राज्यसभा पहुंचे कमल हासन, भाषा विवाद के बीच ऐसे ली शपथ
Advertisement
trendingNow12854531

वाइट शर्ट, ब्लैक पैंट...;इस अंदाज में राज्यसभा पहुंचे कमल हासन, भाषा विवाद के बीच ऐसे ली शपथ

MNM Chief Kamal Haasan: 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव को कई मायनों में दिलचस्प माना जा रहा है. इसी बीच अभिनेता और राजनेता कमल हासन अब राज्यसभा के सदस्य बन गए हैं.

 

वाइट शर्ट, ब्लैक पैंट...;इस अंदाज में राज्यसभा पहुंचे कमल हासन, भाषा विवाद के बीच ऐसे ली शपथ

MNM Chief Kamal Haasan: तमिल और बॉलीवुड फिल्मों के अभिनेता और राजनेता कमल हासन अब राज्यसभा के सदस्य बन गए हैं. उन्होंने शुक्रवार को सदन में सदस्य के रूप में शपथ ली. मक्कल निधि मय्यम (MNM) के प्रमुख हासन ने तमिल भाषा में शपथ ली है. वे सफेद रंग की कमीज और काले रंग की पैंट पहनकर संसद भवन पहुंचे थे. शपथ लेने के बाद हासन ने संसद परिसर में पत्रकारों से कहा कि वह बहुत गर्व और सम्मानित महसूस कर रहे हैं.

हासन DMK के समर्थन से पहुंचे हैं राज्यसभा

बता दें कि 69 वर्षीय कमल हासन ने 2017 में भ्रष्टाचार से लड़ने, ग्रामीण विकास और पर्यावरणीय स्थिरता पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपनी पार्टी की स्थापना की थी. कमल हासन की मक्कल निधि मय्यम पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनावों में लगभग 4 प्रतिशत वोट हासिल किए और 2021 में तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में भी उतरी. कमल हासन कोयंबटूर दक्षिण सीट पर बीजेपी की वनाथी श्रीनिवासन से मामूली अंतर से हारे.

लेकिन तमिलनाडु की सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) और हासन की MNM के बीच लोकसभा चुनाव 2024 के समय हुए समझौते के तहत हासन को डीएमके कोटे से राज्यसभा में 1 सीट दी गई है. डीएमके ने 3 सीटों में एक के लिए हासन का नाम 28 मई को घोषित किया था. तमिलनाडु से राज्यसभा की 6 सीटें खाली थीं, जिसके लिए 19 जून को चुनाव हुए थे. बता दें कि एमएनके ने 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था.

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;